पटनासिटी में दो मौत से सहमा इलाका, चाचा भतीजा की मौत का आखिर क्या है रहस्य
पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के पटनासिटी से है। जहां दो लोगो की रहस्यमय मौत से पूरा इलाका सहम गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला की है।
जहां रिश्ते में चाचा-भतीजा की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कम्प की स्थिति है। इनदोनो की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
दोनो चाचा भतीजा बाढ़ पटना के रहनेवाले है औऱ पूर्वी नंदगोला में ये दोनों किराए के मकान में रहते थे।
वही मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने कहा कि बीती रात दोनो भोजन करके सोए थे और आज उनदोनो की मौत की खबर आई है। आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई जहरीला पदार्थ या जीव जंतु के काटने से उनकी मौत हुई हो।फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
खबर लिखे जाने तक दोनो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की उनकी मौत किन बजहो से हुई है।
वही मृतक का भाई नवीन ने कहा कि हमे मृतक भाई के बेटे से यह खबर पता चला जिसके बाद हमलोग भी पहुँचे है।
नवीन ने कहा कि अचानक हुई मौत आश्चर्य का विषय है।फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है।
Dec 09 2024, 11:37