मां शाकुमभरी देवी सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन आर्य समाज जीटी रोड पर क्रिया गया जिसकी संचालन राजकुमार निकास , संचालन धर्मेंद्र तोमर ने किया जिसमें गरीब परिवार अपने लड़कीयों की शादी करने में असमर्थ हैं इसी कड़ी में सभी परिवार को लड़की व लड़के के फार्म भरे गये है ओर आने वाली फुलारादोज के दिन 21 कन्याओं की शादी संस्था द्वारा किया जाएगी।
नियम ओर शर्त भी बताया वर व वधू का परिचय सम्मेलन कराया जिसमें राजकुमार, उपाध्यक्ष हरिओम टंडन, विपुल गोयल, नीरज कुमार, सचिन पवार, अमित अग्रवाल, महामंत्री धर्मेंद्र तोमर गौरव शर्मा बंटी मंत्री भारतेश शर्मा अंकित तायल मुकेश अग्रवाल सुनील कुमार राजेश वर्मा महेश सैनी वरुण शर्मा संगठन मंत्री शंभू सागर देवेंद्र अग्रवाल अमित गुप्ता संजय बागड़ी राजकुमार प्रजापति संजय भुर्जी रामकृपाल महेश अग्रवाल संरक्षक सतीश कंसल वेद प्रकाश गोयल कमल गर्ग प्रमोद एडवोकेट मुकेश कुमार मदन छाबड़ा विजेंद्र बागड़ी अनिल चढ़ा राजकुमार संजय सैनी आदि मौजूद रहे।
Dec 09 2024, 09:50