पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल ने बैठक में कहा कि मितान एप, ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, I-RAD, JCCT, निदान एप, त्रिनयन एप, NAFIS पर बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करना है. एनडीपीएस के मामलों में इंड टू इंड जांच विवेचना कार्रवाई कर तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है. इसके साथ ही ऐसे मामलों में आरोपी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई भी करें.
उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों में कैद लोगों के उचित इलाज एवं बेहतरी के लिए उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करने की कार्रवाई करनी है. वर्तमान समय में जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खुल गया है तथा आगे भविष्य में अनुभाग स्तर में भी नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना है.
एसपी ने इसके साथ ही आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनाव में समुचित शांति व्यवस्था हेतु नए गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश की फाइल खोलने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला बदर, PITNDPS,68F NDPS के तहत प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया जाए, जिससे चुनाव के दौरान संबंधित ग्रामों में शांति व्यवस्था बनी रहे.
इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता बताई. इस दिशा में सड़क मार्ग में मवेशी छोड़ देने वाले मवेशी मलिक के विरुद्ध समुचित धाराओं के तहत कार्रवाई करने कहा. मवेशी मालिकों द्वारा यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध बांड उल्लंघन के तहत भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुम इंसानों, धारा 363 भादवि के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की खोजबीन में और अधिक प्रयास करना है. इसके लिए अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा गुम इंसानों को दस्तयाब करें. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु कहा गया.
इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई पर भी जोर दिया गया. उन्होंने गौ-तस्करी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने तथा गौ-तस्करी के मामलों पर पूर्णरूपेण रोक लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया.
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, भाटापारा, एसडीओपी बलौदाबाजार, भाटापारा सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर पनिका समाज के लोगों ने आज लाल बंगला स्थल पर प्रदर्शन किया. इसके साथ पेंड्रा से गौरेला तक अधिकार रैली निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. समाज की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई.

बलौदाबाजार- पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल ने तमाम थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण की बात कही. इसके साथ चालान, मर्ग शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक इंद्र कुमार साहू, रविशंकर जी महाराज और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. कुंदन ई. गेडाम मौजूद रहे।

रायपुर- प्रदेश के कई अस्पतालों में दवाइयों की कमी की अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान जारी कर इसे निराधार बताया है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में दवाइयों या उपकरणों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई है, इसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.
रायपुर- सांसद रहने के दौरान दिल्ली का नॉर्थ एवेन्यू स्थित मेरा आवास छत्तीसगढ़ और क्षेत्र के मरीजों व परिजनों के लिए दूसरा घर था। उपचार के लिए दिल्ली जाने वाले मरीज वहीं रहकर अपना इलाज करवाते थे। लोग मुझसे कहते थे कि आपका घर मिनी एम्स है। मरीजों की सेवा मेरे लिए सबसे ज्यादा रुचि का कार्य था और यह कार्य मुझे सबसे अधिक संतुष्टि प्रदान करती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी को संबोधित करते हुए यह बात कही।

रायपुर- पटवारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अबकी बार शासन से आवश्यक संसाधन की मांग करते हुए 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. यही नहीं मांग के पूरा होने तक वे प्रत्येक सोमवार को काले कपड़े पहनकर काम करेंगे. 15 दिसंबर के बाद पटवारी सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग तो 16 दिसंबर से सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करने का एलान किया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई की कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है. मामले में पहले ही सीबीआई पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण कुमार गोयल की गिरफ्तारी कर चुकी है.
रायपुर- डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है. नए डीजीपी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेज दिया है. इन नामों में 1992 बैच के आईपीएस पवन देव और अरुण देव गौतम तथा 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि डीजीपी की दौड़ के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था. एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था, लेकिन यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम ही रखे गए हैं.
रायपुर- प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए वे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण के साथ डेढ़ वर्ष से लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं.
Dec 08 2024, 21:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k