मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है : जिला मंत्री राजेश तिवारी
प्रयागराज।मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अध्यक्ष एशोसिएशन पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश ऋषभ द्विवेदी,नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी एवं नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार परवेज आलम के बीच पटेल चौराहा मेजा रोड प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि तीनों सम्भ्रांत जनों से जिला मंत्री का पूर्णत: पारिवारिक रिश्ता है एवं तीनों ही सम्भ्रांत जन सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज के प्रागंण में चल रहे बारह करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण स्वामी बृजेशानन्द महराज के नेतृत्व में कुछ उपकेन्द्रो एवं प्रमुख केन्द्र सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज का प्रांगण है उसी में सम्मिलित होने बिसेनपुर पुरानीपुर मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।
इसी दरमियान तीनों सम्भ्रांत जनों की अभीष्ट मुलाकात जिला मंत्री से हुई। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है क्योंकि मनुष्य जबतक जीवित रहता है वह कुछ ना कुछ सिखता रहता है और सीखते सीखते ही वह शिक्षा का एक संग्रहालय बन जाता है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वैसे तो मनुष्य को इस प्राप्त मानव तन में सत्य एवं न्याय की एक एक परिभाषा को अपने जीवन में अंगीकृत कर अपने आत्मा में समाहित करना होता है क्योंकि मनुष्य के अतिरिक्त इस संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नहीं जानते।सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही ईश्वर का निवास स्थल है।
यदि किसी मनुष्य को ईश्वर को देखना या पाना है तो उसे सत्य एवं न्याय पथगामी बनना पड़ेगा अन्यथा वह ईश्वर को किसी कीमत पर न देख सकता है और ना ही उन्हें समझ सकता है।मानव को अर्जित करने वाले धन दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति हैं जो इन गुणों को अर्जित कर सत्य एवं न्याय पथगामी बन जाता है।उसी का मानव जीवन पूर्णरुप से साकार होता है और इसी को मानव की मानवता कहते हैं।इस अवसर पर उपस्थित नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्य मानव जीवन के लिए बतलाया गया है।वास्तव में जिला मंत्री के कहे गए कथनानुसार ही मनुष्य अपने मानव जीवन को सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ अध्यक्ष एशोसिएशन पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश ऋषभ द्विवेदी, नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी,नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार परवेज आलम एवं बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Dec 08 2024, 19:52