बाबा साहेब के सपनों का समाज बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी: नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मेजा विधानसभा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव मे समाजवादी पार्टी द्वारा बड़े श्रद्धा एवं सम्मान पूर्वक मनाया गया बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब केवल संविधान निर्माण ही नहीं बल्कि समाज निर्माण भी कर रहे थे। संविधान तो लिखा-पढ़ी का काम था हो गया लेकिन समाज के ऊबड़-खाबड़ व्यवस्था को पाटने के लिए लम्बे समय की जरूरत होती है, दुःख है कि समय के पहले बाबा साहेब नही रहे। वह सामाजिक विषमता को पाटना चाहते थे। समाज सदैव उनके योगदान को याद रखेगा। समाजवादी पार्टी अनवरत बाबा साहेब के दिखाये रास्ते पर चल रही है। नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा साहेब के सपनों का समाज बनाने तथा उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के लिए लगातार संघर्षरत हैं।
मौके पर प्रेम चंद यादव,भोला पाल, हिमांशु सिंह, बिसुन यादव, फिरोज खान,विजय बहादुर कुशवाहा, अरविंद यादव, शिवराम पटेल, संत लाल आदिवासी, बब्बू शर्मा,वृज लाल यादव, चंचल जैसल, अंकित शर्मा, सोनू सोनकर,सुभाष विश्वकर्मा,दुर्गेश शर्मा,जुगुनू बिंद, राहुल बिंद,पवन विश्वकर्मा,आदि रहे।
Dec 08 2024, 18:21