बहराइच: बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन, हिंदुओं ने निकाली जन आक्रोश रैली
बहराइच जिले के नवाबगंज में स्थित जवाहर लाल इंटर कॉलेज में रविवार को हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए। सभी ने बंगलादेश में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपा।

बांग्लादेश में बीते कई दिनों से वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाने व चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को नवाबगंज में स्थित जवाहर इंटर कॉलेज से विशाल रैली निकाली गई। यह रैली नवाबगंज के जवाहर इंटर कॉलेज से बाजार होते हुए नवाबगंज चौक होकर थाना नवाबगंज पहुंची। जहां पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

मनीष पांडेय (समाजसेवी) ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व साधु संतों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसे वहां की सरकार रोक नहीं पा रही है। इसको लेकर हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश है। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल तैनाती इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर स्थित मजार और मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इसके बाद सभी ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अजय शर्मा, विश्व दीप, राहुल मिश्र,समित पटेल, प्रहलाद पटेल, राजेश वर्मा, नीरज मिश्र, शिवम्, साबितराम, कमलेश, सूरज, प्रदीप वर्मा, पवन वर्मा, अजय चौधरी, कल्लू सिंह, संजय सिंह,अरुण सिंह हजारों की तादाद में मनीष पांडेय के समर्थक मौजूद रहे।
शादी अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

बहराइच। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भादद्वाज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) अन्य पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित शादी अनुदान योजना हेतु बीस हजार रूपये के अनुदान का प्राविधान है। शादी अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट शादीअनुदान डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर शादी की तिथि से 03 माह पूर्व अथवा 03 माह पश्चात् तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु आवेदक (पिता/माता/अभिभावक) एवं पुत्री के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर ओ.टी.पी. हेतु अपडेट होना चाहिए है। उन्होनें बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पिछड़ी जाति के आवेदक (पिता/माता/अभिभावक) व पुत्री के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर ओटीपी हेतु अपडेट होना अनिवार्य है। योजना में वर्तमान वर्ष से आय सीमा 1,00000 (एक लाख रू.) तक के व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। आवेदक तहसील द्वारा निर्गत पिछड़ी जाति का हो, लड़का की आयु 21 वर्ष व लड़की की आयु 18 वर्ष होना चाहिए।
                   
बहराइच-गोंडा मार्ग पर खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ा बाइक सवार, मौत
बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में एक ढाबे के निकट खड़ी डंपर में बाइक सवार युवक पीछे से जा भिड़ा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के गोंडा मार्ग पर ज्योति फ्यूल सेंटर रामगोपाल मास्टर के घर के सामने ढाबे के सामने एक डंपर खड़ी थी। शनिवार रात 8.30 बजे करनैलगंज की ओर से बाइक सवार मोहित उर्फ दीपक (30) पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी ग्राम पंचायत बंभौरा मजरा बरुहा जरवल रोड अपने घर आ रहे थे। रात के अंधेरे में खड़े डंपर में बाइक सवार पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर जरवल रोड थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर तलाश की जाएगी।
एसपी ने की कड़ी कार्रवाई, दारोगा को बना दिया सिपाही, इस्पेक्टर का छीना गया एक स्टार, पुलिसकर्मियों में हड़कंप

बहराइच जिले के जरवल रोड थाने में तैनात रहे थानाध्यक्ष और दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने रिवर्ट कर उनके मूल पद पर भेज दिया है। इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले के जरवल रोड थाने में थानाध्यक्ष के पद पर विनोद राव जनवरी माह में तैनात थे। जबकि जरवल चौकीइंचार्ज के पद दीवान असलम तैनात थे। इन दोनों पुलिस अधीक्षक ने एक मामले में फरवरी माह में निलंबित कर दिया था। इसके बाद से सभी पुलिस लाइन में तैनात थे। इसकी जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानाध्यक्ष विनोद राव को उनके इंस्पेक्टर के पद से रिवर्ट करते हुए दरोगा और दरोगा असलम को सिपाही पद पर रिवर्ट कर दिया है। इसकी रिपोर्ट बनकर शासन को पुलिस अधीक्षक ने भेज दी है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के सीयूजी मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया गया तो उनके पीआरओ ने बताया कि दोनों को रिवर्ट करते हुए उनके मूल पद पर भेज दिया गया है।

जमीनी विवाद में हुई थी कार्रवाई
जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा में जनवरी माह में एक अपराधी ने कुछ लोगों की जमीन पर अपना कब्जा कर लिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद निलंबन की जांच की गई। फिर 14/1 की कार्रवाई हुई। इसके बाद तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।
डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया रूटमार्च

बहराइच। वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री दुर्गा पूजा (नवरात्रि)/श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/दशहरा इत्यादि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आमजन में सुरक्षा का एहसास कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल ने कैसरगंज बाज़ार में पैदल गश्त कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी कैसरगंल आलोक प्रसाद आईएएस व पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे। 
                   
बहराइच : ऑटोलिफ्टर ने भाई-बहन पर उडे़ली गर्म तेल की कढ़ाई, हालत नाजुक

बहराइच जिले के सत्संग नगर कालोनी निवासी एक युवक की बाइक गांव निवासी दूसरे युवक ने चोरी कर ली। दुर्गा पूजा मेले में बाइक की पहचान करने पर अभियुक्त नाराज हो गया। उसने मेले में लगे दुकान पर तेल की कढ़ाई उड़ेल दिया। जिसमें सगी बहनें और भाई झुलसकर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


पयागपुर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कालोनी निवासी करन विश्वास (24) पुत्र दीनू विश्वास ठेला लगाने का काम करते हैं। इस समय करन की बहन ससुराल से अपने मायका माही सिंह (22) पत्नी पुष्पेंद्र सिंह और पूनम राय (29) पत्नी पिंटू राय आई हुई है। दोनों गांव में लगे दुर्गा पूजा स्थल पर भाई करन का हाथ बंटवा रही है। जिला अस्पताल में भर्ती करन का कहना है कि पिता की हादसे में मौत हो चुकी थी। दो पहिया वाहन सही कराकर उसने घर पर रखा था। गांव निवासी सागर सरकार बाइक चोरी कर चले गए थे। गांव में मेला में करन ठेला लगाए था।

उसने मेला आने पर बाइक देखकर पहचान कर ली और बाइक की मांग की। इससे सागर सरकार नाराज हो गया। गुरुवार को मेला में करन अपनी बहनों के साथ सामान बनाकर बिक्री कर रहे थे। पूनम का कहना है कि वह पापड़ तल रही थी। तभी सागर सरकार आए और उसने तेल की कढ़ाई उड़ेल दिया। जिससे करन और उसकी बहन जल गईं। तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।
बहराइच: डीसीएम की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल

बहराइच जिले के सोहरवा गांव के पास बाइक में डीसीएम ने ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा उसका भाई घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा खान गांव विजय (22) पुत्र राम मनोरथ उर्फ राधे श्याम मुंबई में रहकर काम करता था। वह दो दिन पूर्व दुर्गा पूजा के लिए घर आया था। वह ननिहाल राम गांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव में था। भाई अजय के साथ बाइक से शुक्रवार को वह घर जा रहा था। राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरवा के पास बाइक में डीसीएम ने ठोकर मार दी।

हादसे में मौके पर ही विजय की मौत हो गई। जबकि भाई अजय घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच। मिशन शक्ति विशेष अभियान, प्रतिमा विसर्जन के लिए की गई तैयारी, पीएम सूर्य घर, लम्बित राजस्व वादों के निस्तारण, विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता, श्रमिकों के राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, चरागाहों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्ति, आपदा के लम्बित प्रस्तावों इत्यादि की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि चरागाह की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर राजस्व परिषद के पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। समस्त एसडीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ विसर्जन स्थलों एवं जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा दें।
रिसोर्स रिकवरी सेन्टर निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये तथा जो परियोजनाएं अभी अराम्भ है उन्हें तत्काल प्रारम्भ करा दिया जाय। मिशन शक्ति फेज-5 से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये अभियान अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने के पश्चात उसको पोर्टल पर अपलोड भी कराया जाय। प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा के दौरान एसडीएम को निर्देश दिये गये कि प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर तीन दिवस के अन्दर जनपद स्तरीय समिति को उपलब्ध करा दें।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, सदर के राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
                            
विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ कन्या भोज
बहराइच। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति फेज़-5 के विशेष अभियान अन्तर्गत शारदीय नवरात्र की नवमी के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने विकास भवन सभागार में आयोजित कन्या भोज कार्यक्रम में 21 कन्याओं के पैर पखार कर बन्दन व पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा तथा सभी कन्याओं को स्टेशनरी, फल, बिस्किट, चाकलेट इत्यादि का गिफ्ट पैक भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला प्राबेशन अधिकारी विनोद राय, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, बाल विकास परियोजना अधिकारी विशेश्वरगंज दीपा गुप्ता, नगर के अनुज कुमार, चित्तौरा के शिव शरण सैनी, प्रोबेशन कार्यालय की प्रधान सहायक शब्बो रानी, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, सुपरवाईज़र पल्लवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला, सरिता चौधरी, ममता व रीना देवी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
                 
डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया रूटमार्च
  बहराइच। वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री दुर्गा पूजा (नवरात्रि)/श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/दशहरा इत्यादि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आमजन में सुरक्षा का एहसास कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर क्षेत्र अन्तर्गत पीपल तिराहा से घण्टाघर से पीपल तिराहा होते हुए गुदड़ी चौराहा से ट्रांसफार्मर चौराहा होते हुए वापस घण्टाघर पहुंच कर छावनी चौराहा तक पैदल गश्त कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।