परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़े एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा की उपस्थिति में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-*

क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, गंगाधर शुक्ल, शशी भारती, राजमंगल मौर्य, यशोदानंद त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, महिला आरक्षी शाहीन बानो, म०आ० ज्योति राजभर आदि उपस्थित रहे।

*दुकानों और होटलों में चला चेकिंग अभीयान, बाल श्रम रोकथाम के बारे में दी गई जानकारी*

गोण्डाः शनिवार को शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना एएचटी टीम द्वारा थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लहदोवा, लोनावा दरगाह में जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेट प्रोजेक्ट के पोर्टल पर एजेंटों के पंजीकरण, विदेशों में नौकरी के अवसर, कल्याणकारी योजनाओं सहित आवश्यक सहायता हेतु उपलब्ध कराये गये नम्बरों जिनका उपयोग विदेश जाने वाले इच्छुक व्यक्तियों द्वारा सही व सटीक जानकारी हेतु व अवैध एजेंटों के खिलाफ समुचित विधिक कार्यवाही एवं जनजागरूकता, पुलिस बल द्वारा अवैध माइग्रेशन (उत्प्रवासन), मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु व्यापक तौर पर कदम उठाने व अवैध या गैर कानुनी एजेंटों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश से अवगत कराया गया।

खरगूपुर क्षेत्र अंतर्गत बाजार में संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी।

इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान थाना ए0एच0टी0 से प्रभारी नि0 लाल बिहारी, उ0नि0 श्री रामकिशोर प्रसाद, उ0नि0 श्री हरेंद्र प्रसाद, महिला आरक्षी प्रिय मौजूद रहे।

*जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम का सख्त रुख, 24 अधिकारियों पर कार्रवाई*

गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। आईजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त निस्तारण में विफल रहने वाले 24 अधिकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें 10 अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, जबकि 14 अन्य अधिकारियों को कठोर चेतावनी दी गई है।

जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन गोण्डा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जा रही है।"

विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्राप्त करने वाले अधिकारी

1. बाल विकास परियोजना अधिकारी, तरबगंज - राम प्रकाश मौर्या

2. खण्ड विकास अधिकारी, बभनजोत - ओम प्रकाश सिंह यादव

3. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), हलधरमऊ - राजेश कुमार वर्मा

4. खण्ड शिक्षा अधिकारी, हलधरमऊ - श्रवण कुमार तिवारी

5. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), पंडरी कृपाल - भूदेव सिंह

6. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), छपिया - हरिओम पाल

7. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), बेलसर - रवि मिश्रा

8. प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक, सीएचसी इटियाथोक - डॉ. सुनील पासवान

9. प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक, सीएचसी कटरा बाजार - डॉ. एम.पी. यादव

10. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), बभनजोत - राकेश श्रीवास्तव

कठोर चेतावनी प्राप्त करने वाले अधिकारी

1. जिला पंचायत राज अधिकारी - लालजी दूबे

2. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), इटियाथोक - गिरिजेश पटेल

3. सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), बभनजोत- हुकुम दत्त सिंह

4. तहसीलदार, सदर - देवेंद्र यादव

5. तहसीलदार, मनकापुर - सत्यपाल

6. तहसीलदार, करनैलगंज - मनीष कुमार

7. तहसीलदार, तरबगंज - रंजन वर्मा

8. क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक - जुगल किशोर

9. क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी - शिव प्रकाश

10. जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास एवं पुष्टाहार) - मनोज कुमार मौर्य

11. जिला विद्यालय निरीक्षक - डॉ. रामचंद्र

12. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी - आर.सी. भारतीय

13. उपायुक्त, वाणिज्य कर - आर.एस. यादव

14. वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग - संजय चतुर्वेदी

*डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं*

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 105 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान जन्म प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जितने भी प्रार्थना प्राप्त हुए हैं उन सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही करवाया है।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत विकासखंड मनकापुर का जिलाधिकारी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड मनकापुर के खंड विकास अधिकारी गौरीश श्रीवास्तव के द्वारा रिनोवेट कराए गए कार्यालय, भावनाओं तथा पार्क का जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं ब्लॉक प्रमुख ने लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, डीसी उद्योग बाबूराम, बीडीओ मनकापुर, छपिया, बभनजोत, एसएचओ मनकापुर, छपिया, खोड़ारे सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*साइबर सेल ने केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थिओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए किया जागरूक*

गोण्डा- साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद गोण्डा में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार के ले जनपद में ऑपरेशन “साइबर कवच’’ अभियान की शुरूआत की।

इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय साइबर सेल व थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट/पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

शनिवार को जनपदीय साइबर सेल, थाना कोतवाली नगर टीम के साथ केंद्रीय विद्यालय गोंडा में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ के साथ वर्कशाप का आयोजन किया गया। साइबर सेल टीम द्वारा अपराध की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमति देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें, टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। छात्र/छात्राओं को विस्तारपूर्वक व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि को सुरक्षित रखने हेतु बताया गया।

साथ ही सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ से अपेक्षा की कि वर्कशॉप में दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। इसी दौरान वर्कशाप में उपस्थित स्कूल के छात्र व स्टाफ को पम्पलेट वितरित किये गये तथा स्कूल के अन्य छात्रों को जागरुक करने हेतु पोस्टर एवं बुकलेट उपलब्ध करायी गयी। इसी तरह जनपद गोंडा के अन्य थानों के साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया गया।

साइबर वर्कशॉप के दौरान थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 उदित वर्मा व जनपदी साइबर सेल से कां0 हरिओम टंडन, कां0 आलोक सविता द्वारा केंद्रीय विद्यालय गोंडा के छात्र/छात्राओं व स्कूल के स्टॉफ को जागरूक किया गया।

*कैम्प में पेंशन लाभार्थी करा सकते हैं एनपीसीआई, सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर आधार सीडिंग के लिए शिविर का आयोजन*

गोण्डा- जिलाधिकारी के निर्देशों पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा 9 से 11 दिसम्बर को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा जनपद के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर आधार सीडिंग में समस्या के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपस्थित होकर वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थी एन.पी.सी.आई. / डी.बी.टी. करा सकते है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने दी। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जिन लाभार्थियों का एन.पी.सी.आई. /डी.बी.टी. एक्टिव न होने के कारण वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन बाधित है तथा वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की खाता धारक हैं, तो वह उक्त शिविर में उपस्थित होकर एन.पी.सी.आई. एक्टिव करा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि योजनाओं के लाभार्थी, जिनका खाता प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में हो, वह आधार तथा पासबुक की प्रति (मूल सहित) सहित जाकर आधार सीडिंग से सम्बन्धित समस्या को दूर करवा सकते हैं।

मैन ऑफ द मैच नवाबगंज के अनिल यादव को मिला

छपिया (गोंडा)। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है। ये बात कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग ग्राउंड में सौभाग्य मैरिज हाल एवं श्रीराम आॅटो गैरेज कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कही। क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के पहले पूर्व सांसद ने मसकनवा बाजार के खालेगांव में बने सौभाग्य मैरिज हाल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

आयोजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नवाबगंज व नागपुर नेवादा की टीम ने खेला। नागपुर नेवादा की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। नवाबगंज की टीम ने बारह ओवर में 179 रन बनाए। सर्वाधिक रन अनिल यादव ने 73 रन बनाए। जवाब में नागपुर नेवादा की टीम बारह ओवर में 141 रन ही बना सकी। नागपुर नेवादा की टीम में एजाज ने 68 रन बनाए। उद्घाटन मैच नवाबगंज की टीम ने जीता। मैन आॅफ द मैच नवाबगंज के अनिल यादव को मिला।

अंपायरिंग निषाद आलम, सलमान सिद्दीकी, सुमित गुप्ता तथा कमेंट्री मो शाहिद, अमित यादव ने किया। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनमीत सिंह, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र पांडेय, डा अनिरुद्ध त्रिपाठी, रमेश सिंह, शैलेंद्र पांडेय, विक्की मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, विवेक त्रिपाठी, प्रधान रिंकू वर्मा, रुद्र बहादुर सिंह उर्फ हेमू सिंह, विपुल सिंह, नीरज गुप्ता, चौकी प्रभारी मसकनवा तेज नारायन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एथरिस्ट फार्मा प्रोड्यूसर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड को वितरित किया प्रमाण पत्र

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में क्लस्टर सुविधा इकाई की कृषि निर्यात नीति एवं भौगोलिक उपदर्शन (जी०आई०) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत जनपद गोण्डा से कृषि निर्यात को बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई, की बैठक आयोजित की गई।

ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, हरि किशोर वर्मा द्वारा कृषि निर्यात नीति 2019 व जी०आई० टैग के विषय में जानकारी प्रदान की गयी, तथा जिला अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की प्रसार शाखा का प्रयोग करते हुए कृषि निर्यात नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये गये। साथ ही साथ भौगोलिक उपदर्शन (जी०आई०) के अन्तर्गत सुधीर कुमार पाण्डेय, एन०जी०ओ० के अनुरोध पर देशीगोभी (कतिकी गोभी) का जी०आई० कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया गया।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद से जी०आई० प्राप्त काला नमक चावल के पंजीकृत उत्पादकों को अधिकृत उपयोगकर्ता किसान कुलदीप मिश्रा तथा एथरिस्ट फार्मा प्रोड्यूसर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड लौव्वा टेपरा को सम्मान प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

बैठक में उप कृषि निदेशक, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, के०वी०के० वरिष्ठ वैज्ञानिक, उपायुक्त उद्योग, मण्डी सचिव, प्रगतिशील किसानों, एफ०पी०ओ० एवं अशोक कुमार वर्मा, अधिकारी सहायक कृषि विपणन अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा व विभागीय निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नगर पालिका परिषद करनैलगंज इकबाल राजा कुरैशी का स्वर्गवास

गोण्डा। नगर पालिका परिषद करनैलगंज इकबाल राजा कुरैशी का स्वर्गवास हो जाने के बाद वार्ड नंबर 10 सभासद का पद रिक्त हुआ था, इकबाल राजा कुरैशी का स्वर्गवास 4 जुलाई 2024 को हो गया था।

रिक्त सभासद पद वार्ड नंबर 10 के इकबाल राजा कुरैशी के स्थान पर उनके सुपुत्र अधिवक्ता चिश्ती रजा कुरैशी ने एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल किया था। चिश्ती राजा कुरैशी वर्तमान में अपने चाचा अधिवक्ता एवं पत्रकार शाहिद रजा कुरैशी पूर्व महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन गोंडा, पूर्व सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गोंडा व पूर्व मिडिएटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ रहकर दीवानी न्यायालय परिसर जनपद गोंडा के संग वकालत प्रारंभ किया है।

चिश्ती राजा कुरैशी की प्राथमिक शिक्षा कर्नलगंज के श्री चित्रगुप्त विद्यालय से और ग्रेजुएशन व एलएलबी की शिक्षा अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से उत्तीर्ण किया है।

पेशकार पद के लिए आवेदन मांगे गये

गोण्डाl स्थायी लोक अदालत गोण्डा में पेशकार के एक पद पर अस्थायी रूप से दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी (लिपिक सवंर्ग), जिसकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो तथा स्वस्थ व कार्यकुशल हो, की नियुक्ति दो वर्ष हेतु संविदा, नियत वेतन नौ हजार पर की जानी है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र मय प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, एडीआर भवन जनपद न्यायालय परिसर गोण्डा को भेज/जमा कर सकते हैं।