*संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनीं शिकायतें, 25 में से दो का हुआ निस्तारण*
रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर- जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनसमस्याओं को सुना तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। दिसंबर माह के पहले शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। तहसील पर लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने फरियादीयो की जनसमस्याओं को सुना।
इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से राजस्व विभाग से संबंधित चकरौड, डोल, अवैध कब्ज़ा, सिंचाई विभाग विधुत विभाग आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग के अलावा एन एच हाइवे से संबंधित शिकायतें आई। इस दौरान नगर पंचायत सभासदों ने एनएच हाईवे की शिकायत एसडीएम से शिकायत की सभासदों का आरोप है कि एनएच हाईवे के कर्मचारी अपनी हाट धर्मी कर रहे हैं जो हाइवे से कस्बे की कालोनियों में जाने वाले रास्तों को ठीक नहीं किया गया है। जिसको लेकर एसडीएम सबोध कुमार ने एनएच हाईवे के प्रोजेक्टर मैनेजर प्रदीप शर्मा से फोन पर बात कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिया। साथ हीथा शिकायतों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादीयो की शिकायतों को गंभीरता से लेकर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए तथा शिकायतो के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से डीएसपी देववृत बाजपेई ,इंस्पेक्टर मीरापुर बबलू वर्मा, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, एस आई रामवीर सिंह, विद्युत एसडीओ जानसठ रवि कुमार , आपूर्ति निरीक्षक , मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, ए डी ओ, सचिव कमल दास ,नितिश कुमार वन विभाग, के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Dec 08 2024, 16:31