बीसीसीआई नीतीश कुमार रेड्डी को देगी एक करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, जानें क्या है वजह
नीतीश कुमार रेड्डी ने अबतक सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं और वो इतने से ही समय में बड़ा नाम कमा चुके हैं. महज 3 पारियों मे इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया. इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी और उनके फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि उन्हें जल्द ही बीसीसीआई से इनाम मिलने वाला है और ये इनाम होगा एक करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट. अब आप सोचेंगे कि आखिर क्यों नीतीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई एक करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देगी तो आइए आपको बताते हैं इसका जवाब.
नीतीश कुमार रेड्डी पर बरसेंगे एक करोड़
नीतीश कुमार रेड्डी को एक करोड़ रुपये बीसीसीआई के एक नियम की वजह से मिलेंगे. रेड्डी फिलहाल दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, अगर उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिलता है तो वो बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के योग्य हो जाएंगे. बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी तीन टेस्ट खेल लेता है तो वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हकदार बन जाता है. इसका मतलब रेड्डी को ग्रेड सी का कॉन्ट्रैक्ट मिलना तय हो जाएगा. नीतीश कुमार रेड्डी को अगर ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट मिला तो ये खिलाड़ी सालाना एक करोड़ रुपये हासिल करेगा. इसके अलावा मैच खेलने के उन्हें अलग पैसे मिलेंगे. बीसीसीआई एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस देती है.
नीतीश कुमार रेड्डी का तीसरा टेस्ट खेलना पक्का है
नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरा टेस्ट खेलने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली. टीम इंडिया को अगला टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेलना है जिसका आगाज 14 दिसंबर से होगा. इस टेस्ट में उतरते ही रेड्डी का सी ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पक्का हो जाएगा. नीतीश रेड्डी ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. पर्थ में नीतीश ने 41 और नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी. अब एडिलेड की पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए हैं जो कि टेस्ट करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी हो गया है. आने वाले मुकाबलों में अगर नीतीश रेड्डी को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाए तो ये खिलाड़ी और बड़ी पारियां खेलने का दम रखता है.
Dec 08 2024, 10:50