जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना की कार्यसमिति एवं पदाधिकारियो कि हुई बैठक संपन्न
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय शाखा के समस्त पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सदस्यों की विशेष बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद अल्लाह मेहर सिद्दीकी की अध्यक्षता व हाफिज राशिद कुरैशी के संचालन में कस्बे के चंदेड़ी रोड स्थित मदरसा इस्लामिया मशरीकी में संपन्न हुआ।
बैठक का संचालन करते हुए हाफिज राशिद कुरैशी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुये सीरते नबवी पर बयान किया ओर कहा कि बुढ़ाना में यूनिट की स्थापना का पूरा का पूरा श्रेय मौ0आसिफ कुरैशी को जाता है। बैठक में नवनियुक कार्यसमिति के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा आपसी परिचय भी कराया किया। बैठक में स्थानीय संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने की रूप रेखा तैयार की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से समाज सुधार कार्यक्रमों एवं शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने व मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया ।
नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्म्द अल्लाह मेहर सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और इस संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है । वक्ताओं ने वक्फ बिल 2024 का भरपूर विरोध करते हुए सरकार से बिल को रद करने की मांग की। जमीयत उलमा-ए-हिंद मुजफ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने बहुत ही विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों के अधिकारों पर रोशनी डाली और कहा हमारा इस संगठन से जुड़ना फख्र और प्रसन्नता की बात है,उन्होंने संगठन के विभिन्न बदलाव करने आदि के सुझाव दिये ।मुफ्ती असरार,मुफ्ती वसीम नफीस ने कहा कहा कि आपस में मिलजुल कर समाजहित के कामों को करे?उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिंद में वर्किंग कमेटी के सदस्य बनाये जानें के लिए भी आभार जताया ।
मुफ्ती फैजान व मुफ्ती आरिफ उल्लाह ने भी शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला । मौलाना अनस व नायब सदर मुफ्ती गुलफाम कासमी,मुफ्ती फरमान कासमी ने भी अपने विचारों को रखते हुये कहा कि अल्लाह के नबी से सच्ची मोहब्बत हमारा ईमान है। उन्होंने कहा कि हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के रास्ते पर चलकर ही हमारी कामयाबी ओर भलाई है। मौलाना अब्दुल समद कासमी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की आवाज एवं सेवाओं को नौजवानों तक पहुंचाने की रूपरेखा बनाने का प्रस्ताव रखा। हाफिज अब्दुल गफ्फार ने वोट की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वोट से हम अपनी मनपसंद उम्मीदवार का चयन करते है इसलिए वोट को जरूर बनवाये। इस दौरान मौलाना शोएब,हाफिज शहजाद,कारी नदीम, हाफिज कामिल सिद्दीकी,मौलाना महबूब,मौलाना ताज मुहम्मद, मौ0इरशाद,शहजाद अब्बासी, राशिद मंसूरी, इरशाद सलमानी,कारी अब्दुर्रहमान, मास्टर उमर,इस्लाम मंसूरी, हाफिज शाकिर,इस्लाम सैफी कारी कलीम कुरैशी मास्टर मुनीर,हाफिज अबुल कलाम आदि के मौजूद रहे।
Dec 07 2024, 20:55