*एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना तहसील के बारहाल मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह व एसपी देहात आदित्य बंसल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 26 शिकायतें आई। अपर जिलाधिकारी ने सभी शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर समस्या के समाधान का निर्देश दिया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता से होना चाहिए। समय पर समस्याओं का निस्तारण करें। निस्तारण करते समय पीडित को भी स्थिति से अवगत कराएं। इस मौके पर 26 शिकायतें आई। सभी शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई। इस मौके पर एसडीएम राजकुमार सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह व तहसीलदार आदि सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

*पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो को भेजा जेल, एक फरार*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना पुलिस ने दो बाइक चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश दो चोरो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा और चोरी की नौ बाइक बरामद की। कोतवाली मे एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने चैंकिग के दौरान बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है चेकिंग के दोरान दो आरोपियो को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व चोरी की बाइक पकड़ी गई। दोनों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को स्वीकार किया।

पकड़े गए आरोपी कादिर पुत्र बाबू कुरैसी निवासी निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद व सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी तेली निवासी टंकी के सामने पुलिस चौकी के पास अशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के है। इन्होने बताया कि वह नाजिम मलिक के साथ मिलकर बाइक चोरी कर बेचने का कार्य करते है। उनकी निशानदेही पर गांव विज्ञाना की ओर खन्डरनुमा स्थान पर एकत्रित की गई आठ बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो का चालान कर दिया। उनके तीसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

*ट्रान्सफॉर्मर चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रान्सफार्मर चोर गिरोह के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त जिप्सी गाडी, दो बण्डल बडी लाईन के तार, 35-35 मीटर के छह बंडल तांबे का तार, 16 कि० सिल्वर के छल्ले आदि बरामद किए गए।

कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता बृजेश कुमार शर्मा की ओर से 30 अक्टूबर को गांव नगवा में अज्ञात चोरो द्वारा ट्रान्सफार्मर का सामान चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी। मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियो को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होंने थाना छपार में 30 सितम्बर की रात्री को कासमपुर मार्ग 10 अक्टूबर की रात कुतुबपुर छपार व 11 अक्टूबर की रात खुड्‌डा छपार के जंगलो से ट्रान्सफार्मर चोरी किये थे। थाना चरथावल में 14 सितम्बर की रात्रि में बधाईकला बिजली घर से बडी लाईन का तार थाना नईमण्डी में 10 सितम्बर की रात में ग्राम पचेन्डा खुर्द जंगल बरूकी रोड से ट्रान्सफार्मर के अन्दर का सामान चोरी किया था।

थाना ककरौली में 23 सितम्बर को कासमपुर खोला से जुडे ग्राम कटिया में व सात नवम्बर की रात्रि में कम्हेड़ा ककरौली के जंगल व 11 नवम्बर की रात में ग्राम ककरौली वाले जाटो वाले मोहल्ले से ट्रान्सफार्मर चोरी किया था। थाना बुढाना में भी पांच दिसम्बर की रात ग्राम वैल्ली से ट्रान्सफार्मर 29 अक्टूबर की रात्रि में नगवा गांव के जंगल मे स्थित ट्रान्सफार्मर से चोरी किया गया। आरोपियो ने पुरकाजी और शाहपुर क्षेत्र में कई गई ट्रांसफार्मर चोरी स्वीकार की। पकड़े गए आरोपी अरशद पुत्र नूरूद्दीन व अरशद पुत्र अलाउद्दीन मेरठ के रहने वाले है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर न्यायालय मे पेंश किया है

*संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनीं शिकायतें, 25 में से दो का हुआ निस्तारण*

रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनसमस्याओं को सुना तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। दिसंबर माह के पहले शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। तहसील पर लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने फरियादीयो की जनसमस्याओं को सुना। 

इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से राजस्व विभाग से संबंधित चकरौड, डोल, अवैध कब्ज़ा, सिंचाई विभाग विधुत विभाग आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग के अलावा एन एच हाइवे से संबंधित शिकायतें आई। इस दौरान नगर पंचायत सभासदों ने एनएच हाईवे की शिकायत एसडीएम से शिकायत की सभासदों का आरोप है कि एनएच हाईवे के कर्मचारी अपनी हाट धर्मी कर रहे हैं जो हाइवे से कस्बे की कालोनियों में जाने वाले रास्तों को ठीक नहीं किया गया है। जिसको लेकर एसडीएम सबोध कुमार ने एनएच हाईवे के प्रोजेक्टर मैनेजर प्रदीप शर्मा से फोन पर बात कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिया। साथ हीथा शिकायतों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादीयो की शिकायतों को गंभीरता से लेकर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए तथा शिकायतो के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से डीएसपी देववृत बाजपेई ,इंस्पेक्टर मीरापुर बबलू वर्मा, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, एस आई रामवीर सिंह, विद्युत एसडीओ जानसठ रवि कुमार , आपूर्ति निरीक्षक , मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, ए डी ओ, सचिव कमल दास ,नितिश कुमार वन विभाग, के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*चेयरपर्सन ने नई मंडी का किया भ्रमण, ड्यूटी पर नहीं मिले सफाई कर्मी, एक दिन का वेतन कटा*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- शहरी सफाई व्यवस्था के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शनिवार को एक बार अधिकारियों के साथ लोगों के बीच पहुंची। उन्होंने पैदल भ्रमण करते हुए कई स्थानों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर पाये गये सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा शहरी सफाई व्यवस्था को सुचारू और दुरूस्त करने के लिए लगातार वार्डों का निरीक्षण किया और कराया जा रहा है। शनिवार को वो एक बार फिर से पालिका सभासदों और अधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए निकली। उन्होंने वार्ड संख्या 36 नई मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां वो चौड़ी गली, पीठ बाजार, रेलवे स्टेशन वाली सड़क, जानसठ पुल के नीचे आदि स्थानों पर भ्रमण के लिए पहुंची। उन्होंने यहां पर सफाई नायक को तलब करते हुए सफाई कर्मचारियों की हाजिरी भी परखी।

इस वार्ड में 39 कर्मचारियों में से कुछ सफाई कर्मचारी नदारद पाये गये। इसको लेकर सफाई नायक को उन्होंने निर्देश दिये कि वार्ड में सुबह और शाम दोनों समय ड्यूटी पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य करें। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ड्यूटी से गायब कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके साथ सभासद रितु त्यागी, ममता बालियान, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने राशन डीलरों की मीटिंग ली, चीनी 18 रुपए प्रति किलो मिलेगी

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! बुढाना तहसील के बारहाल में एसडीएम ने राशन डीलरों के साथ बैठक की दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बतादें बुढाना तहसील के बार हॉल में एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार सिंह व आपूर्ति इंस्पेक्टर आशीष श्रीवास्तव ने बुढाना तहसील क्षेत्र के समस्त राशन डीलरों के साथ मीटिंग ली जहां मीटिंग में एसडीएम ने बोलते हुए कहा कि उचित दर विक्रेताओं के द्वारा नवंबर महा 2024 के वितरण के एवं पूर्व माह के वितरण प्रमाण पत्र समय से जमा नहीं हो रहे हैं तथा ई- केवाईसी में तहसील बुढाना लगातार सबसे पीछे चल रहा है उचित दर विक्रेताओं के द्वारा राशन रिसिविंग ई- पास मशीन से तत्काल रिसीव करने में लापरवाही बरती जा रही है ।

सभी उचित दर विक्रेताओं को प्रत्येक माह के वितरण प्रमाण पत्र एवं अपनी उचित दर दुकान के संबंधित कार्य को परिवार के सदस्यों की ई- केवाईसी करने तथा ई-पास मशीन से तत्काल खाद्यान्न रिसीविंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, उन्होंने बताया कि इस बार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 की, अंतोदय कार्ड धारकों को एक माह की 1 किलो चीनी प्रति किलो 18 रुपए और 3 महीने की चीनी ?54 में दी जाएगी मीटिंग में मनोज वर्मा, हारून अली,मंजू भारती के साथ सभी क्षेत्र से आए राशन डीलर मौजूद रहे।

बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिनिर्वाण दिवस मनाया ।

शुक्रवार को कस्बे मौहल्ला बुध बाजार स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की व परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान प्रमोद तेजयान ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की शिल्पकार भारत के संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। जिसको लेकर 6 दिसम्बर शुक्रवार को मौहल्ला बुध बाजार स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया । इस दौरान मुख्य रूप से प्रमोद तेजयान , गंगा शरण शेर सिंह अशोक कुमार ठेकेदार ब्रह्म दत्त कश्यप आदि मौजूद रहे।

उधर कस्बे के डी ए वी इण्टर कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में भी परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोमेंद्र सैन और अध्यापकों एवं शिक्षिका के द्वारा भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए उन्होंने याद किया गया।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर दो वार्डों में निरीक्षण करने पहुंची ईओ डॉ. प्रज्ञा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के सफाई व्यवस्था के प्रति सख्त तेवरों का पूरा असर नजर आ रहा है। उनके द्वारा शुरू किया गया वार्डों का औचक निरीक्षण पालिका के अफसरों के द्वारा लगातार जारी है। ईओ ने भी आज दो वार्डों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई कर्मचारियों की हाजिरी को भी परखा।

इस दौरान दोनों वार्डों में चार सफाई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, उनका वेतन रोकने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। निरीक्षण रिपोर्ट चेयरपर्सन को भेज दी गई है।

शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पिछले दिनों वार्डों में औचक निरीक्षण शुरू किया गया ताकि सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जा सके। उन्होंने खुद कई वार्डों में पहुंचकर जन संवाद स्थापित किया और सफाई कर्मियों की भी हाजिरी ली।

कई खामियां सामने आने पर कार्यवाही भी की गई। इसके साथ ही उन्होंने पालिका अधिकारियों को भी नियमित रूप से वार्डों में औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शहर के दो वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभासद सीमा जैन के वार्ड संख्या 33 पटेलनगर में पहुंचकर सफाई नायक राजेश उटवाल के साथ सफाई कर्मचारियों की परेड कराते हुए उनकी हाजिरी चैक की तो यहां पर दो कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही उनके द्वारा वार्ड 49 में भी औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को परखा गया। यहां पर भी दो कर्मचारी नदारद पाये गये। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि दोनों वार्डों में सफाई व्यवस्था संतोष जनक पाई गई। लोगों ने भी सफाई नियमित होने के सम्बंध में जानकारी दी।

ड्यूटी से गायब पाये गये चारों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही निरीक्षण आख्या चेयरपर्सन को प्रेषित की जा रही है। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने आज नवीन एसटीपी का किया निरीक्षण

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज शहर मुजफ्फरनगर में किदवईनगर में 32.5 एमएलडी क्षमता का एस.बी. आर. तकनीकी पर आधारित नवीन एस०टी०पी० का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, उ०प्र० जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त एस०टी०पी० की कुल निर्माण लागत 91.00 करोड है। उक्त एस०टी०पी० उ०प्र० जल निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एस०टी०पी० की इकाईयां मात्र आआंशिक रूप से संचालित पायी गयी। उक्त एस०टी०पी० में शहर के 04 प्रमुख नालों में जनित सीवेज का शुद्धिकरण किया जाना प्रस्तावित है, परन्तु वर्तमान में मात्र 02 नालों को ही एस०टी०पी० से जोड़ा गया है, जिससे वर्तमान में एस०टी०पी० में सीवेज का कुल फ्लो 4.5 एमएलडी ही शुद्धिकृत किया जा रहा है, शेष 28 एमएलडी का फ्लो शेष 02 नालों के माध्यम से एस०टी०पी० में शुद्धिकृत किया जाना है, परन्तु दोनों ड्रेन (खादरवाला ड्रेन एवं कृष्णापुरी ड्रेन) एस०टी०पी० से टैप नहीं की गयी है।

अत: वर्तमान में एस०टी०पी० मात्र 14 प्रतिशत क्षमता पर ही संचालित किया जा रहा है, जिस कारण एस०टी०पी० की समस्त इकाईयां भी पूर्णरूपेण र३ुं्रह्ण्र९ी नहीं हो पायी हैं। एस०टी०पी० में सीवेज के शुद्धिकरण के उपरान्त आंशिक रूप से शुद्धिकृत सीवेज/अशुद्धिकृत सीवेज नाले के माध्यम से काली नदी पश्चिमी में निस्तारित हो रहा है, जो कि जल प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निस्तारित किये जा रहे जल का नमूना भी एकत्रित किया गया, जिसको प्रयोगशाला में जमा कराया गया है। जल निगम द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार उक्त एस०टी०पी० का निर्माण एवं संचालन जून 2023 तक किया जाना था, परन्तु वर्तमान तक भी एस०टी०पी० को पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया गया है। उपरोक्त कमियों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए जल निगम के अधिकारियों को तत्काल पाई गई कमियों का निराकरण किये जाने तथा एस०टी०पी० के सतत् संचालन हेतु निर्देश दिये गये तथा उ०प्र० जल निगम एवं सम्बन्धित ठेकेदार से इस क्रम में स्पष्टीकरण भी मांगे जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा एस०टी०पी० के संचालन हेतु अधिकृत एजेन्सी को यह भी निर्देश दिये गये कि एस०टी०पी० से शुद्धिकृत हो रहे सीवेज को नदी में निस्तारित न करते हुए विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे टैंकर द्वारा डस्ट सप्रेशन हेतु वाटर स्प्रिंकलिंग, सिंचाई, निर्माण परियोजनाओं में उपयोग आदि में ही प्रयोग किया जाये एवं मात्र आवश्यकता पड़ने पर ही नदी में निस्तारित किया जाये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा एस०टी०पी० के आसपास जनित स्लज/कूड़े का उचित प्रकार से निस्तारण किये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद को निर्देशित किया गया।

जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना की कार्यसमिति एवं पदाधिकारियो कि हुई बैठक संपन्न

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय शाखा के समस्त पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सदस्यों की विशेष बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद अल्लाह मेहर सिद्दीकी की अध्यक्षता व हाफिज राशिद कुरैशी के संचालन में कस्बे के चंदेड़ी रोड स्थित मदरसा इस्लामिया मशरीकी में संपन्न हुआ।

बैठक का संचालन करते हुए हाफिज राशिद कुरैशी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुये सीरते नबवी पर बयान किया ओर कहा कि बुढ़ाना में यूनिट की स्थापना का पूरा का पूरा श्रेय मौ0आसिफ कुरैशी को जाता है। बैठक में नवनियुक कार्यसमिति के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा आपसी परिचय भी कराया किया। बैठक में स्थानीय संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने की रूप रेखा तैयार की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से समाज सुधार कार्यक्रमों एवं शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने व मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया ।

नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्म्द अल्लाह मेहर सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और इस संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है । वक्ताओं ने वक्फ बिल 2024 का भरपूर विरोध करते हुए सरकार से बिल को रद करने की मांग की। जमीयत उलमा-ए-हिंद मुजफ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने बहुत ही विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों के अधिकारों पर रोशनी डाली और कहा हमारा इस संगठन से जुड़ना फख्र और प्रसन्नता की बात है,उन्होंने संगठन के विभिन्न बदलाव करने आदि के सुझाव दिये ।मुफ्ती असरार,मुफ्ती वसीम नफीस ने कहा कहा कि आपस में मिलजुल कर समाजहित के कामों को करे?उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिंद में वर्किंग कमेटी के सदस्य बनाये जानें के लिए भी आभार जताया ।

मुफ्ती फैजान व मुफ्ती आरिफ उल्लाह ने भी शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला । मौलाना अनस व नायब सदर मुफ्ती गुलफाम कासमी,मुफ्ती फरमान कासमी ने भी अपने विचारों को रखते हुये कहा कि अल्लाह के नबी से सच्ची मोहब्बत हमारा ईमान है। उन्होंने कहा कि हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के रास्ते पर चलकर ही हमारी कामयाबी ओर भलाई है। मौलाना अब्दुल समद कासमी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की आवाज एवं सेवाओं को नौजवानों तक पहुंचाने की रूपरेखा बनाने का प्रस्ताव रखा। हाफिज अब्दुल गफ्फार ने वोट की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वोट से हम अपनी मनपसंद उम्मीदवार का चयन करते है इसलिए वोट को जरूर बनवाये। इस दौरान मौलाना शोएब,हाफिज शहजाद,कारी नदीम, हाफिज कामिल सिद्दीकी,मौलाना महबूब,मौलाना ताज मुहम्मद, मौ0इरशाद,शहजाद अब्बासी, राशिद मंसूरी, इरशाद सलमानी,कारी अब्दुर्रहमान, मास्टर उमर,इस्लाम मंसूरी, हाफिज शाकिर,इस्लाम सैफी कारी कलीम कुरैशी मास्टर मुनीर,हाफिज अबुल कलाम आदि के मौजूद रहे।