*ट्रान्सफॉर्मर चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार*
मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रान्सफार्मर चोर गिरोह के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त जिप्सी गाडी, दो बण्डल बडी लाईन के तार, 35-35 मीटर के छह बंडल तांबे का तार, 16 कि० सिल्वर के छल्ले आदि बरामद किए गए।
कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता बृजेश कुमार शर्मा की ओर से 30 अक्टूबर को गांव नगवा में अज्ञात चोरो द्वारा ट्रान्सफार्मर का सामान चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी। मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियो को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होंने थाना छपार में 30 सितम्बर की रात्री को कासमपुर मार्ग 10 अक्टूबर की रात कुतुबपुर छपार व 11 अक्टूबर की रात खुड्डा छपार के जंगलो से ट्रान्सफार्मर चोरी किये थे। थाना चरथावल में 14 सितम्बर की रात्रि में बधाईकला बिजली घर से बडी लाईन का तार थाना नईमण्डी में 10 सितम्बर की रात में ग्राम पचेन्डा खुर्द जंगल बरूकी रोड से ट्रान्सफार्मर के अन्दर का सामान चोरी किया था।
थाना ककरौली में 23 सितम्बर को कासमपुर खोला से जुडे ग्राम कटिया में व सात नवम्बर की रात्रि में कम्हेड़ा ककरौली के जंगल व 11 नवम्बर की रात में ग्राम ककरौली वाले जाटो वाले मोहल्ले से ट्रान्सफार्मर चोरी किया था। थाना बुढाना में भी पांच दिसम्बर की रात ग्राम वैल्ली से ट्रान्सफार्मर 29 अक्टूबर की रात्रि में नगवा गांव के जंगल मे स्थित ट्रान्सफार्मर से चोरी किया गया। आरोपियो ने पुरकाजी और शाहपुर क्षेत्र में कई गई ट्रांसफार्मर चोरी स्वीकार की। पकड़े गए आरोपी अरशद पुत्र नूरूद्दीन व अरशद पुत्र अलाउद्दीन मेरठ के रहने वाले है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर न्यायालय मे पेंश किया है
Dec 07 2024, 20:36