जसप्रीत बुमराह ने बर्थडे पर बना दिया रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में पहली बार लगाया ‘अर्धशतक’
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी रफ्तार और धार से हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, कुछ न कुछ खास कमाल कर रहे हैं. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त शुरुआत की है. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए यादगार जीत के हीरो रहे बुमराह ने अब एडिलेड टेस्ट में भी टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और इसके साथ ही एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया. बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए और ये खास उपलब्धि उन्होंने अपने जन्मदिन पर हासिल की.
बुमराह ने ही दिलाई पहली सफलता
एडिलेड में शुक्रवार 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. टीम इंडिया ने इस मैच में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जैसा उसने पर्थ टेस्ट में किया था. फिर हाल भी वही हुआ, जो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से टीम इंडिया को दिन में तारे दिखा दिए और पूरी टीम को 180 रन पर ढेर कर दिया. भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके.
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए थे और इसकी वजह बने थे बुमराह. ऐसे में यहां भी बुमराह से एक बार फिर कुछ वैसा ही कमाल करने की उम्मीद थी और भारतीय पेसर ने निराश नहीं किया. थोड़ा इंतजार के बाद बुमराह ने पारी के 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी. ख्वाजा सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही बुमराह ने अपने करियर में पहली बार एक खास अर्धशतक पूरा कर लिया, वो भी अपने 31वें जन्मदिन पर.
पहली बार अर्धशतक, बना दिया रिकॉर्ड
असल में ये इस साल बुमराह का 50वां टेस्ट विकेट था. इसके साथ ही वो एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह ने 2024 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 50 विकेट पूरे कर लिए. ये पहला मौका है जब उन्होंने एक साल में 50 टेस्ट विकेट लिए. उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया था. कपिल देव ने 1979 में 74 विकेट और 1983 में 75 विकेट हासिल किए थे. वहीं जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट झटके थे. इस तरह 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने ऐसा किया है. बुमराह की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले 16 मौकों पर जब भी किसी भारतीय गेंदबाज ने 50 से ज्यादा विकेट लिए लेकिन बुमराह का 15.14 का औसत इसमें सबसे अच्छा है.
Dec 07 2024, 10:32