वादा करता हूं -मेरे शरीर में जब तक सांस चल रही है देवघर के खिलाड़ियों को नेशनल ओलंपिक तक ले जाने का ट्रैक मै तैयार करूंगा - डॉ सुनील खवाड़े
देवघर:
तीसरा देवघर जिला स्कूल ओलंपिक चैंपियन शिप का शुभारंभ स्थानीय केके स्टेडियम में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे जी,देवघर जिला ओलंपिक संघ के सचिव चन्दना झा,,देवघर डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय,बीरेंद्र सिंह,एथलेटिक्स के सचिव मनोज मिश्रा,दीपक कुमार,कृष्ण कुमार बर्नवाल,कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,जिम्मी,गोरे ,प्रीतम भारद्वाज,विद्यानंद राय ,मौजूद थे।
इसके उपरांत स्पेटेकरा के बच्चियों ने इस खेल से लोगों को रूबरू कराया ,फिर अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मनीष मुंडा,और उनके साथ नेशनल पदक विजेता,और डॉल्फिन डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा अदभुत करतब का प्रदर्शन किया।।, इस बार 13 खेल इस चैंपियन शिप में हो रहा है।जो कि केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल,और इनडोर स्टेडियम में होगा।
इनडोर मे आज बैडमिंटन और कब्बड्डी का आयोजन हुआ।जबकि केकेएन स्टेडियम में एथलेटिक्स,चेस और कराटे, का खेल हुआ।।देर शाम तक चले इस चैंपियनशिप में अब तक एटलेटिक्स में सीनियर और जूनियर वर्ग में 1500 मीटर,600 मीटर 400 मीटर 100 मीटर का दौड़ हुआ।1500 मीटर बॉयज में पहला स्थान bss के रंजन कुमार,slp विद्यापीठ के नितेश कुमार,jps के अनुपम कुमार,600 एसकेपी के सोहराब खान द्वितीय स्थान आरकेवीएम के सुमन कुमार तृतीय स्थान के प्रिंस यादव 600 मी बालिका बारे में bss के दीपिका कुमारी द्वितीय स्थान एसकेपी के खुशी भारती ,तृतीय स्थान संत माइकल के नीतिका कुमारी।। 400 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान bss की राधिका कुमारी र द्वितीय स्थान एसएलपी की विनीता कुमारी तृतीय स्थान एसएलपी की प्रिया कुमारी 100 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मात्री मंदिर की ज्योति प्रकाश द्वितीय स्थान bss की अपील हेंब्रम , तृतीय स्थान डिवाइन पब्लिक की कोमल कुमारी कोमल कुमारी 400 मी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान एसकेपी के अमन कुमार।। द्वितीय स्थान डीएवी सातर के सचिन कुमार तृतीय स्थान आरकेवीएम के इशांत कुमार कब्बड्डी में नॉक आउट में माउंट लीटेरा ने डीएवी सातर को,लीलानंद पागल बाबा ने एसकेपी विद्या बिहार को,रेड रोज ने मैत्रीय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।।जबकि बालक वर्ग में डीएवी सातर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को,मैत्रीय ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी सेपक टेकरा के सचिव शिबू सिंह, कराटे के सचिव संजय झा,चेस के सौरभ,योगा संघ के सचिव संजय विप्लव विश्वास, कब्बड्डी के आलोक कुमार अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए थे।।
Dec 07 2024, 07:50