एसडीएम ने राशन डीलरों की मीटिंग ली, चीनी 18 रुपए प्रति किलो मिलेगी

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! बुढाना तहसील के बारहाल में एसडीएम ने राशन डीलरों के साथ बैठक की दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बतादें बुढाना तहसील के बार हॉल में एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार सिंह व आपूर्ति इंस्पेक्टर आशीष श्रीवास्तव ने बुढाना तहसील क्षेत्र के समस्त राशन डीलरों के साथ मीटिंग ली जहां मीटिंग में एसडीएम ने बोलते हुए कहा कि उचित दर विक्रेताओं के द्वारा नवंबर महा 2024 के वितरण के एवं पूर्व माह के वितरण प्रमाण पत्र समय से जमा नहीं हो रहे हैं तथा ई- केवाईसी में तहसील बुढाना लगातार सबसे पीछे चल रहा है उचित दर विक्रेताओं के द्वारा राशन रिसिविंग ई- पास मशीन से तत्काल रिसीव करने में लापरवाही बरती जा रही है ।

सभी उचित दर विक्रेताओं को प्रत्येक माह के वितरण प्रमाण पत्र एवं अपनी उचित दर दुकान के संबंधित कार्य को परिवार के सदस्यों की ई- केवाईसी करने तथा ई-पास मशीन से तत्काल खाद्यान्न रिसीविंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, उन्होंने बताया कि इस बार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 की, अंतोदय कार्ड धारकों को एक माह की 1 किलो चीनी प्रति किलो 18 रुपए और 3 महीने की चीनी ?54 में दी जाएगी मीटिंग में मनोज वर्मा, हारून अली,मंजू भारती के साथ सभी क्षेत्र से आए राशन डीलर मौजूद रहे।

बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिनिर्वाण दिवस मनाया ।

शुक्रवार को कस्बे मौहल्ला बुध बाजार स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की व परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान प्रमोद तेजयान ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की शिल्पकार भारत के संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। जिसको लेकर 6 दिसम्बर शुक्रवार को मौहल्ला बुध बाजार स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया । इस दौरान मुख्य रूप से प्रमोद तेजयान , गंगा शरण शेर सिंह अशोक कुमार ठेकेदार ब्रह्म दत्त कश्यप आदि मौजूद रहे।

उधर कस्बे के डी ए वी इण्टर कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में भी परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोमेंद्र सैन और अध्यापकों एवं शिक्षिका के द्वारा भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए उन्होंने याद किया गया।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर दो वार्डों में निरीक्षण करने पहुंची ईओ डॉ. प्रज्ञा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के सफाई व्यवस्था के प्रति सख्त तेवरों का पूरा असर नजर आ रहा है। उनके द्वारा शुरू किया गया वार्डों का औचक निरीक्षण पालिका के अफसरों के द्वारा लगातार जारी है। ईओ ने भी आज दो वार्डों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई कर्मचारियों की हाजिरी को भी परखा।

इस दौरान दोनों वार्डों में चार सफाई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, उनका वेतन रोकने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। निरीक्षण रिपोर्ट चेयरपर्सन को भेज दी गई है।

शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पिछले दिनों वार्डों में औचक निरीक्षण शुरू किया गया ताकि सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जा सके। उन्होंने खुद कई वार्डों में पहुंचकर जन संवाद स्थापित किया और सफाई कर्मियों की भी हाजिरी ली।

कई खामियां सामने आने पर कार्यवाही भी की गई। इसके साथ ही उन्होंने पालिका अधिकारियों को भी नियमित रूप से वार्डों में औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शहर के दो वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभासद सीमा जैन के वार्ड संख्या 33 पटेलनगर में पहुंचकर सफाई नायक राजेश उटवाल के साथ सफाई कर्मचारियों की परेड कराते हुए उनकी हाजिरी चैक की तो यहां पर दो कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही उनके द्वारा वार्ड 49 में भी औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को परखा गया। यहां पर भी दो कर्मचारी नदारद पाये गये। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि दोनों वार्डों में सफाई व्यवस्था संतोष जनक पाई गई। लोगों ने भी सफाई नियमित होने के सम्बंध में जानकारी दी।

ड्यूटी से गायब पाये गये चारों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही निरीक्षण आख्या चेयरपर्सन को प्रेषित की जा रही है। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने आज नवीन एसटीपी का किया निरीक्षण

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज शहर मुजफ्फरनगर में किदवईनगर में 32.5 एमएलडी क्षमता का एस.बी. आर. तकनीकी पर आधारित नवीन एस०टी०पी० का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, उ०प्र० जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त एस०टी०पी० की कुल निर्माण लागत 91.00 करोड है। उक्त एस०टी०पी० उ०प्र० जल निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एस०टी०पी० की इकाईयां मात्र आआंशिक रूप से संचालित पायी गयी। उक्त एस०टी०पी० में शहर के 04 प्रमुख नालों में जनित सीवेज का शुद्धिकरण किया जाना प्रस्तावित है, परन्तु वर्तमान में मात्र 02 नालों को ही एस०टी०पी० से जोड़ा गया है, जिससे वर्तमान में एस०टी०पी० में सीवेज का कुल फ्लो 4.5 एमएलडी ही शुद्धिकृत किया जा रहा है, शेष 28 एमएलडी का फ्लो शेष 02 नालों के माध्यम से एस०टी०पी० में शुद्धिकृत किया जाना है, परन्तु दोनों ड्रेन (खादरवाला ड्रेन एवं कृष्णापुरी ड्रेन) एस०टी०पी० से टैप नहीं की गयी है।

अत: वर्तमान में एस०टी०पी० मात्र 14 प्रतिशत क्षमता पर ही संचालित किया जा रहा है, जिस कारण एस०टी०पी० की समस्त इकाईयां भी पूर्णरूपेण र३ुं्रह्ण्र९ी नहीं हो पायी हैं। एस०टी०पी० में सीवेज के शुद्धिकरण के उपरान्त आंशिक रूप से शुद्धिकृत सीवेज/अशुद्धिकृत सीवेज नाले के माध्यम से काली नदी पश्चिमी में निस्तारित हो रहा है, जो कि जल प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निस्तारित किये जा रहे जल का नमूना भी एकत्रित किया गया, जिसको प्रयोगशाला में जमा कराया गया है। जल निगम द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार उक्त एस०टी०पी० का निर्माण एवं संचालन जून 2023 तक किया जाना था, परन्तु वर्तमान तक भी एस०टी०पी० को पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया गया है। उपरोक्त कमियों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए जल निगम के अधिकारियों को तत्काल पाई गई कमियों का निराकरण किये जाने तथा एस०टी०पी० के सतत् संचालन हेतु निर्देश दिये गये तथा उ०प्र० जल निगम एवं सम्बन्धित ठेकेदार से इस क्रम में स्पष्टीकरण भी मांगे जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा एस०टी०पी० के संचालन हेतु अधिकृत एजेन्सी को यह भी निर्देश दिये गये कि एस०टी०पी० से शुद्धिकृत हो रहे सीवेज को नदी में निस्तारित न करते हुए विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे टैंकर द्वारा डस्ट सप्रेशन हेतु वाटर स्प्रिंकलिंग, सिंचाई, निर्माण परियोजनाओं में उपयोग आदि में ही प्रयोग किया जाये एवं मात्र आवश्यकता पड़ने पर ही नदी में निस्तारित किया जाये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा एस०टी०पी० के आसपास जनित स्लज/कूड़े का उचित प्रकार से निस्तारण किये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद को निर्देशित किया गया।

जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना की कार्यसमिति एवं पदाधिकारियो कि हुई बैठक संपन्न

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय शाखा के समस्त पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सदस्यों की विशेष बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद अल्लाह मेहर सिद्दीकी की अध्यक्षता व हाफिज राशिद कुरैशी के संचालन में कस्बे के चंदेड़ी रोड स्थित मदरसा इस्लामिया मशरीकी में संपन्न हुआ।

बैठक का संचालन करते हुए हाफिज राशिद कुरैशी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुये सीरते नबवी पर बयान किया ओर कहा कि बुढ़ाना में यूनिट की स्थापना का पूरा का पूरा श्रेय मौ0आसिफ कुरैशी को जाता है। बैठक में नवनियुक कार्यसमिति के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा आपसी परिचय भी कराया किया। बैठक में स्थानीय संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने की रूप रेखा तैयार की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से समाज सुधार कार्यक्रमों एवं शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने व मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया ।

नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्म्द अल्लाह मेहर सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और इस संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है । वक्ताओं ने वक्फ बिल 2024 का भरपूर विरोध करते हुए सरकार से बिल को रद करने की मांग की। जमीयत उलमा-ए-हिंद मुजफ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने बहुत ही विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों के अधिकारों पर रोशनी डाली और कहा हमारा इस संगठन से जुड़ना फख्र और प्रसन्नता की बात है,उन्होंने संगठन के विभिन्न बदलाव करने आदि के सुझाव दिये ।मुफ्ती असरार,मुफ्ती वसीम नफीस ने कहा कहा कि आपस में मिलजुल कर समाजहित के कामों को करे?उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिंद में वर्किंग कमेटी के सदस्य बनाये जानें के लिए भी आभार जताया ।

मुफ्ती फैजान व मुफ्ती आरिफ उल्लाह ने भी शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला । मौलाना अनस व नायब सदर मुफ्ती गुलफाम कासमी,मुफ्ती फरमान कासमी ने भी अपने विचारों को रखते हुये कहा कि अल्लाह के नबी से सच्ची मोहब्बत हमारा ईमान है। उन्होंने कहा कि हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के रास्ते पर चलकर ही हमारी कामयाबी ओर भलाई है। मौलाना अब्दुल समद कासमी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की आवाज एवं सेवाओं को नौजवानों तक पहुंचाने की रूपरेखा बनाने का प्रस्ताव रखा। हाफिज अब्दुल गफ्फार ने वोट की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वोट से हम अपनी मनपसंद उम्मीदवार का चयन करते है इसलिए वोट को जरूर बनवाये। इस दौरान मौलाना शोएब,हाफिज शहजाद,कारी नदीम, हाफिज कामिल सिद्दीकी,मौलाना महबूब,मौलाना ताज मुहम्मद, मौ0इरशाद,शहजाद अब्बासी, राशिद मंसूरी, इरशाद सलमानी,कारी अब्दुर्रहमान, मास्टर उमर,इस्लाम मंसूरी, हाफिज शाकिर,इस्लाम सैफी कारी कलीम कुरैशी मास्टर मुनीर,हाफिज अबुल कलाम आदि के मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक देहात ने जानसठ थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/मुजफ्फरनगर । पुलिस अधीक्षक देहात बुधवार की देर रात अचानक थाने पहुंचे और बडी हीं बारिकी से थाने का निरीक्षण किया तथा अपने अधिनस्थ अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बुधवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल अचानक जानसठ थाने पहुंचे तथा अकास्मिक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक देहात के अचानक पहुंचने पर थाने मे पुलिसकर्मियों मे हड़कंप मच गया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात ने थाने के कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया ।

पुलिस अधीक्षक देहात ने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु अपने अधिनस्थो को निर्देशित किया । उसके बाद निर्देश देते हुए उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया ।

रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी ने किसान नेता चढूनी का किया स्वागत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुज़फ्फरनगर। कस्बे के बडोत रोड़ बायंवाला चोराहे पर मेरठ-करनाल मार्ग पर एक होटल पर संयुक्त संघर्ष पार्टी के संस्थापक गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसान संगठन एक पिता के 4 पुत्रों के समान है। इसलिए किसान हितों की लड़ाई में अब एकजुट होना बहुत ही जरुरी हो गया है। अलग अलग रहकर कोई भी जंग या आंदोलन नही जीता जा सकता।

इसलिए अब बार बार आंदोलन करने की जरुरत पड़ने लगी है जो भविष्य के लिए ठीक नही है। श्री चढूनी बुधवार को हरियाणा से बुढ़ाना क्षेत्र को निकलकर हापुड जिले के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित गुरुद्वारे में किसानों की सभा को संबोधित करने जा रहे थे। वे बायंवाला के पास स्थित एक होटल में कुछ देर रुके थे। यहां रालोद की वरिष्ठ नेत्री अनुपमा चौधरी और मास्टर संजीव पंवार ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि संगठनों की विचारधारा अलग हो सकती है। संगठन अपने हिसाब से काम करते हैं। संगठनों का अपना काम करने का तरीका है मगर जब बात किसान हित की आती है तो संगठन दूसरे संगठन रुपी भाई का साथ देने पहुंचते हैं। यह एकजुटता कायम रहनी चाहिए। अब बिखराव ठीक नहीं है। किसान हितों की रक्षा हेतु लड़ाई लड़ना उनका मुख्य कर्तव्य है। किसानों को उनकी फसलों के ठीक दाम मिलें ताकि किसान अपने परिवार का सही गुजर बसर कर सकें।

किसान एक होकर आगे बढें तो हर चीज को फ़तेह कर सकते हैं। बस हमें यही ताकत पहचानकर संघर्ष करना होगा। वार्ता में बिजेंद्र पंवार, खिवाल प्रधान निखिल, रालोद की वरिष्ठ नेत्री अनुपमा चौधरी और संजीव पंवार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

खेती की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुज़फ्फरनगर! तहसील एसडीएम कार्यालय में गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी किसान मुसर्रत ने प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पड़ोसी खेत किसान अकबर पर खेती की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है किसान ने एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर भूमि से अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है जहाँ किसान ने बताया कि वह काफी दिनों से अधिकारियों के चक्कर पर चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है पड़ोसी खेत किसान दबंग और प्रभावशाली व्यक्ति है इसी मामले में एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार सिंह ने चकबंदी विभाग व संबंधित लेखपाल को प्रार्थना पत्र के मामले में निष्पक्ष जांच कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है

वाईफाई टावर टूटकर गिरने से छत व दीवार क्षतिग्रस्त

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के तहसील कॉलोनी में एसडीएम आवास के पास जर्जर वाईफाई टावर तेज हवा और बंदरो की उछलकूद में बीच से टूटकर पड़ोस की छत पर गिर गया, जिसमे छत के दरारें और चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय परिवार की महिलाओ ने भागकर अपनी जान बचाई। गृहस्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

नई तहसील परिसर के पीछे एसडीएम आवास के पास रामकिशन की कुछ जगह खाली पड़ी है। जिसमें वह अपने दुधारू पशु बांधते है। उस जगह में किसी कंपनी ने वाईफाई का टावर लगा रखा है। करीब 20 वर्ष पूर्व लगा यह टावर जर्जर अवस्था मे है। बुधवार को लगभग 12 बजे दोपहर अचानक तेज हवा आने और बंदरो की उछलकूद में टावर बीच से टूट गया। उसका ऊपरी हिस्सा पड़ोस के जयदेव मलिक के मकान की छत पर गिर गया। जोरदार आवाज के साथ गिरे टावर को देख छत पर काम कर रही महिलाओं संजू और बिट्टन ने भागकर अपनी जान बचाई। छत पर मौजूद दोनों महिलाएं घटना से स्तब्ध और सहमी हुई है। घटना में छत में दरारें व छत की चारदीवारी गिरने से नुकसान भी हुआ। सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी जयदेव मलिक ने घटना की तहरीर एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार को दी है। मामले को लेकर तहसील प्रशासन एसडीएम ने भी मौका मुआयना किया

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लापरवाह सफाई नायक को हटाया

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगर में सफाई व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाने के लिए कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पालिका के अफसरों और सभासदों के साथ शहर के दो वार्डों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भारी खामी पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही सफाई नायक को उनके मूल पद सफाई कर्मी पर भेजने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश दिये और नदारद मिले दो सफाई कर्मचारियों का भी वेतन काटने के लिए कहा गया।

शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा वार्डों के औचक निरीक्षण का अभियान शुरू किया गया है। वो लगातार प्रतिदिन सुबह पालिका अफसरों व सभासदों को साथ लेकर निरीक्षण पर निकल रही हैं। इस दौरान मिल रही लापरवाही को लेकर वो कार्यवाही भी कर रही हैं। बुधवार को मीनाक्षी स्वरूप शहर के वार्ड 23 और वार्ड 39 कच्ची सड़क क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकलीं। वार्ड 23 में पहुंचने के बाद उन्होंने सफाई नायक और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तो सभासद अमित पाल ने बताया कि यहां पर सफाई कर्मचारी जरूरत से काफी कम हैं। लिस्ट निकलवाई तो पता चला कि यहां पर 12 कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन आते केवल 8 ही हैं, जिनमें चार महिलाएं हैं। मौके पर दो कर्मचारी अनीता पत्नी राजकुमार और अविनाश नदारद पाये गये। जबकि दूसरे वार्ड में तैनात कर्मचारी यहां पर कार्यरत मिला। वहीं एक महिला कर्मचारी गीता पत्नी नीटू भी मिली, जोकि अनीता के एवज में यहां कार्य कर रही थी। सफाई कर्मचारियों के बारे में सफाई नायक विरेन्द्र सिंह संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाये तो इसके गंभीर अनियमितता और लापरवाही मानते हुए पालिकाध्यक्ष ने कड़ी नारजागी जताई और उनको मूल पद सफाई कर्मचारी पर ही भेजने और वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही अनीता और अविनाश का भी एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा गया है। वार्ड 39 में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी और सफाई नायक समय से उपस्थित मिले और सफाई कार्य के प्रति यहां के सभासद रविकांत शर्मा व लोगों ने संतोष जाहिर किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा। ड्यूटी के प्रति सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी। लापरवाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज कम्पनी बाग का भी निरीक्षण कर वहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि चेयरपर्सन के निर्देश पर वार्ड 23 के कार्यवाही सफाई नायक विरेन्द्र कुमार को मूल पद पर भेज दिया गया है। उनकी ड्यूटी सफाई कर्मचारी के रूप में चारों रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था के लिए लगाई गई है। वेतन पर रोक लगाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कहा गया है। पालिका की नियमित कर्मचारी अनीता द्वारा अपने स्थान पर दूसरी महिला को लगाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभासद कुसुमलता पाल, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, रविकांत शर्मा, अमित पाल, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल आदि मौजूद रहे।