मनाया बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस
गोरखपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक गोरखपुर महासभा के अध्यक्ष प्रधान में 69वां भारत रत्न संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम चन्द्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राष्ट्रीय विदिशा सरकार राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा की।
महापरिनिर्वाण दिवस को संबोधित करते हुए चन्द्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार, आधुनिक भारत के राष्ट्र निमार्ता, महान विधिवेत्ता, महिलाओं-वंचितों-शोषितों के मुक्तिदाता, बोधिसत्त्व, महामानव और हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत भारत रत्न परम पूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 79वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण आदरांजली एव कोटि-कोटि नमन् करते है धन्य है बाबा साहब डॉ.अंबेडकर जो समाज में सदियों से दबे कुचले वंचितो लोगों को संविधान बना कर अधिकार प्रदान किया और अछूतों के उद्घार के लिए बहुत ही अतुलनीय कार्य किया। अनुसूचित जांच को संविधान बना करके आरक्षण का प्रावधान शिक्षा नौकरी और राजनीति में एम.पी. एम.एल.ए. बनाने का भी कार्य जिससे समाज में समता स्वतंत्रता बंधुत्व भाईचारा कायम हो सके और सबको समाज में भागीदारी सुनिश्चित हो सभी वंचितों को अधिकार प्राप्त हो ।
संविधान में 23 परसेंट एससी एसटी एवं 27 प्रतिशत आरक्षण पिछले समाज को मिला है अगर ईमानदारी से सरकार पालन करे तो सब की भागीदारी सुनिश्चित हो सकती है तभी ही देश का राष्ट्र का मान सम्मान आगे बढ़ सकता है बाबा साहब डॉ.बी. आर. अंबेडकर भारत के विधि वक्ता कानून मंत्री अर्थशास्त्री समाजशास्त्री और सिंबल आॅफ नॉलेज के रूप में महान विद्वान के रूप में जाने जाते हैं धन्य है बाबा साहब डॉ अंबेडकर इनको शत-शत नमन करते हैं । महापरिनिर्वाण दिवस पर ओमकार धारिया चंद्रेश कुमार एडवोकेट विजय कुमार एडवोकेट रामानुज एडवोकेट वीरेंद्र प्रसाद एडवोकेट गुडाकेश भारती एडवोकेट सतीश चंद्र गौड़ एडवोकेट इं. रामकुमार रमेश चंद्र भारती दिनेश चंद्र गौड़ एडवोकेट अविनाश प्रताप प्रजापति एडवोकेट डॉ. बुद्धि सागर गौतम पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट सूर्य विश्वास आशीष कुमार भारती चंद्रकला बौद्ध आदि लोग उपस्थित रहे।
Dec 06 2024, 18:47