हाथ मे शराब का प्याला और पास में हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने हथियार समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना :- बिहार में इनदिनों सोशल प्लेटफार्म पर हथियार का प्रदर्शन करना लोगों पर भारी पड़ रहा है क्योंकि हथियार प्रदर्शन करने वाले लोगो पर पटना पुलिस नज़र बनाई हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार गिया है।
दरअसल पटना सिटी के मालसलामी इलाके में एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ। जिसमें देखा गया कि शराब के साथ हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है। वही मालसलामी थाना की पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर छापेमारी की। जहाँ पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले गोलू कुमार और रूपेंद्र कुमार को 1 देशी कट्टा एवं 8 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही इनके निशानदेही पर हथियार बेचने वाले राजेश कुमार और सूरज कुमार को 1 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही इस पूरे मामले पर SDPO-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि शादी विवाह समेत अन्य कार्यो में हथियार का प्रदर्शन करने वालो पर पटना पुलिस विशेष निगरानी रखी हुई है जिसके कारण पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
Dec 06 2024, 18:37