*मामूली विवाद मे दबगों ने महिला को पीटा केस दर्ज*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)*

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अमानुल्लापुर (परिवर्तित नाम) जमुनानगर गांव में मामूली विवाद पर एक व्यक्ति ने महिला को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अमानुल्लापुर गांव निवासी अनीता पत्नी शिवमंगल ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी गली में पानी वाली टंकी की पाइप लाइन बिछाने हेतु व्यवस्था करने लगी।

आरोप है कि तभी गांव निवासी शिवप्रसाद पुत्र मंगू और उसकी पत्नी ने हस्तक्षेप करते हुए कहासुनी करने लगे।आरोप है कि जब वह अपने घर को जाने लगी तभी विपक्षी लाठी डंडों से मारने पीटने लगे।मारपीट के दौरान अनीता बुरी तरह से घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
*गन्ना उतराई के नाम पर किसानो से हो रही अवैध वसूली*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )* पिसावां (सीतापुर) विकास खंड के अंतर्गत गन्ना उतराई को युवक किसान परेशान हैँ। किसान या तो अपने साथ गन्ना उतरवाने के लिए मजदूर लेकर जाएं या फिर उतरवाई का रुपया दें, तभी उसका गन्ना तौल पाएगा अन्यथा उसे वापस लौटना पड़ेगा।

शासन के तमाम निर्देशों के बाद भी किसानों से गन्ना उतरवाने के लिए रुपये देने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उस पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। आलम यह है कि गन्ना सेंटर पर पहुंचने के बाद तौल होते ही अगर किसान उतरवाई के नाम पर रुपये नहीं दे रहा है तो उसका गन्ना वाहन से नहीं उतारा जा रहा है। इसके चलते दिक्कतें लगातार गंभीर होती जा रही हैं।

अब तौल लोडर संचालक की मनमानी कहे या फिर ट्रांसपोर्टर की ज्यादती, शोषण गन्ना किसान का ही हो रहा है। आक्रोशित किसान कई बार इस मामले को गन्ना समिति सचिव, मिल के जीएम सहित अन्य जिम्मेदारों को अवगत भी करा चुके हैं,

लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। पिपरी शादीपुर मे संचालित लौकी बी गन्ना क्रयकेंद्र पर गन्ना उतराई के लिये कालीचरण का ठेका है। किसानों के अनुसार यहां गन्ना उतराई के नाम पर सौ से दो सौ रुपये लेने की बात कही किसानो ने नाम ना छापने की शर्त बताया ठेकेदार कालीचरण द्वारा क्रयकेंद्र पर गन्ना खरीद भी की जाती है।

हरियांवा चीनी मिल के सीडिओ राजीव रंजन ने बताया गन्ना किसानों से किसी तरह की उतराई नही ली जाती है गन्ना उतराई मिल द्वारा दी जा रही है अगर किसी किसान से उतराई ली जा रही है तो शिकायत करे जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
*टीबी मुक्त अभियान के तहत प्रधानों और सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त और फैमिली केयर गिवर कराने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों और समस्त सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।      एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा क्षय रोग के संभावित लक्षणों और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसटीएस तपन सिंह ने बताया कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है।जिसका पूर्ण रूप से इलाज संभव है।

सीएचसी केंद्र पर क्षय रोग बीमारी की समस्त जांच और संबंधित दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।बीपीएम तरुण त्रिवेदी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हैं कि समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिसके तहत सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को इसके लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।निर्देशों के क्रम में एक हजार की जनसंख्या पर संभावित लक्षण वाले तीस लोगों के परीक्षण कराने हैं।

साथ ही यदि परीक्षण के दौरान कोई भी व्यक्ति क्षय रोग से पीड़ित मिलता है।तो उन मरीजों को गोद लेते हुए उनका उपचार प्रारंभ किया जाएगा।साथ ही शासन द्वारा संचालित निश्चय पोषण योजना से भी उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

एडीओ पंचायत इकराम अली ने सभी प्रधानों और सचिवों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का अभियान के मद्देनजर सहयोग करने की अपील की।
*जादू के माध्यम से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण को लेकर किया जागरूक*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )* पिसावां (सीतापुर) कस्बे मे राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर लोगों को जादू के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान मुन्ना जादूगर ने विभिन्न जादू के मनोरंजक कार्यक्रम दिखाकर दर्शकों को खूब हंसाया।

रविवार को कस्बे में स्थित मुख्य बाजार में मुन्ना जादूगर एंड पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुन्ना जादूगर ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर जादू दिखाया।जादू के माध्यम से बीड़ी, सिगरेट, पान, पुड़िया आदि तम्बाकू जैसे पदार्थों से निर्मित सभी सामग्रियों को छोड़ने का संकल्प कराया।

जादूगर ने किसी के कान से दूध, किसी के पेट से पानी, किसी के मुंह से अंडा निकालकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया। कार्यक्रम के दौरान मुन्ना जादूगर ने खाली डिब्बे से सिगरेट डिब्बी, बीड़ी बंडल, गुल मंजन, पुड़िया, जर्दा, तंबाकू आदि निकाला और जनता को समझाते हुए बताया कि तम्बाकू के सेवन से जान को खतरा हो सकता है।

उन्होंने दर्शकों को समझाया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। जादू का कार्यक्रम देख मौजूद दर्शक खूब हंसे।
*पति की मौत के बाद सास ससुर ने पत्नी को घर से निकाला*
*दो बच्चों के साथ थाने के चककर काट रही महिला नही हो रही सुनवाई*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )* पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के हदीरा गांव की एक महिला को ससुराल वालों ने घर से बाहर कर दिया। उसके पति की छ माह पहले मौत हो चुकी है।

अब उसे सास ससुर व देवर घर में नहीं रहने दे रहे है। फिलहाल महिला अपने माइके मे दो मासूम बच्चों के साथ रह रही है। पीड़िता पिंकी उम्र चौबीस वर्ष मिश्रिख कोतवाली के जयरामपुर की रहने वाली है, जिसका विवाह पांच साल पहले पिसावां थानाक्षेत्र के हदीरा निवासी ऊदन के साथ हुआ था। पिंकी ने बताया कि उसके पति की मई माह मे मौत हो गयी थी जिसके बाद उसके ससुर व देवर उसपर गलत नजर रखने लगे पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी जिसके बाद उसके ससुराली जन उसे प्रताड़ित करने लगे जिससे वह परेशान होकर अपने दो मासूम बच्चे पूरवी चार वर्ष रोहित ढाई वर्ष के साथ माइके चलीं गयी।

शनिवार को वह फिर अपने बच्चों के साथ ससुराल पहुंची जिसपर सास व ससुर ने मकान मे कुंडी लगाकर बंद कर लिया काफी शाम तक गिड़गिड़ाने के बाद मकान का दरवाजा तो खोल दिया। लेकिन उसके कमरे मे ताला लगा कर घर से भगाने लगे पीड़ित महिला ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी तब पीआरबी पुलिस ने थाने पर आने को कहा।

महिला पूरा दिन अपने दोनो बच्चों के साथ थाने पर बैठी रही लेकिन कोई सुनवाई नही होने पर दोनो बच्चों के साथ माइके चलीं गयी थाना प्रभारी अंसार हुसैन रिजवी ने बताया महिला अपने ससुर व देवर पर झूठे आरोप लगा रही है।
*साइकिल सवार पिता पुत्र को कार ने रौंदा पिता की मौत पुत्र गंभीर*
*कृष्णपाल (के डी सिंह)*

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत साइकिल सवार पिता पुत्र को कार सवार ने रौंद दिया। राहगीरों की मदद से दोनो को सीएचसी पर लाया गया। डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर पुत्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के सहियापुर निवासी विश्वराज उम्र करीब पचपन वर्ष शनिवार अपने अठारा वर्षीय पुत्र लालू के साथ साइकिल से पिसावां बाजार आया था। बाजार से घर वापस जाते समय महोली मार्ग पर महमदापुर द्वतीय की पुलिया के पास महोली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनो को रौंदते हुये पुलिया मे जा घटना घटना के बाद राहगीरो की मदद से पिता पुत्र् दोनो को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने विश्वराज को मृत घोषित कर पुत्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अंसार हुसैन रिजवी ने बताया घटना के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया है। शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा हैँ। कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
*जप व दृढ संकल्प से ईश्वर शीघ्र प्रसन्ना होकर हमारा कल्याण करते हैं*
*भागवत के दौरान कथावाचक ने ध्रुव चरित्र का वर्णन कर समझाया भक्ति का प्रभाव*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) बददापुर में स्थित यज्ञशाला के निकट चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक प्रवीण दीक्षित ने श्रीमद भागवत कथा के दौरान भक्तराज ध्रुव की कथा के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति और दृढ़ संकल्प को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि राजा उत्तानपाद की सुनीति और सुरुचि नामक दो भार्याएं थीं। राजा उत्तानपाद के सुनीति से ध्रुव तथा सुरुचि से उत्तम नामक पुत्र हुए। यद्यपि सुनीति बड़ी रानी थी, किंतु राजा उत्तानपाद का प्रेम सुरुचि के प्रति अधिक था।

एक बार राजा उत्तानपाद ध्रुव को गोद में लिए बैठे थे कि तभी छोटी रानी सुरुचि वहां आई। अपने सौत के पुत्र ध्रुव को राजा की गोद में बैठे देख कर वह ईर्ष्या से जल उठी। झपटकर उसने ध्रुव को राजा की गोद से खींच लिया और अपने पुत्र उत्तम को उनकी गोद में बिठाते हुए कहा, 'रे मूर्ख! राजा की गोद में वही बालक बैठ सकता है जो मेरी कोख से उत्पन्ना हुआ है।

तू मेरी कोख से उत्पन्ना नहीं हुआ है इस कारण से तुझे इनकी गोद में तथा राजसिंहासन पर बैठने का अधिकार नहीं है। यदि तेरी इच्छा राज सिंहासन प्राप्त करने की है तो भगवान नारायण का भजन कर। उनकी कृपा से जब तू मेरे गर्भ से उत्पन्ना होगा तभी राजपद को प्राप्त कर सकेगा।

पांच वर्ष के बालक ध्रुव को अपनी सौतेली माता के इस व्यवहार पर बहुत क्रोध आया, पर वह कर ही क्या सकता था? इसलिए वह अपनी मां सुनीति के पास जाकर रोने लगा। सारी बातें जानने के बाद सुनीति ने कहा, 'संपूर्ण लौकिक तथा अलौकिक सुखों को देने वाले भगवान नारायण के अतिरिक्त तुम्हारे दुःख को दूर करने वाला और कोई नहीं है।

तू केवल उनकी भक्ति कर। माता के इन वचनों को सुनकर वह भगवान की भक्ति करने के लिए निकल पड़ा। अल्पकाल में ही उसकी तपस्या से भगवान नारायण उनसे प्रसन्ना होकर उसे दर्शन देकर कहते हैं। तेरी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी। समस्त प्रकार के सर्वोत्तम ऐश्वर्य भोग कर अंत समय में तू मेरे लोक को प्राप्त करेग।

इस दौरान बाराती सिंह, छत्रपाल सिंह, शिवपाल सिंह, विभक्ति सिंह, केहरी सिंह सच्चेद्र सिंह मुनुवा सिंह, रामकिशोर सिंह आदि भक्त मौजूद रहे।
*हे खग मृग हे मधुकर श्रेणी तुम देखी सीता मृगनैनी*
*बरमहौली में रामलीला के दौरान सीताहरण, शबरी मिलन, राम सुग्रीव मित्रता का मंचन*

*कृष्णपाल  (के डी सिंह)*

पिसावां (सीतापुर) बरमहौली में चल रही रामलीला के दौरान जय ब्रम्हदेव रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा सीता हरण, शबरी मिलन और सुग्रीव मित्रता की लीला का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया जब खर दूषण राम लक्ष्मण के हाथों मारे जाते हैं, तब सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाती है। रावण से कहती है कि राम लक्ष्मण ने मेरा नाक काट दिया। तब रावण सूर्पनखा से नाक काटने का कारण पूछता है, तब सूर्पनखा रावण को सारी बात बता देती है। रावण मारीच को सोने का हिरण बना कर पंचवटी में जाता है।

सीता हिरण को देख कर कहती है कि हे प्रभु आप मुझे यह सोने का हिरण ला दो। रावण साधु के वेश में सीता से भिक्षा लेने आता है। इस दौरान रावण छल से सीता का हरण कर लेता है। तब रास्ते में सीता अपने आभूषण डाल देती है। जटायु रावण से युद्ध करता है लेकिन रावण उसके पंख काट देता है। राम लक्ष्मण सीता को खोजते हुए जाते हैं तो जटायु रास्ते में घायल अवस्था में मिलता है।

जटायु राम को बताता है कि रावण सीता का हरण कर ले गया। राम लक्ष्मण को मार्ग में शबरी मिलती है। जहां शबरी ने झूठे बेर खिलाने के बाद बताया ऋष्यमूक पर्वत पर वानरों का राजा सुग्रीव रहता है। वह आप की सहायता कर सकता है।

आगे जाने पर हनुमान मिले, उन्होने अपने कन्धे पर ले जाकर सुग्रीव से मित्रता कराया। सुग्रीव ने मां सीता की खोज के लिए बानरों को चारों दिशाओं मे भेज दिया।
*दस फिट का अजगर देख मचा हड़कंप वन विभागने जंगल मे छोड़ा*
*कृष्णपाल (के डी सिंह)*

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत खेत पर काम करने जा रहे लोगों ने खेत में अजगर को निकलते देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को भिठौरा गावँ के बाहर पूरब दिशा में खेत पर काम करने जा रहे लोगों ने खेत में करीब 10 फीट बड़ा अजगर देखा तो उनके होश उड़ गए।

अजगर निकलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों ने अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर कटिना नदी के किनारे जंगल मे छोड़ा वन दरोगा बिनीत सक्सेना ने बताया अजगर की लंबाई करीब दस फिट उसका वजन पचास किलो के ऊपर था उन्होंने बताया अजगर को पकड़ कर कटिना नदी के किनारे जंगल मे छोड़ दिया गया।
*राम जन्म होते ही जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा पांडाल*
*पिसावां की रामलीला में रावण अत्याचार व रामजन्म का मंचन*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)*

पिसावां (सीतापुर) बाबू सिंह इंटर कालेज के समीप चल रही रामलीला के तीसरे दिन जय मड़ैया बाबा सेवा समिति के कलाकारों द्वारा राम जन्म, रावण अत्याचार का मंचन किया गया। मंचन के दौरान रावण के अत्याचार से त्रस्त पृथ्वी गो रूप धारण कर इंद्रदेव, ब्रम्हदेव, व भगवान शंकर के दरबार में जाकर रावण के अत्याचार की कहानी सुनाती हैं। जिसके बाद सभी देवगण मिलकर भगवान विष्णु की स्तुति करते है। तभी आकाशवाणी होती है कि हे देवी देवताओं तुम निश्चिंत रहो हम अयोध्या के राजा दशरथ के यहां जन्म लेकर पृथ्वी को राक्षसों के अत्याचार से मुक्त करेंगे। राजा दशरथ चौथेपन में भी सन्तान ना होने से व्यथित होकर विस्वामित्र के साथ ऋषि श्रृंगी के पास जाकर उपाय पूछते है।

तब ऋषि के कहने पर राजा दशरथ पुत्रेष्ठ यज्ञ का आयोजन करते हैं। यज्ञ द्वारा प्राप्त प्रसाद खाकर चारों भाइयों राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न का जन्म होता है। जन्म होते ही अयोध्या में बधाइयां बजने लगती है। और पूरा पांडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठता है। इस दृश्य को देखकर भक्तगण भाव विभोर हो गए