यातायात पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता एवं वाहन चेकिंग अभियान
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों यातायात नियमों को लेकर ट्रेफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। ट्रेफिक इंचार्ज अफाक खान ने बताया कि जो भी नियमों को पालन करते नही मिलता है उसको पहले समझाया जाता है और फिर उसको नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्यवाही की जाती है।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों में विशेष वाहन चेकिंग एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के पास एक प्राइवेट बस को प्रभारी यातायात द्वारा चेक किया गया। तो बस का ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों नशे की हालत में मिले। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
रोडवेज बस स्टैंड के बाहर परिवहन विभाग की कई बसों के चालकों द्वारा बाहर मुख्य रोड पर बसों को खड़ा करके सवारियां भरी जा रही थीं ।जिस कारण बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। तभी प्रभारी द्वारा एक रोडवेज बस का भी चालान किया गया। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे विभाग के एक लोडर में कुछ अधिकारी, कर्मचारियों को बैठा रहे थे तभी प्रभारी द्वारा देखा गया और सवारियां बैठाने से मना करते हुए। फटकार लगाई। लोडर चालक को वहां से खाली गाड़ी लेकर के जाना पड़ा।
वहीं एक ट्रैक्टर की ट्राली पर काफी सवारियों को बैठा देखकर प्रभारी द्वारा कचहरी गेट के पास रुकवाने का प्रयास किया गया। तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को भगाना शुरू कर दिया । जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा संयम बरतते हुए किसी तरीके से ट्रैक्टर को रुकवा कर ट्रैक्टर चालक को चेक किया तो वह भयंकर शराब के नशे में था। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। मकरंद नगर तिराहे के पास एक ट्रक नो एंट्री में रोका गया। इसके आगे की नंबर प्लेट में वाहन स्वामी द्वारा काला ग्रीस लगवाया गया था। और पीछे की नंबर प्लेट को निकाल कर ट्रक की केबिन में रखा गया था। जिसका प्रभारी यातायात द्वारा₹25000 का चालान किया गया। वहीं देर रात्रि नेशनल हाईवे जीटी रोड पर जसोदा टोल प्लाजा के पास कई वाहन रॉन्ग साइड चलते हुए मिले। जिनके चालान किए गए। रॉन्ग साइड में एक बोलेरो को रोका गया तो वाहन चालक वहां भी नशे की हालत में पाया गया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। हाईवे के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े कई ट्रैकों के प्रभारी द्वारा चालान किए गए। और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में कुल 32 चालान किए गए। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, विजय बाबू, आरक्षी अंकुर एवं दीपक यादव मौजूद रहे।
Dec 06 2024, 17:01