गिद्दी प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या की गई।।

रामगढ ( गिद्दी) : गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैलीगढा प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया के समक्ष अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद गिद्दी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा। जानकारी अनुसार मृतक दीपक सिंह उम्र 30 वर्ष पिता रामानंद सिंह रैलीगढा दो तल्ला निवासी बताया जा रहा है, मृतक को गिद्दी पुलिस पिछले कई दिनों से दो तीन अपराधिक मामलों को लेकर लगातार तलाश की जा रही थी, ऐसे में अज्ञात अपराधियों ने आज गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है,इस संदर्भ में प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घटना कैसे हुई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से खबर है कोयला मामले में इनकी हत्या हो सकती है। घटना की सूचना मिलते हैं गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गयी। मौके पर गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। प्रथम दृष्ट से लगता है कि उनकी हत्या की गयी है। बहरहाल जो भी हो पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से ही सत्यता की पुष्टि हो पायेगी। गिद्दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर थाने में एक मामला दर्ज की गयी है।
चितरपुर प्रखंड में चलंत लोक अदालत का हुआ आयोजन

रामगढ : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) एवं जिला विधिक प्राधिकार (डालसा) रामगढ़ के तत्वावधान में चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल सुजीत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय रामगढ़ स्थित डालसा कार्यालय में कानूनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए निःशुल्क सहायता उपलब्ध है।जरूरतमंदों को उनकी समस्याओं का समाधान दिलाने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि विवादों का त्वरित और किफायती समाधान संभव है। चलंत लोक अदालत वेन द्वारा पूरे दिसंबर माह रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती गांवों में घूम घूम कर लोगों को कानून संबंधी जानकारी मुफ्त में दी जाएगी। जिससे रामगढ़ जिले के लोग अपने कर्तव्यों तथा अधिकारों को जानेंगे तथा कानून संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में पीएलवी दुर्गेश कुमार और विनोद कुमार महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। चलंत लोग अदालत का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और लोगों को न्याय तक सुलभ पहुंच प्रदान करना है।
दुसरे दिन भी जारी रहा रामगढ़ में कई प्लांटो में जीएसटी टीम का सर्वे

रामगढ़। दुसरे दिन भी जारी रहा उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा के प्लांट में जीएसटी की टीम ने सर्वे । रामगढ़ जिले के अरगड्डा रोड स्थित झारखंड इस्पात,बरकाकाना इलाके के मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन और कुजू ओपी क्षेत्र के आलोक स्टील प्लांट के अलावा रामगढ़ शहर में पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बने कार्यालय में सर्वे का काम चल रही है। जीएसटी के अधिकारियों को संदेह है कि रामचंद्र रुंगटा अपने फर्म के माध्यम से सरकारी टैक्स की चोरी कर रहे हैं। यहां तक कि उन्हें जितना टैक्स देना चाहिए था, उसके अनुपात में अभी तक उन्होंने उसे जमा नहीं किया है। सभी ठिकानों पर जीएसटी के अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी शुरू की। सभी प्लांट और कार्यालय में चार-पांच गाड़ियों से अधिकारी एक साथ घुसे और प्लांट के दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए और उन्हें बंद कर दिया गया। यहां तक कि लैंडलाइन फोन को भी पूरी तरीके से ठप कर दिया गया। अधिकारियों की टीम प्लांट और ऑफिस में मौजूद सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है।

 स्पंज, कोयला, लोहा, स्टॉक समेत कंपनी चलाने के लिए जरूरी उपकरण संसाधन की खरीद-बिक्री कागजात समेत कई मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।

रामगढ मे पंजाब रेजीमेंटल सेंटर अग्निवीर पासिंग आउट परेड संपन्न।

 

रामगढ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ छावनी में बुधवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में चौथे बैच के 438 अग्निवीर रिक्रुट्स ने उनके 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड की समीक्षा पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चन्द्र काण्ड्याल ने की। इसमें प्रशिक्षकों और अग्निवीरों के माता- पिता ने भाग लिया। ये युवा सैनिक अब राष्ट्र की सेवा के लिए रेजीमेंट की विभिन्न इकाइयों में तैनात होंगे। पहचान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, सभी माता- पिता को पारंपरिक 'गौरव पदक' प्रदान किया गया, जिन्होंने स्वेच्छा से अपने बच्चों को देश की सेवा करने की अनुमति दी और उन्हे प्रेरित किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन।

रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई जिसके उपरांत उपायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने एवं प्रभावी तरीके से आयुष्मान भारत योजना का संचालन करते हुए प्रत्येक योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।मातृत्व स्वास्थ्य अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच ससमय सुनिश्चित करने तथा प्रसव पूर्व जांच के तहत संतोषजनक कार्य नहीं करने वाली सहियाओं की पहचान करने करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

संस्थागत प्रसव संबंधित मामलों की समीक्षा में क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में हो रहे प्रसव आदि की जानकारी लेते हुए उपलब्ध सुविधाओं को और भी प्रभावी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं अथवा बच्चों की मृत्यु से संबंधित मामलों की गंभीरता पूर्वक जांच सुनिश्चित करने एवं संबंधित मामलों में ऑटोप्सी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों की पहचान प्रसव पूर्व जांच के दौरान विशेष ध्यान देते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव आदि हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पतरातू प्रखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर बैठक के दौरान उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सिजेरियन सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वर्तमान में एमटीसी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के इलाज की केंद्रवार जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने तथा समाज कल्याण विभाग से समन्वय करते हुए कुपोषित बच्चों का इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकाकाना में पतरातू प्रखंड के लिए एमटीसी केंद्र की सुविधा जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इन सब के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने बच्चों के नियमित टीकाकरण संबंधित मामले में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांडू से स्पष्टीकरण पूछने, सदर अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि में मरीजों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीआरसीएचओ, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ बरकाकाना जंक्शन व पतरातु स्टेशन में रेलवे यूनियन चुनाव में कर्मचारियों द्वारा मतदान किया गया

रामगढ़ । रामगढ़ जिले के बरकाकाना जंक्शन व पतरातु स्टेशन में आज रेलवे यूनियन चुनाव में कर्मचारियों द्वारा मतदान की गई, बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद के 17 जॉन में रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव में मतदान किया जा रहा है,रेलवे विभाग में यूनियन की मान्यता संबंधी चुनाव के लिए पहले दिन मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान के लिए रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। चुनाव में जीत के लिए छह यूनियनें मैदान में उतरी हैं, जिसमें पांच यूनियन राजनीति पार्टी के संबंध में चुनावी मैदान में है तो वहीं एक मात्र इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन रेलवे जो बिना राजनीतिक दल से चुनावी मैदान में है। बरकाकाना जंक्शन पर मतदाताओं ने कुल 52 प्रतिशत मत का प्रयोग किया गया है। वहीं पतरातु स्टेशन 19,20 बुथ में 50 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसकी मतगणना चुनावी परिणाम 12 दिसंबर को धनबाद में होगी।

भदानीनगर ओपी क्षेत्र में बनगड्डा रेलवे लाइन के निकट अज्ञात युवक का शव मिला।

रामगढ (भुरकुंडा ) : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बनगड्डा में बुधवार को रेलवे लाइन के निकट अज्ञात युवक का शव मिला। युवक के चेहरे पर चोट का गंभीर निशान पाया गया। पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार बनगड्डा में पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे लाइन की पोल संख्या 110/12 के निकट बुधवार को झाड़ियों में युवक शव पड़ा हुआ पाया गया। युवक की उम्र तकरीबन 35-36 वर्ष के आसपास बताई जाती है। उसने नीले रंग का जैकेट, आसमानी रंग की धारीवाली ब्राउन टी शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और आसमानी रंग का अंडरवियर पहने हुए है।

शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भदानीनगर पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

डालसा रामगढ़ के तत्वावधान में "विधान से समाधान" विधिक जागरूकता शिविर आयोजित रामगढ़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), झारखंड राज्य विधि स

रामगढ़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), झारखंड राज्य विधि सेवा पदाधिकार (झालसा) एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ श्री आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में बुधवार को चितरपुर प्रखंड में "विधान से समाधान" विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डालसा सचिव द्वारा दो रिसोर्स पर्सन पैनल अधिवक्ता मंजूरी चाकी और बीबी जाहिदा खातून को नियुक्त किया गया था। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना था। घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानव तस्करी, यौन उत्पीड़न, एसिड अटैक, अपहरण, और दहेज के लिए मृत्यु जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास योजनाओं, और महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, महिलाओं की शिकायतों के समाधान में एनसीडब्ल्यू के हेल्पलाइन नंबर 112 और नालसा की भूमिका को विस्तार से बताया गया।

इस कार्यक्रम में चितरपुर प्रखंड के विभिन्न विभागों से जुड़ी महिलाएं, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहिया दीदी, और जेएसएलपीएस की कुल 60 महिलाएं शामिल हुईं।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक मिंज, डालसा रामगढ़ के कर्मचारीगण, चितरपुर प्रखंड के कर्मचारियों, और पारा लीगल वॉलंटियर दुर्गेश कुमार,विनोद कुमार निरंजन कुमार का विशेष योगदान रहा। इस शिविर ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। डालसा सचिव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बी0 डी0 ओ0 चितरपुर की सराहना की।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर हुई बैठक। 10 दिसंबर तक प्रतिभागी कर सकते हैं प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु रजिस्ट्रेशन।

रामगढ़: आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के आयोजन के मद्देनजर जिला खेल पदाधिकारी रामगढ़ की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित जिला खेल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम ने बैठक में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी, एन सी सी रामगढ़ के पदाधिकारी एवं जिले के सभी महाविद्यालय के प्रभारी पदाधिकारियो को आगामी 13.12.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एवं महोत्सव के दौरान होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 स्थानीय मैक्स इंस्टीट्यूट आफ टीचर ट्रेनिंग बीएड कॉलेज में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला एकल,विज्ञान मेला सामूहिक एवं फोटोग्राफी का आयोजन किया जाना है प्रतियोगिता में वैसे प्रतिभागी जिनकी आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते हैं चयनित प्रतिभागी अनुमंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी का रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 10. 12.2024 होगा। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन हेतु दिए गए लिंक पर कर सकेंगे https://forms.gle/VcmfGYKviRJDb9VU8 वही रजिस्ट्रेशन एवं प्रतियोगिता संबंधित अधिक जानकारी के लिए महेश प्रसाद संपर्क नंबर 9 801 12 1528 नीतीश कुमार मोदी संपर्क नंबर 9135 9 73356 एवं जिला खेल कार्यालय रामगढ़ के संपर्क नंबर 8 709816456 में संपर्क कर सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से राहुल सिंह, डॉ कमल राज, श्रीधर मुंडा, अनामिका, डॉ अशोक राम, डॉ विशेश्वर रविदास, प्रो0 उत्तम कुमार, विकास कुमार, नितीश कुमार मोदी सहित अन्य उपस्थित थे।
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ में चुनाव कमेटी की बैठक हुई

रामगढ : गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ में चुनाव कमेटी की बैठक चुनाव अध्यक्ष सरदार नरेंद्र सिंह चमन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यह फैसले लिए गए कि जो समाज के बच्चे १५ दिसंबर २०२४ तक १८ वर्ष की आयु या उससे ज्यादा के हो जाएगे तो वो नये सदस्य के लिए सदस्यता फॉर्म ले सकते है।नई सदस्यता का फॉर्म ३ दिसंबर से लेकर सात दिसंबर तक चुनाव कार्यालय से १०० नकद भुगतान करके संध्या ७ से ७.३० के बिच लिया जा सकेगा। जमा करने की तिथि ९ दिसंबर से १० दिसंबर संध्या शाम ७ से ७.३०के बिच चुनाव कार्यालय में निर्धारित की गयी है। डुप्लीकेट कार्ड बनाने का भी प्रावधान वर्तमान सदस्यो के लिए आवेदन के साथ २०० रुपये नकद भुगतान देके बनाया जा सकेगा। बैठक में चुनाव कमिटी के सदस्य सरदार कवलजीत सिंह लाम्बा, सरदार हार्मिंदर सिंह जॉली, सरदार गुरप्रीत सिंह चाना, सरदार हरजाप सिंह अध्यक्ष के साथ मौजूद थे।