शहादत ए फात्मा जहरा पर दरियाबाद ,रानीमंडी से निकला गमगीन मातमी जुलूस
प्रयागराज । पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद ए मुस्तफा की इकलौती बेटी फात्मा जहरा की शहादत पर तीन दिवसीय शोक मनाया जा रहा है।इस्लामिक माह जमादी उस सानी की एक से तीन तक विभिन्न क्षेत्रों में मजलिस मातम व जुलूस निकाला जा रहा है।इसी क्रम में बख्शी बाजार मिर्ज़ा अजादार हुसैन के अजाखाने पर मजलिस आयोजित की गई।
जाकिर ए अहलेबैत शाहिद रजा रिजवी (शमूल)ने मजलिस को खिताब किया , सैय्यद हैदर मेंहदी व अलमदार काजमी ने सोजख्वानी से मजलिस का आगाज किया तो अन्जुमन गुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो नेयाजुल हसन ,हाशिम बांदवी ,नाजिÞर हुसैन ,आबिद हुसैन ,हैदर मेंहदी ,शीराज ,मिर्ज़ा राहिब ,कैफ ,सादिक ,मोहम्मद आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।वहीं रानीमंडी चकय्यानीम से अमजद अली पप्पू की ओर से जुलूस ए फात्मा जहरा निकाला गया जिसे मौलाना शहरयार हुसैन ने खिताब किया।जुलूस रानीमंडी की गलियों में गश्त करते हुए बच्चा जी धर्मशाला के पास शाहरुख काजी के अजाखाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
दरियाबाद में नौहाख्वान गुलाम अब्बास के अजाखाने से नजीब इलाहाबादी के संचालन में जुलूस निकाला गया जिसमें मौलाना व इमाम ए जुमा वल जमात हसन रजा जैदी साहब ने मजलिस को खिताब किया।बाद मजलिस अन्जुमन हाशिमिया दरियाबाद ,अन्जुमन हुसैनिया दरियाबाद ,अन्जुमन मोहाफिजे अजा दरियाबाद ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जो दरगाह हजरत अब्बास पहुंच कर सम्पन्न हुआ।इसी क्रम में बख्शी बाजार इमामबाड़ा नाजिÞर हुसैन में शहादत की मजलिस को मौलाना सैय्यद रजी हैदर साहब किब्ला ने खिताब किया ,नायाब बलियावी ने पेशख्वानी के फराएज अन्जाम दिए।
शफकत अब्बास पाशा की निजामत में हुई मजलिस में अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। रविवार को इसी इमामबाड़े पर इसाले सवाब की मजलिस रात्रि ८ बजे होगी जिसमें जैगम अब्बास की मर्सिया तो मौलाना रजी हैदर साहब मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन गुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार नौहा और मातम का नजराना पेश करेगी।
मजलिस व जुलूस में मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिजवी , मौलाना रजी हैदर , मौलाना आमिरुर रिजवी , मौलाना इरफान हैदर ,मौलाना अफजल अब्बास ,मौलाना मोहम्मद ताहिर , मौलाना सरफराज हुसैन ,रिजवान जव्वादी , हसनैन अख्तर ,हुसैन रजा ,मकसूद रिजवी ,हुसैन अली ,हैदर अली ,शाहरुख काजी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , जुलकरनैन आब्दी, महमूद तैयबापूरी ,मिर्ज़ा अजादार हुसैन ,दानिश,शीराज,राहिब ,वसमी ,असगर अली ,बाशू भाई ,हसन टाईगर ,जहीर अब्बास ,बाकर मेंहदी ,जरगाम हैदर ,जामिन हसन ,शजीह अब्बास आदि शामिल रहे।वहीं करैली के इबादतखाना अल खिजरा में शहादत ए फात्मतुजजहरा की तीसरी मजलिस को मौलाना सैय्यद सर्दी रिजवी ने खिताब किया नसीम बिसौनवी ने पेशख्वानी तो शहन्शाह सोनवी ने सलाम पढ़ा। अन्जुमन गुन्चा ए कासिमिया बख्शी बाजार ने नौहों और मातम की सदा बुलन्द कि। इमामबाड़े की लाईटों को बुझा कर ताबूत ए जनाबे फातिमा जहरा निकाला गया ।
Dec 05 2024, 19:43