गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र प्रसाद के मंत्री बनने के बाद पहली बार पेटरवार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र प्रसाद के मंत्री बनने के बाद पहली बार पेटरवार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पेटरवार के साथ-साथ कसमार और गोमिया के सैकड़ों कार्यकर्ता फूल-मालाओं, गाजा-बाजा और जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका अभिनंदन करने पहुंचे। इस भव्य स्वागत के दौरान विधायक योगेंद्र महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी सफलता का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और समर्थन से संभव हुई है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता के हित में काम करना रहेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने क्षेत्र में विकास योजनाओं को तेज करने का वादा किया और सभी से सहयोग की अपील की। मंत्री के स्वागत में पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल था। कार्यकर्ताओं ने न केवल स्वागत किया, बल्कि क्षेत्र के विकास और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की उम्मीद भी जताई।
अम्बाडीह उत्तासारा में विश्व मृदा दिवस पर मृदा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार प्रदान संस्था ने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मिट्टी की सेहत और मृदा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पेटरवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तासारा स्थित अम्बाडीह में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मृदा परीक्षण के महत्व और जैविक खेती व पुनरुत्पादक कृषि के तरीकों पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को वर्मी कम्पोस्ट, बीजमृत, जीवामृत, आग्नेयास्त्र, और मट्ठास्त्र जैसे जैविक उपायों को अपनाने की जानकारी दी गई, जो मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक हैं। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देवंती दीदी और संतोषी दीदी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान हासिल किया। उन्हें बीज किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कुल 35 दीदियों ने भाग लिया और मृदा संरक्षण व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता की शपथ ली।प्रदान संस्था से जुड़ी विशेषज्ञों की टीम, जिसमें ज्योत्सना जायसवाल, नंदलाल महतो, माधव कांडे और रोशन साहनी शामिल थे। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए दीदियों को प्रेरित किया कि वे जैविक खेती अपनाकर न केवल अपनी फसलों की गुणवत्ता सुधारें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दें। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के लिए स्थानीय समुदाय को प्रोत्साहित करना था।
फैशन डिजाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर में उप विकास आयुक्त ने स्वाति कुमारी का ऑन द स्पॉट कराया नामांकन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनु रोड स्थित फैशन डिजाइनिंग स्किल डेवलेपमेंट ट्रेनिंग सेंटर में रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से बोकारो के उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने स्वाति कुमारी, पति - स्वर्गीय इंद्रजीत बनर्जी का ऑन द स्पॉट नामांकन करवाया।यह कदम स्वाति कुमारी को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया। ट्रेनिंग सेंटर में विभिन्न प्रकार की फैशन डिजाइनिंग स्किल्स सिखाई जाती हैं, जो महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण में सहायता प्रदान करती हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के महत्व पर जोर दिया। स्वाति कुमारी के ऑन स्पॉट नामांकन से स्थानीय महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिला, और कई अन्य महिलाओं ने भी इस पहल का लाभ उठाने की इच्छा व्यक्त की। इस कदम से स्थानीय समुदाय में रोजगार और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। बताते चले की उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर पेटरवार भ्रमण के दौरान आए हुए थे। मौके पर अंचल अधिकारी अशोक राम ,बीडीओ,बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति सहित अन्य लोग शामिल थे।
योगेंद्र प्रसाद बने मंत्री, घर में मां का आशीर्वाद लेकर पंहुचे शपथ ग्रहण में
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार गोमिया विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता योगेंद्र प्रसाद ने हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण से पहले श्री प्रसाद ने अपने पैतृक आवास मुरुबंदा में अपनी मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और दिवंगत पिता को नमन करते हुए राजभवन के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा, "मुख्यमंत्री हेमंत बाबू ने गोमिया को जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री ने जिस विश्वास के साथ मुझे मंत्रिपरिषद में शामिल किया है, उस पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। श्री प्रसाद के मंत्री बनने पर गोमिया क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद का मंत्री बनना गोमिया के लिए गर्व की बात है और इससे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रसाद के मंत्री मंडल में शामिल होने के उपलक्ष में मिठाई और खूब आतिशबाजी करते नजर आये। शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के कई वरिष्ठ नेता, गणमान्य व्यक्ति और झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोमिया के लोगों को उम्मीद है कि श्री प्रसाद अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। वहीं इस मौके पर तेनुघाट झामुमो कार्यालय और पेटरवार कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में ओलंपियाड प्रतियोगिता
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार 2024 का आयोजन डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ज़ारा बुंडू ,पेटरवार में ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में कक्षा 2 से लेकर 10 तक के कुल 170 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान और तार्किक क्षमता को विकसित करना था। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार शर्मा और उप प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन में बच्चों की तैयारी और समर्पण देखने लायक था। स्कूल प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह और परिश्रम के लिए सराहा। प्रधानाध्यापक अनंत कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता का समापन उत्सव के माहौल में हुआ, और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर सुशील कुमार ताती, नंदकिशोर महतो, लक्ष्मी कुमारी, सरिता कुमारी, कंचन कपूर, पूजा मेहता, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनम कपूर, सुमन कुमारी, प्रिया कुमारी, रश्मि लता, मोहित सेठी, अंकित जायसवाल, गौरव ठाकुर, श्रीकांत सोरेन, नितेश महतो एवं अन्य सभी सदस्य शामिल रहे।
14 दिसम्बर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर 14 दिसम्बर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायिक पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों और पीएलवी के साथ बैठक किया गया।  बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए व्यवहार न्यायालय के जिला जज तृतीय फहीम किरमानी की अगुवाई में अनुमंडल के पुलिस प्रशासन और पीएलवी के साथ उक्त बैठक की गई।  इस अवसर पर जिला जज तृतीय फहीम किरमानी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि आगामी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जो भी नोटिस भेजा जाए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामले का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन संभव हो सके।  उन्होंने कहा कि पुराने मामलों के निष्पादन के लिए सर्वोच्च न्यायालय एव उच्च न्यायालय के निर्देश पर कई दिशा निर्देश दिए गये हैं। उस पर कार्य करते हुए संबंधित व्यक्ति को नोटिस, वारंट जारी किया गया है। इसलिए आप भी उस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को नोटिस का तामिला और वारंट पर कार्रवाई करें, ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके।  कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि लोक अदालत की सफलता के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। ज्यादा मामले पारिवारिक विवाद के कारण ही उत्पन्न होता है। इसलिए हमें जैसे ही पारिवारिक विवाद के मामले की जानकारी हो उसे वहीं समझा कर विवाद समाप्त करने की कोशिश करना चाहिए। वहीं नए कानून के अनुसार काम करने के बारे मे भी उन्होंने बताया।  इस अवसर पर एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने भी नोटिस तामील कराने को लेकर कई तरह के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चेक बाउंस के मामले में जो भी नोटिस जारी किया जाता है, उसे तमिला करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।  बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने न्यायिक पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि जितने भी नोटिस थाना में पहुंचेंगे, सभी का तमिल होगा। सभी ने यह भी कहा कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवाने में वे भी न्यायालय का पूरी तरह सहयोग करेंगे। मंच संचालन, स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन कर रहे एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव रश्मि अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा है। जिससे कई मामलों का निष्पादन किया जा सका। उम्मीद है इस बार भी हमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे हम अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवा सकेंगे। बैठक में सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, जीवन सागर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार, शशि शेखर कुमार, प्रफुल्ल कुमार महतो, राजेश प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह सरदार, भजन लाल महतो, नित्यानंद भोक्ता सहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी पीएलवी बेला कुमारी, आशा कुमारी, सूरज केवट, रिशी गोस्वामी, अंजना देवी, जय किशोर कुमार आदि तथा दीपक कुमार गुप्ता, सुजय आनंद, कृष्णा रजक, उपासी देवी आदि मौजूद थे। 
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर विकलांग अधिवक्ता को सम्मानित करते पदाधिकारिगण
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर विकलांग अधिवक्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस (आईडीपीडी) प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करने और सभी के लिए समान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। यह दुनिया भर में विकलांग लोगों की क्षमताओं का जश्न मनाने का दिन है। हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य विकलांगता के मुद्दों के बारे में जागरुकता और समझ बढ़ाना है और जीवन के हर पहलू में विकलांग लोगों के एकीकरण से प्राप्त होने वाले लाभों को बढ़ाना है। 
      वहीं कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज तृतीय फहीम किरमानी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार और मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने दिव्यांग अधिवक्ता सुरेश कुमार महतो, राकेश कुमार, जय प्रकाश तिवारी, गौरव कुमार, सुजीत कुमार दे सहित अवधेश कुमार सिन्हा और प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, संजय कुमार दे, जीवन सागर, रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

विकास आयुक्त गिरीजा शंकर प्रसाद ने विकास योजना की समीक्षा बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेटरवार प्रखंड कार्यालय में बोकारो जिला अप विकास आयुक्त गिरीजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सभी सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास योजना की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें विभाग के अधिकारी से बारी बारी से जानकारी ली कृषि विभाग, स्वास्थ्य, कल्याण, बालविकास परियोजना, पेंशन, सामाजिक पेंशन, मैया सम्मान योजना पर चर्चा किया और विकास की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के बाद पेटरवार अस्पताल, कृषि विभाग एवं अन्य जगहों पर जा कर समीक्षा किए।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो, अंचल अधिकारी अशोक राम, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, मनरेगा बीपीओ प्रमोद शर्मा, आवास कॉर्डिनेटर विजय कुमार, सहायक अभियंता गौतम दास, कनीय अभियंता अनुरंजन सहित सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
भारत माला परियोजना में तेजी लाने को लेकर बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर भरता माला परियोजना अंतर्गत निर्माण की जाने वाली सड़कों की गति में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मुछवा की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी जारीडीह, कसमार, और पेटरवार तथा भुर्जन पदाधिकारी एवं एन एच आई के अधिकारी की उपस्थिति रही। सभी उपस्थित अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत माला परियोजना फेज 1 (एन एच 320) अंतर्गत सड़क निर्माण में आनेवाले मौजा बहादुरपुर, बांधडीह, चद्रपुरा, चरगी, दांतु, दारिद, कमलापुर, लुकैया, सदमा खुर्द, लेपो एवं कल्याणपुर अंतर्गत भूमि पर निर्मित संरचनाओं को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएं।
उन्होंने आगे बताया कि उपर्युक्त मौजों के रैयतों मुआवजा प्राप्त के बाद चिन्हित खाता प्लॉट पर से सभी तरह की निर्मित संरचनाओं को हटाने को लेकर पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। दिनांक 30 नवम्बर से 7 दिसंबर 2024 तक स्वयं हटा ले अन्यथा 8 से दिसम्बर प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा जिसका क्षति पूर्ति की जिम्मेदारी रैयतों की स्वयं होंगे।
अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार

तेनुघाट अधिवक्ता संघ की बैठक अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 दिसंबर को कराया जाएगा। इस बारे में अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि प्रत्येक दो साल में अधिवक्ता संघ का चुनाव होता है मगर इस बार किसी कारण चुनाव देर से हो रहा है। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहायक सचिव प्रशासन, सहायक सचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया जाएगा। बैठक में संघ के अध्यक्ष, महासचिव और संघ के सदस्य मौजूद थे।