नशा मुक्त समाज निर्माण की अपील!
रिपोर्ट/प्रमोद


गुमला। विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ध्रुव चंद्र मिश्र ने जिले की विभिन्न विद्यालयों में नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया और नशा मुक्त समाज के निर्माण का आव्हान किया। इस क्रम में जिला जज ने एस. एस. उच्च विद्यालय गुमला में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुमला जिले में नशा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।जिससे समाज को काफी क्षति हो रहा है परिवार का मुखिया शराब का सेवन करें तो पूरे परिवार बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है ,आर्थिक तंगी झगड़े का माहौल बना रहता है, बच्चों की अच्छी शिक्षा नहीं हो पाती है ,इसलिए 'नशा को ना ' कहें और नशा मुक्त समाज का निर्माण करें । उन्होंने कहा कि हमारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को हर तरह की कानूनी सहायता देने के लिए तत्पर रहता है आप उसका लाभ उठाएं। माननीय सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों को विस्तृत रूप से बताया उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर नालसा राज्य स्तर पर सालसा और जिला स्तर पर डालसा होता है तथा डालसा के द्वारा कोई मामले में फंसे असहाय व्यक्ति को मुफ्त में अधिवक्ता उपलब्ध करता है तथा कानून की जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलता है और पीड़ित को मुआवजा राशि भी दिया जाता है । गुमला में बच्चों एवं बड़ों में नशे की लत बढ़ती जा रही है जिसे रोकना आवश्यक है उन्होंने बच्चों से कहा कि पिता यदि शराब पीते हैं तो उन्हें बचत करने के बारे में बताएं ताकि उनका शराब की लत छूट सके लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख डी एन ओहदर ने अपने कहा कि बच्चों के ऊपर समाज की कुरीतियों को हटाने की जिम्मेवारी है क्योंकि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। सभा का संचालन अस्थाई लोक अदालत के पूर्व सदस्य शंभू सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील टोप्पो ,अध्यापिका प्रीति रोज बाड़ा ,दीपिका किंडो, तथा अध्यापक अनुरंजन सोरेन और पीएलबी तेतरू उरांव, पारस कुमार सहित बच्चे बच्चियां उपस्थित थे।
बांग्लादेश में हो रहे हमले के खिलाफ कल गुमला बंद का आवाह्न!
रिपोर्ट/प्रमोद



गुमला। बांग्लादेश में सनातनियों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में गुमला में भी विरोध प्रदर्शन की रुप रेखा तय की जय रही है और इसके खिलाफ अब सर्व सनातन सरना समाज ने 4 दिसंबर को गुमला बंद का आव्हान किया है। आम जनता को जारी पत्र में समाज ने कहा है कि बांग्लादेश में सनातनी समाज मठ मंदिरों में हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार के खिलाफ अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील करते हुए दुश्मनों को ऐसी हरकतों से बाज आने का आव्हान किया है। यह कार्यक्रम उक्त तिथि को पालकोट रोड पेट्रोल पंप के नजदीक से शुरु होगा। जिसके लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही यह भी अपील कि गई है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए बाजार, प्रतिष्ठान बंद कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें!
याद किए गए परमवीर अलबर्ट एक्का, दी श्रद्धांजलि!
रिपोर्ट/प्रमोद


गुमला।लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का को शहादत दिवस पर गुमला प्रशासन सहित अन्य लोगों ने  भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गुमला के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समीप परमवीर की आदम कद प्रतिमा पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसडीपीओ , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अनेक स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि अल्बर्ट एक्का का बलिदान झारखण्ड और गुमला ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा देने वाला है। शहीद अल्बर्ट एक्का के नाम से जिले में एक प्रखंड का नामकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त कर शहीद के आदर्शों से सीख लेने की अपील की!
राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को दिए गए दिशा निर्देश!
रिपोर्ट/प्रमोद


गुमला। आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट गुमला में होगा। इस संबंध में तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला, ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा समय-समय पर संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारीयों से बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिया गया है तथा इसी क्रम में आज सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं अधिवक्ता गण से बैठक किया। जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारी से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया और संबंधित न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर प्री कॉन्सिलिएशन सिटिंग कर मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया तथा अधिवक्ताओं से भी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने हेतु कोशिश करने के लिए कहा । मालूम हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कंपाउंडेबल प्रकृति के सभी मामले ,बैंक के मामले, बिजली मामले ,परिवारिक विवाद के मामले ,भरण पोषण, चेक बाउंस,वन विभाग ,उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना के मामलो दीवानी मुकदमे आदि का लोक अदालत में निष्पादन किया जाएगा । बैठक में एडीजे प्रथम प्रेम शंकर ,फैमिली जज ओम प्रकाश, सीजेएम मनोरंजन कुमार, एसीजेएम पार्थ सारथी घोष, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम कुमार लाल गुप्ता न्यायिक पदाधिकारी रीमा कुमारी ,पूनम न श्रद्धा भूषण तथा बार के अध्यक्ष अघन उरांव , सचिव बाबूलाल ,श्रवन साहू, अजय कुमार पपलू आदि उपस्थित थे।
बॉक्साइट के अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कारवाई, कई पर मामला दर्ज!
रिपोर्ट/प्रमोद



गुमला जिले के विशुनपुर इलाके में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि से बॉक्साइट की चोरी करने के मामले का खुलासा हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश पर वन प्रमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस और प्रशासन की टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन होने का खुलासा किया है। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जांच टीम में गुमला और लोहरदगा के वन प्रमंडल के पदाधिकारी भी शामिल थे जांच के दौरान पाया गया कि वन भूमि सहित अन्य चेत्रो में बाउंड्री लाइन गायब थे और कुछ जगहों पर बलास्टिंग के संकेत भी मिले हैं। प्रशासन ने प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही यह भी कहा कि इसके खिलाफ भविष्य में भी करवाई जारी रहेगा! इस घटना के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप है!

नक्सलियों की साजिश नाकाम पुलिस ने बरामद किया बम!
रिपोर्ट/प्रमोद


गुमला। जिले के आंजन हरिनाखाड जंगल से पुलिस ने एक बार और नक्सलियों की साजिश नाकाम करने में सफलता पाई है। यहां पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने केन बम प्लांट किया था जिसे समय रहते पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिनाखांड जंगल में नक्सलियों ने केन बम प्लांट किया है। इसके बाद जब पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी तभी उसे बम प्लांट की जानकारी मिली और पुलिस ने मौके से पांच केन बम बरामद किया। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह पूर्व पुलिस ने इसी इलाके से 35 सीरीज केन बम बरामद किया था। यह वही इलाका है जहां पुलिस से कई बार नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने बरामद सभी केन बम को डिफ्यूज कर दिया है। साथ ही एक बार फिर पुलिस ने नक्सलियों से अपील कि है कि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़े और सरकार की आत्म समर्पण नीति का लाभ उठाएं!
सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत!
रिपोर्ट/प्रमोद



गुमला। ग्रामीण कार्य प्रमंडल के द्वारा जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत मिल रही है। शहर से सटे चाहा इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमो को ताख पर रखकर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस मामले में विभाग से संबंधित विभाग को भी अवगत कराया गया है। हालाकि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण के कार्य को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। इस सड़क की कितनी लागत है इसका पता नहीं चल सका है।लेकिन दुखद पहलू यह है कि संबंधित विभाग के द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य में पहले भी कई जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली है। बहरहाल सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट सकता है!
कार्तिक पूर्णिमा पर रामायण पाठ का आयोजन!


गुमला। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिले के अलग अलग इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के जवाहर नगर में रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से यहां अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें मुहल्ले के लोग बारी बारी से रामायण पाठ करते हैं। यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहता है।इस कार्यक्रम को लेकर मुहल्ले के लोगों का सहयोग मिलता रहा है। वैसे मुहल्ले के युवकों ने इस कार्यक्रम का बीड़ा उठाया और और उनके प्रयास और सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुहल्ले के कुछ वरिष्ठ लोगों ने किया था लेकिन बदलते समय के साथ इसकी जिम्मेवारी युवाओं ने ली है। मुहल्ले के अजीत त्रिपाठी, अमित मिश्रा, विनोद सिंह, विपिन सिंह सहित अन्य युवकों के प्रयास से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित किया जाता है!
याद किए गए भगवान बिरसा, किया श्रद्धा सुमन अर्पित!
रिपोर्ट/प्रमोद



गुमला।स्वदेशी जागरण मंच ने बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय दिवस का आयोजन कर भगवान बिरसा मुंडा को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक लाल चंद्र अग्रवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा अपने अल्प जीवन में ही जनजातीय समाज को स्वाभिमान से जीने का रास्ता बता गए । उन्होंने देश धर्म संस्कृति की रक्षा हेतु निर्भय होकर संघर्ष किया उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। संघ के वरीय कार्यकर्ता अजय कुमार ने कहा कि बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान योद्धा थे उनके जीवन शैली और संघर्ष का तरीका उनको भगवान की विभूतियों से अलंकृत करता है आज देश का कोई भी समाज उन्हें बिरसा भगवान कहने में तनिक भी संकोच नहीं करता यही उनके जीवन और समाज को सत्यचारित्रता से संघर्ष के लिए प्रेरित करता है। सामाजिक कार्यकर्ता कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि झारखंड और जनजाति समाज भगवान बिरसा मुंडा का ऋणि है और अनंत काल तक लोगों को सामाजिक संघर्ष के लिए प्रेरित करता रहेगा। स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक संतोष झा ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा समाज में स्थापित कुरीतियों और सामाजिक चारित्रिक उत्थान के लिए बिरसाय संप्रदाय की स्थापना की ताकि जनजाति समाज ईसाइत के प्रभाव से बच सकें उन्होंने कहा कि रांची स्थित जनजाति रिसर्च सेंटर के निदेशक द्वारा लिखी पुस्तक के अनुसार विरसाय समाज के लोग तुलसी की पूजा करते थे और जनेऊ धारण करते थे और टिका रखते थे वह कुछ टाना भगत के जैसा जीवन व्यतीत करते थे भगवान बिरसा मुंडा इन्हीं धार्मिक और चारित्रिक संकल्प को लेकर समाज को जागने का बीड़ा उठाया था जिस कारण समाज ने उन्हें भगवान के रूप में देखा। कार्यक्रम का समापन राम अवतार भगत ने किया और बिरसा मुंडा की जय, भारत माता की जय, बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान!
रिपोर्ट/प्रमोद



गुमला। जिले के तीन विधानसभा सीट पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं। जिले के सिसई बिशुनपुर और गुमला विधान सभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित किया गया था। ऐसा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया था। जिले के 57 ऐसे बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम मतदान केंद्र तक भेजा गया था। इन बूथों पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। खासकर वैसे जगहों पर जहां नक्सलियों की कभी तूती बोलती थी। इन जगहों पर ग्रामीणों ने बिना किसी भय के मतदान किया। मालूम हो कि इन इलाकों में आज भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है जिसके चलते इलाके के लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाता है। वैसे इन इलाकों में कहें तो बुनियादी सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पाती है। चुनाव का समय है आश्वासन के भरोसे एक बार फिर लोगों ने वोट दिया है। लेकिन लोगों में वोटिंग को लेकर जिस तरह उत्साह देखा जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत कहा जा सकता है!