कन्नौज पुलिस बनेगी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस, थानों से लेकर ऑफिस तक पूरी तरह से हो जाएंगे ई प्रणाली युक्त
पंकज कुमार श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश का कन्नौज जनपद अब पुलिस विभाग के लिए एक नया कदम उठाने जा रहा है, जो पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सबसे सराहनीय पहल होगी। जी हाँ अब कन्नौज पुलिस बनेगी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस इसकी तैयारी जोरो से शुरू हो गई है और दिसम्बर माह के अंत तक जनपद के सभी थाने ई-आफिस प्रणाली के तहत डिजिटल बन जाएंगे।
.
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार तेज गति से अमली जामा पहनाने को लेकर जी-जान से जुटी हुई है। इसके लिए सीएम योगी के दिशा निर्देशन में ;यूपी पुलिस में बड़े बदलाव किए जा रहे है, जिसमे इसकी शुरुआत कन्नौज जिले से की जा रही है जिसको दिसंबर माह के अंत तक पुलिस विभाग को डिजिटल रूप दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में कन्नौज पुलिस ई-ऑफिस को लागू करने वाला पहला जिला होगा। इस प्रणाली के लागू होने से पेपर वर्क लोड कम हो जाएगा जिससे अब थानों में मोटी-मोटी फाइलों का गठ्ठर नहीं दिखाई पड़ेंगे और ई-ऑफिस प्रणाली से पारदर्शिता भी बढ़ेगी जिससे जनता को त्वरित न्याय मिलेगा।
सरकार की इस पहल में कन्नौज पुलिस पूरे प्रदेश में पहला ऐसा जिला होगा, जहां सारे थाने ई ऑफिस सिस्टम प्रणाली पर पूरी तरह से काम करते नजर आएंगे, जहां कागजों पर लिखा-पढ़ी का दौर नये साल से गुजरे जमाने की बात हो जाएगा। दरअसल, स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए कन्नौज पुलिस सभी थानों, सीओ ऑफिस और एडिशनल ऑफिस समेत तमाम पुलिस ऑफिसेज में ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर देगी। इसके लिए तैयारी और ट्रेनिंग लगभग पूरी हो चुकी है। साथ ही सभी थानों और ऑफिस को ई ऑफिस सिस्टम से संबंधित उपकरण उपलब्ध करा दिये गये हैं। इसी दिशा में कन्नौज पुलिस ने बड़ी पहल करते हुए सभी थानों को दिसंबर 2024 तक पूरी तरह से डिजिटल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पहल के तहत थानों में मोटी-मोटी फाइलों का जमाना खत्म होगा और ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इसी के तहत कन्नौज उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां सभी पुलिस थानों और कार्यालयों में शत-प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली पर काम होगा। पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने हाल ही में पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों और राजपत्रित अधिकारियों को लैपटॉप वितरित किए गए।
ई-ऑफिस की पुलिसकर्मियों को दी जा रही है ट्रेनिंग
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस की तकनीकी जानकारी दी जा रही है। यह प्रणाली एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा तैयार की गई है और यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP)पर आधारित है। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जिले में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। सभी पुलिस थानों और कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कम समय में निस्तारित होंगी लंबित शिकायतें
ई-ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेज बनाएगी, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा। साथ ही डिजिटल फाइल के जरिये मॉनिटरिंग से अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने और निर्णय प्रक्रिया को सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से जनता को भी कई लाभ होंगे। इससे थानों में लंबित शिकायतों के निपटारे में देरी नहीं होगी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी के साथ समयबद्ध होगी। इसके अलावा थानों और जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी। कन्नौज पुलिस की पहल जनता के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। इससे न केवल पुलिसकर्मियों का कार्यभार कम होगा, बल्कि आमजन को पुलिस विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ तेजी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा। कन्नौज पुलिस की यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा है।
एसपी ने दी यह जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पिछले वर्ष 11 नवंबर 2023 को जनपद कन्नौज में ई आॅफिस का शुभारंभ किया गया था। इसमें हेड क्लर्क और एकाउंट सेक्सन से इसे स्टार्ट किया गया था और लगभग इसे एक वर्ष से सक्सेसफुली इसको रन किया जा रहा है। अब इसे पूरे जनपद में इसमें इंप्रूवमेंट किए जाना है। इसकी प्लानिंग की गई है, इससे हमारा पूरा जनपद ई-आॅफिस में आ जाएगा, जो भी फाइल ओपेन,क्लोज और इसका मूवमेंट है जो इलेक्ट्रानिक फार्म में हो जाएगा। जो पेपर मूवमेंट है वह कम होगा इससे हमारी वर्किग और बेहतर हो जाएगी। इफिसेंसी बढ़ेगी और जो हमारे कार्य है मोर एकाउंटेबल होगा, ट्रांसप्रेसी इससे बेहतर होगी। अल्टीमेटली जो हमारे पुलिस कार्य है। उसमें एंप्रूमेंट आएगा और जिस जनता के लिए हम लोग काम कर रहे है। कार्य में एंप्रूमेंट होने से उनको अल्टीमेटली बेनीफिट मिलेगा। टारगेट यह है कि इस वर्ष के अंत तक ई-ऑफिस को पूर्ण रूप से पूरे जनपद में इंप्रूमेंट कर लिया जाए। इसके लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ऐड किया जा रहा है। आज हमारे जनपद में जितने भी जीओज है और एसओ है उनका लैपटॉप वितरण किया गया है, ताकि जो आने वाले समय में हम लोग पूर्ण रूप से डिजिटल ई-ऑफिस पर मूवमेंट करने जा रहे है, उसमें हम लोग पूरी तैयारी कर लें इसके लिए इनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है और इस साल के अंत तक हम लोग पूर्ण रूप से ई-ऑफिस में आ जाएंगे और कन्नौज पुलिस सक्सेसफुली रन करेगी।
Dec 05 2024, 12:59