वाईफाई टावर टूटकर गिरने से छत व दीवार क्षतिग्रस्त

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के तहसील कॉलोनी में एसडीएम आवास के पास जर्जर वाईफाई टावर तेज हवा और बंदरो की उछलकूद में बीच से टूटकर पड़ोस की छत पर गिर गया, जिसमे छत के दरारें और चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय परिवार की महिलाओ ने भागकर अपनी जान बचाई। गृहस्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

नई तहसील परिसर के पीछे एसडीएम आवास के पास रामकिशन की कुछ जगह खाली पड़ी है। जिसमें वह अपने दुधारू पशु बांधते है। उस जगह में किसी कंपनी ने वाईफाई का टावर लगा रखा है। करीब 20 वर्ष पूर्व लगा यह टावर जर्जर अवस्था मे है। बुधवार को लगभग 12 बजे दोपहर अचानक तेज हवा आने और बंदरो की उछलकूद में टावर बीच से टूट गया। उसका ऊपरी हिस्सा पड़ोस के जयदेव मलिक के मकान की छत पर गिर गया। जोरदार आवाज के साथ गिरे टावर को देख छत पर काम कर रही महिलाओं संजू और बिट्टन ने भागकर अपनी जान बचाई। छत पर मौजूद दोनों महिलाएं घटना से स्तब्ध और सहमी हुई है। घटना में छत में दरारें व छत की चारदीवारी गिरने से नुकसान भी हुआ। सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी जयदेव मलिक ने घटना की तहरीर एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार को दी है। मामले को लेकर तहसील प्रशासन एसडीएम ने भी मौका मुआयना किया

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लापरवाह सफाई नायक को हटाया

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगर में सफाई व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाने के लिए कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पालिका के अफसरों और सभासदों के साथ शहर के दो वार्डों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भारी खामी पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही सफाई नायक को उनके मूल पद सफाई कर्मी पर भेजने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश दिये और नदारद मिले दो सफाई कर्मचारियों का भी वेतन काटने के लिए कहा गया।

शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा वार्डों के औचक निरीक्षण का अभियान शुरू किया गया है। वो लगातार प्रतिदिन सुबह पालिका अफसरों व सभासदों को साथ लेकर निरीक्षण पर निकल रही हैं। इस दौरान मिल रही लापरवाही को लेकर वो कार्यवाही भी कर रही हैं। बुधवार को मीनाक्षी स्वरूप शहर के वार्ड 23 और वार्ड 39 कच्ची सड़क क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकलीं। वार्ड 23 में पहुंचने के बाद उन्होंने सफाई नायक और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तो सभासद अमित पाल ने बताया कि यहां पर सफाई कर्मचारी जरूरत से काफी कम हैं। लिस्ट निकलवाई तो पता चला कि यहां पर 12 कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन आते केवल 8 ही हैं, जिनमें चार महिलाएं हैं। मौके पर दो कर्मचारी अनीता पत्नी राजकुमार और अविनाश नदारद पाये गये। जबकि दूसरे वार्ड में तैनात कर्मचारी यहां पर कार्यरत मिला। वहीं एक महिला कर्मचारी गीता पत्नी नीटू भी मिली, जोकि अनीता के एवज में यहां कार्य कर रही थी। सफाई कर्मचारियों के बारे में सफाई नायक विरेन्द्र सिंह संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाये तो इसके गंभीर अनियमितता और लापरवाही मानते हुए पालिकाध्यक्ष ने कड़ी नारजागी जताई और उनको मूल पद सफाई कर्मचारी पर ही भेजने और वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही अनीता और अविनाश का भी एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा गया है। वार्ड 39 में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी और सफाई नायक समय से उपस्थित मिले और सफाई कार्य के प्रति यहां के सभासद रविकांत शर्मा व लोगों ने संतोष जाहिर किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा। ड्यूटी के प्रति सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी। लापरवाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज कम्पनी बाग का भी निरीक्षण कर वहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि चेयरपर्सन के निर्देश पर वार्ड 23 के कार्यवाही सफाई नायक विरेन्द्र कुमार को मूल पद पर भेज दिया गया है। उनकी ड्यूटी सफाई कर्मचारी के रूप में चारों रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था के लिए लगाई गई है। वेतन पर रोक लगाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कहा गया है। पालिका की नियमित कर्मचारी अनीता द्वारा अपने स्थान पर दूसरी महिला को लगाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभासद कुसुमलता पाल, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, रविकांत शर्मा, अमित पाल, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल आदि मौजूद रहे।

निरीक्षण भवन पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । ग्रेटर नोएडा में किसानो के उत्पीड़न को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारीयों की एक बैठक निरीक्षण भवन पर आयोजित हुई।

बुधवार को कस्बे में निरीक्षण भवन पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक आहूत हुई जिसमें गत दिनों ग्रेटर नोएडा के किसानों के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर रोष जताया है तथा किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ सद्दाम हुसैन ने कहा की किसानो की जिस प्रकार से गिरफ्तारी की जा रही है। हम इसकी निंदा करते हैं किसान यूनियन अराजनैतिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा हम किसानों की आवाज को दबाने नहीं देंगे और किसान अन्याय पूर्ण कारवाई को सहन नहीं करेगा ।

इस दौरान मुख्य रूप से किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन मीरपुर नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार महिला ब्लॉकअध्यक्ष गुड़िया सैनी ब्लॉक संरक्षक अनूप सिंह अमीर बिजेंदर ग्रामअध्यक्ष रामराज शोएब सफी अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ कयूम मीरपुर कैथोडा नगर सचिव राजसिंह चौहान ग्राम लालपुर रहकडा ग्रामअध्यक्ष आदि मजूद रहे।

अपहरण के बाद दलित शिक्षक की पीटकर हत्या

मुजफ्फरनगर। तितावी (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अटाली निवासी अनुसूचित जाति के शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शिक्षक का शव चरथावल क्षेत्र के गांव रसूलपुर के जंगल में नाले से बरामद हुआ। जिस युवती से सगाई होनी थी, उससे एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ वारदात अंजाम दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पता चला है कि क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद हत्या उसकी मंगेतर के आशिक ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। सगाई तय हो जाने के बाद आरोपी ने साजिश रची।

बरला इंटर कॉलेज में हिंदी के शिक्षक योगेश कुमार की बहन सिमलेश ने सोमवार रात रसूलपुर निवासी परमजीत और अमित के खिलाफ शिक्षक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों पर पहले भी धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने परमजीत को सैदपुरा शनि देव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव रसूलपुर के नाले से बरामद कर लिया। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षक को कार में अपहरण कर ले जाने के बाद डंडोंं से पीट पीटकर हत्या की गई थी। कार, दो डंडे व एक रस्सी बरामद की गई है। आरोपी अमित अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक का खानदानी भाई है। आरोपी परिवार अटाली से कई साल पहले रसूलपुर जाकर रहने लगा था।

आरोपी ने बताया कि जिस युवती से शिक्षक की आठ दिसंबर सगाई वाली थी, उसे अमित एकतरफा पसंद करता था। जबकि युवती की शिक्षक के साथ सगाई तय हो चुकी थी। दोनों मोबाइल पर बात करते थे और रविवार को दोनों ने एक साथ शॉपिंग भी की थी। सगाई तय हो जाने के बाद ही हत्या की साजिश रची गई। वादी का कहना है कि शिक्षक घर से 40 हजार रुपये और कुछ ज्वैलरी लेकर भी गया था।

अधिवक्ता समाज की महत्वपूर्ण कड़ी - सोमेंद्र तोमर

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ /मुजफ्फरनगर। तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्मित न्याय द्वार का लोकार्पण माननीय राज्य मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री श्री सोमेंद्र तोमर ने आज बार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्याय द्वार का फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया और द्वार अधिवक्ताओं , वादकारियों को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि अधिवक्ता पीड़ितों वंचितों को न्याय दिलाने में हमेशा अग्रसर रहे हैं और समाज के मुख्य स्तंभ हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल ने भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया। संस्था के महासचिव श्री दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बुके देकर और सभी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर राज्यमंत्री और अतिथियों का सम्मान किया।

सभा की अध्यक्षता श्री हिलाल जैदी एडवोकेट और संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री अचल कुमार गोयल एडवोकेट द्वारा किया गया। मुख्य रूप से प्रदीप कुमार गर्ग एडवोकेट नरेंद्र कुमार दीक्षित एडवोकेट हसीन हैदर जैदी एडवोकेट प़ोदी सिंह कश्यप एडवोकेट अरुण कुमार गर्ग एडवोकेट जावेद हुमायूं एडवोकेट दिनेश बंसल प्रमोद कुशाल संदीप डागा अनुज कंसल संजय चौहान मुकेश कुमार अमरीश कुमार शुमाल जैदी आबिद जहिर शक्ति शेखर असलम अंसारी सुधीर कुमार संदीप कुमार भारत गुप्ता वेद प्रकाश सैनी जितेंद्र तोमर तेजपाल कश्यप प्रमोद शर्मा सुनील कपिल नौशाद अहमद नवनीत शर्मा अनुज गोयल जुल्फकार अहमद बृजेश कुमार ललित कुमार नईम मौ. रोहन चौधरी रोहन चौधरी सतीश रस्तोगी ज्ञानचंद सैनी सोनू सैनी प्रदीप वालिया धर्मेंद्र सैनी नोमान परवेज जैदी अंकुश दीक्षित अनुज पाल दीपक कुमार नवीन गुर्जर सुरेंद्र कुमार मनोज सैनी सहेद्र गुर्जर अफसर जैदी अक्षत जैन प्रवेश पाल रोहित सैनी सात्विक आर्य सुंदर पाल अंकुर शर्मा सोमपाल नीरज शर्मा रविंद्र पाल असलम अंसारी शशि भूषण मनीष प्रजापति अरविंद बैसला कविता सायरा गायत्री सीमा सुधीर कुमार रघुनाथ सिंह तस्लीम अहमद आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया वार्ड 37 गांधी कालोनी का निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद सफाई नायक-कर्मियों का वेतन रोका

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कार्य के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अब चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप बेहद सख्त रवैया अपनाने के लिए निकल पड़ी हैं। उनके द्वारा कम्पनी बाग के उपरांत मंगलवार को वार्ड संख्या 37 के अन्तर्गत गांधी कालोनी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर सफाई व्यवस्था का हाल जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने जहां क्षेत्रीय सभासद से चर्चा की तो वहीं लोगों से मिलकर भी सफाई व्यवस्था को लेकर बात कर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया। यहां पहुंचने के बाद चेयरपर्सन को सफाई नायक और सफाई कर्मचारी नदारद मिले, तो उन्होंने इसे लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही जवाब तलब किया है।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पिछले दिनों सभी वार्डों का औचक निरीक्षण करने की बात कही थी। इसी कड़ी में मंगलवार को वो सवेरे वार्ड 37 गांधी कालौनी पहुंची। पालिका सभासद, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और पालिका के अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। वार्ड सभासद अमित पटपटिया ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात चेयरपर्सन ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले वार्ड में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए रजिस्टर मंगाया और हाजिरी ली। यहां पर सात सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले तो चेयरपर्सन ने अपने हाथ से रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज की। सफाई नायक विकास कुमार भी अपनी ड्यूटी से नदारद पाये गये।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को करीब आधा घंटे तक उनका वार्ड में हाजिरी स्थल पर इंतजार करना पड़ा। इसको लेकर चेयरपर्सन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई नायक को चेतावनी दी और उनके वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी ईओ को दिये गये। यहां पर चेयरपर्सन ने स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की और वार्ड में सफाई, पथ प्रकाश, सड़क, पेयजलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्था को लेकर चर्चा की। यहां पर उषा, डॉ. लाम्बा आदि ने उनको बताया कि गलियों में कई कई दिनों तक सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। इससे गन्दगी बनी रहती है। मौके पर ही निर्देश दिए गए कि सफाई कार्य नियमित रूप से होना चाहिए, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। आज वार्ड 37 में भ्रमण किया गया। इस दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो उनका एक दिन का वेतन काटने और सफाई नायक का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये हैं। स्पष्टीकरण मांगा गया है। सफाई कार्य और ड्यूटी से कोई समझौता नहीं होगा। हमारा मकसद किसी को दंडित करना या उत्पीड़न करना नहीं है, बल्कि हम अपने पालिका परिवार के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काम नहीं करेगा, उसको दंड भी भुगतना होगा। सफाई नायकों को निर्देश दिये हैं कि सफाई कर्मचारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य वितरण किया जाये। निरीक्षण के दौरान सभासद कुसुमलता पाल, अमित पटपटिया, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत, सभासद पति विकल्प जैन, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।

बैठक बुलाकर सफाई नायकों के कसे पेंच, हर रोज होगा निरीक्षण

नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निरीक्षण के उपरांत दोपहर बाद पालिका सभाकक्ष में सभी 55 वार्डों में कार्यरत सफाई नायकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू होने जा रहा है। हम सभी को मिलकर स्वच्छता के पैमाने पर शहर को निखारना है। सभी मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करें। मीटिंग में बताया कि वो रोजाना आठ बजे वार्ड के औचक निरीक्षण पर प्रतिदिन निकलेंगी। इस दौरान वार्डों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ली जायेगी। कर्मचारी अपनी निर्धारित यूनीफार्म में मिलें। जो लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ गंभीर कार्यवाही से भी हम पीछे नहीं हटेंगे।

कर्मचारियों के हितों के लिए हम संवेदनशील हैं और उनके साथ हैं, लेकिन यह साथ शहरवासियों के हितों के समझौते पर नहीं होगा। उन्होंने सफाई नायकों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति गन्दगी या कूड़ा फैलाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करें। कर्मचारियों की सूची बनाकर उनको वार्ड में आपसी समन्वय के साथ कार्य का वितरण करें, गलियों को दिनों के अनुसार बांटकर काम कराया जाये, यह शिकायत न मिले कि किसी गली में कर्मचारी जाते ही नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और नगर स्वास्स्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को भी पूरी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

गन्ना कोल्हूओं के काले धुएं से ग्रामींण हुए परेशान

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव खरड़ में गन्ना कोल्हू के काले धुए से ग्रामीण परेशान हो चले हैं उन्होंने प्रदूषण विभाग को ऑनलाइन शिकायत कर समस्या का समाधान कराने की मांग की हैं

बता दे बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव खरड़ में आधादर्जन से ज्यादा गन्ना कल्हू गांव से महज 50 मीटर की दूरी पर संचालित है जिनसे निकालने वाला काला धुआं लोगों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है जिससे भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है और लोग बीमार पड़ रहे हैं जहां ग्रामीणों ने एकत्र होकर प्रदूषण विभाग मुजफ्फरनगर को ऑनलाइन शिकायत की! शिकायत में मांग की गई है कि गांव खरड़ मे संचालित गन्ना कोल्हूओं को गाँव से लगभग 500 मीटर दूर, स्थानांतरित कीया जाएं ! जिससे ग्रामींण को हो रही भिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके शिकायत करने वालों में पूर्व सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल आर्य, प्रहलाद मलिक ,वेद सिंह ,धीमान, प्रहलाद सिंह ,कोके सिंह ,राकेश परविंदर मलिक ,मांगेराम, सुबोध लाल विशनपाल ,सत्येंद्र, विजय, साधु,रविंद्र करण सिंह आदि लोग मौजूद रहे
बजाज चीनी मिल पर जांच को पहुंचे अधिकारी गन्ना वाहनो पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगवाई

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर!भैसाना स्थित चीनी मिल पर डीएम द्वारा गठित की गई टीम के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तोल कांटे और किसानों के लिए प्रदान सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने घने कोहरे और रात के समय दुर्घटनाओं से बचने के लिए गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए।


सोमवार को गठित टीम में एसडीएम राजकुमार सिंह डीसीओ संजय सिसोदिया, गन्ना समिति सचिव एस. के राय, बाट माप अधिकारी अनिल चौहान औचक निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान टोल कांटो की जांच की। अधिकारियों ने यार्ड में घूमकर किसानों से बात की। उन्होंने किसानों से चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की। इस दौरान किसानों को पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। गन्ना अधिकारी ने किसानों को 0238 गन्ना प्रजाति में रोग एवं कीट का प्रकोप की जानकारी और बचाव के उपाय भी बताए। किसानों को कोई भी समस्या होने पर गन्ना विभाग में संपर्क करने के लिए कहा। इस दौरान गन्ना लाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाते हुए किसानों को जागरुक किया गया।
कश्यप समाज का धरना एसडीएम-सीओ से वार्ता के बाद स्थगित, इंस्पेक्टर से नाराज था कश्यप समाज

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। बुढाना एसडीएम राजकुमार सिंह और सीओ गजेंद्र पालसिंह की कश्यप समाज के लोगो से डाक बंगले पर घंटों चली वार्ता के बाद कश्यप समाज हुआ सहमत धरना स्थगित

बुढ़ाना पुलिस के खिलाफ सोमवार को तहसील परिसर मे शुरू होने वाला धरना स्थगित हो गया। आरोप था कि बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र की डाक्टर सोनू कश्यप से फोन पर रेप की घटना की बाबत जो बातचीत हुई थी उससे डाक्टर सोनू कश्यप संतुष्ट नहीं थे और कहा था कि कोतवाल साहब ने फोन पर बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

बस इसी बात को लेकर कश्यप समाज 2 दिसम्बर को तहसील परिसर में धरना देने वाला था लेकिन एसडीएम और सीओ के घण्टो प्रयास से कश्यप समाज सहमत हो गया! यहां कश्यप समाज के लोगों ने दोनों स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की कि एक तो रेप पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी जाए क्योंकि जेल भेजे गये आरोपियों के परिजन उनको मुकदमा वापस न लेने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। दूसरे रेप केस की जो चार्जशीट है वो जल्द से जल्द कोर्ट में दाखिल की जाए।

तीसरे कश्यप समाज के पीड़ित व्यक्ति को धमकाया न जाए। जिस पर एसडीएम ने कश्यप समाज के लोगों को? आश्वस्त किया और कहा कि उनकी यह सभी मांगें जायज हैं। इस पर आज से ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर महर्षि कश्यप एकता संगठन सुप्रीमो मास्टर सुशील कश्यप, प्रवेश प्रधान हडौली, डा०एमबीबीएस सोनू कश्यप, एसएसआई ललित शर्मा, कस्बा इंचार्ज ललित कसाना व दारोगा निधि शर्मा के साथ बुढाना क्षेत्र के गांव से आयी महिलाओं सहित दर्जनों भर लोग मौजूद रहे।
थाना परिसर में बना फुव्वारा अपने बदहाली के आंसू बहा रहा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर। जानसठ थाने पर कुछ समय पूर्व में रहे आईपीएस अधिकारी की सोच क्या थीं उन्होंने थाने पर क्या नया होना चाहिए उसको लेकर उन्होंने थाने पर रहते हुए अनेक कार्य किए इसी के चलते उन्होंने थाने के मुख्य द्वार पर फरियादियों के लिए पानी के दो घड़े रखवाए थे वहीं परिसर में एक फुव्वारा बनवाने का निर्णय लिया और एक फुव्वारे का निर्माण करवाया था।

लेकिन उनके थाने से चलें जानें के बाद न तो मुख्य द्वार पर घड़े है और थाना परिसर में बना फुव्वारा भी अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है लेकिन थाने पर तैनात अधिकारी उसकी एक नहीं सुन रहे।

गौरतलब रहे कि थाने पर रहे आईपीएस अधिकारी विनायक गोपाल भोसले ने जानसठ थाने पर वहां आने वाले फरियादियों के लिए थाने के बाहर दो घड़े लगवाएं थे ताकि थाने पर अपनी फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादियों को पानी मिल सके ओर उसकी प्यास बुझायी जा सके । वहीं दूसरी और थाने परिसर में आईपीएस अधिकारी ने पानी के फुव्वारे का निर्माण भी करवाया गया था। लेकिन उनके थाने से जाने के बाद फुव्वारा ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है और अपने बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है। वहीं थाने के बहार दोनों गेट पर रखे पानीं के घड़े भी आज गायब है।

जबकि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने समय-समय पर सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में कई बार आदेश भी दिए गए हैं की सभी थानों पर आने वालें लोगों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उसके बाद भी जनपद के कप्तान के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । हालांकि जब तक आईपीएस अधिकारी विनायक भोसले जानसठ थाने पर रहे उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को देखा और समस्या को गंभीरता सुना बड़े बड़े मामले भी उनके सामने आए उसका निस्तारण उनके द्वारा किया गया था। आज भी क्षेत्र में जनता के द्वारा उन्हें याद करते देखा जा रहा है।