उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
लखनऊ । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी और विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को विभिन्न विषयों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट प्रस्ताव तैयार करते समय छात्रों और शिक्षकों के हितों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही शिक्षा में नई तकनीकों का उपयोग बढ़ाने और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में उच्च शिक्षा में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष फंड का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शोध और नवाचार के बिना शिक्षा का उद्देश्य अधूरा है। हमें युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है। बैठक में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

मंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनईपी को लागू करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाए, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकें। मंत्री ने बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी, शिबू गिरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जागरुक करते हुए नशे की बुरी आदत से दूर रखें, नशीले पदार्थों का सेवन जीवन से खिलवाड़ है: मंडलायुक्त
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद नियंत्रण करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी नशीले पदार्थ हैं वह सभी शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग नशे के लिए कई दवों का भी सेवन करते हैं। नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां मानसिक एवं गंभीर शारीरिक बीमारियां पैदा करती हैं। उन्होने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो जागरुक करते हुए नशे की बुरी आदत से दूर रखें। नशीले पदार्थों का सेवन जीवन से खिलवाड़ है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (COTPA) के प्राविधानों के तहत अनुमन्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, मुख्य चौराहों व मार्गों पर गुमटियों, दुकानों में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री झालर के रूप में प्रदर्शित करते हुए, जहाँ कहीं भी विक्रय किया जा रहा है, उसे तत्काल बन्द कराया जाय तथा नोटिस एवं जुर्मानें की कार्यवाही की जाय। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 1821 विद्यालय द्वारा घोषणा पत्र दिया गया है कि विद्यालय के 100 मीटर की दूरी में तंबाकू व तंबाकू से निर्मित किसी प्रकार के उत्पादों का विक्रय नहीं करने दिया जा रहा है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की स्टीकर व स्लोगन के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण निषेध का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। शिक्षण संस्थाओ की 100 मीटर दूरी तक तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन/विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए। तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता एक्टिविटी कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
आनंद गुप्ता एनसीपी के प्रदेश महासचिव व संतोष श्रीवास्तव बनाए गए कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ। बुधवार को एनसीपी कार्यालय में सांसद प्रफुल्ल कुमार पटेल के समक्ष आनंद गुप्ता को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश का महासचिव और संतोष श्रीवास्तव को कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। यह जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस आर कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ओबीसी के अध्यक्ष उमाशंकर यादव की अगुवाई में आनंद कुमार गुप्ता को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव और संतोष कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ये दोनों लोग उत्तर प्रदेश में पार्टी की नीतियों के हिसाब से काम करेंगे जिसकी इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रफुल्ल पटेल, मयंक झा व उमाशंकर यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
सहारा शॉपिंग सेंटर के व्यापारियों ने आपसी आर्थिक सहयोग से नवीन लिफ्ट लगवाई, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने किया नवीन लिफ्ट का उद्घाटन
लखनऊ। मंगलवार अयोध्या रोड स्थित सहारा शॉपिंग सेंटर के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान का बीड़ा उठाया तथा नई पहल करते हुए बिल्डर के सहयोग का इंतजार किए बिना, आपसी आर्थिक सहयोग से चंदा इकट्ठा करके 30 साल पुरानी खस्ता हाल लिफ्ट के स्थान पर नई लिफ्ट लगवाई, ताकि व्यापारियों ग्राहकों एवं आगंतुकों को सुविधा मिल सके तथा उनका व्यापार चालू गति से चल सके।

सहारा शॉपिंग सेंटर में व्यापारियों के सहयोग से लगाई गई नवीन लिफ्ट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार ,सहारा शॉपिंग सेंटर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश श्रीवास्तव, महामंत्री आर्किटेक्ट सुनील श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डॉ एस के रावत, संयुक्त मंत्री चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव शर्मा सहित सहारा शॉपिंग सेंटर के व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में संगठन के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थिति में सहारा शॉपिंग सेंटर के 120 व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सदस्यता ली।

इस नवीन लिफ्ट के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सहारा शॉपिंग सेंटर के व्यापारियों के उत्साह एवं आपसी सहयोग की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि सहारा शॉपिंग सेंटर के व्यापारियों का यह प्रयास लखनऊ के सभी कॉम्पलेक्स के व्यापारियों लिए एक नजीर एवं मिसाल बनेगा जिन बाजारों में बिल्डर सहयोग नहीं कर रहे हैं वहां पर व्यापारी अपनी सुविधाओं के लिए खुद आगे बढ़कर काम करेंगे ऐसा जज्बा इससे मिलेगा। उन्होंने संगठन की सदस्यता लेने वाले सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए उनकी हर समस्या में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार ने बताया शीघ्र ही यहां पर संगठन का गठन करके व्यापारियों को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की छात्राओं की खो-खो टीम करेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में प्रतिभाग
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्राओं की खो-खो टीम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.‌ एन.एम.पी वर्मा ने प्रतिभाग करने एवं आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्राओं को बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया। इस अवसर पर प्रो. बी. एन. दुबे, डॉ. महेंद्र कुमार पाढी, डॉ. विनय सिंह बघेल, खेल अनुभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज डडवाल, डॉ. मीना विश्वेश्वर रक्षे एवं प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी मौजूद रहीं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तृतीय तथा लखनऊ मण्डल में हिन्दी कार्यशााला के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को मिला प्रथम पुरस्कार
लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान की ओर से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) लखनऊ की वर्ष 2024 की प्रथम छमाही की बैठक में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में सरकारी कामकाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तृतीय पुरस्कार तथा लखनऊ मण्डल में हिन्दी कार्यशााला के सफलतापूवर्क आयोजन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला।

मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने इस सराहनीय कार्य करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और मण्डल के रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया कि हम अपनी इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेंगे। लखनऊ मंडल कार्यालय एवं मंडल के विशिष्ट स्टेशनों पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विक्रम कुमार के निर्देशन में साहित्यकारों की जयंतियों, तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके अलावा इस छमाही में हिंदी पत्रिका ’प्रगति’ और हिंदी समाचार बुलेटिन ’लखनऊ दर्पण’ का नियमित प्रकाशन कराया गया। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।
निजीकरण से आरक्षित वर्ग को होगा नुकसान, पदोन्नति में भी छीना जा रहा आरक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगे जाने के क्रम में आरक्षण बचाओ विभाग बचाओ अभियान के तहत आज दूसरे दिन पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 9 सदसीय प्रतिनिधमंडल ने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवाज पर मुलाकात की और एक ज्ञापन सौपते हुए उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में दक्षिणांचल व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को ट्रिपल पी मॉडल के तहत निजी क्षेत्र में दिए जाने की तैयारी है जिससे प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्गों सहित आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग का आरक्षण स्वत समाप्त हो जाएगा संगठन ने कहा पहले पदोन्नतियों में आरक्षण छीना गया और अब नौकरियों में आरक्षण छीनने की तैयारी है।

प्रदेश के 42 जनपदों यानी कि आधे उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में उजाले के विभाग में आरक्षण खत्म हो जाएगा जो अपने आप में चिंता का विषय है ऐसे में माननीय उपमुख्यमंत्री जी आप अपने स्तर से हस्तक्षेप कर निजीकरण को रोकने का कष्ट करें और साथ ही आरक्षण पर हो रहे कुठाराघात को रोकने हेतु उचित कदम उठाएं।


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा आरक्षण पर सरकार गंभीर है हम आगे बात करेंगे। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा महासचिव अनिल कुमार सचिव आर पी केन अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव बिंदा प्रसाद सुशील कुमार वर्मा अजय कनौजिया आनंद कनौजिया ए के प्रभाकर ने उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार सहित पावर कॉरपोरेशन से पुरजोर मांग उठाई कि निजीकरण का फैसला वापस लिया जाना चाहिए निजीकरण से किसी भी हालत में देश प्रदेश का कोई भी विकास नहीं होने वाला है निजी क्षेत्र केवल अपने फायदे में काम करते हैं इससे सबसे ज्यादा नुकसान जहां गरीबों किस का होगा वही जो बड़े पैमाने पर युवाओं का रोजगार है। वह भी खत्म हो जाएगा बिजली विभाग एक ऐसा विभाग है जहां पर सबसे ज्यादा तकनीकी अभियंताओं तकनीकी कार्मिकों के लिए रोजगार के अवसर रहते हैं वह समाप्त हो जाएगा जिससे प्रदेश के युवा वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन एक बार मौका दे और जो भी सख्त से सख्त नियम बनाना चाहे बना ले हम बिजली निगमन में सुधार करके उसे आत्मनिर्भर बनाएंगे शर्ट केवल लिया है कि अभियंताओं व कार्मिकों को पूरा निष्पक्ष रूप से मौका दिया जाए उन्हें हतोत्साहित न किया जाए।
निजीकरण से आरक्षित वर्ग को होगा नुकसान, पदोन्नति में भी छीना जा रहा आरक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगे जाने के क्रम में आरक्षण बचाओ विभाग बचाओ अभियान के तहत आज दूसरे दिन पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 9 सदसीय प्रतिनिधमंडल ने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवाज पर मुलाकात की और एक ज्ञापन सौपते हुए उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में दक्षिणांचल व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को ट्रिपल पी मॉडल के तहत निजी क्षेत्र में दिए जाने की तैयारी है जिससे प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्गों सहित आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग का आरक्षण स्वत समाप्त हो जाएगा संगठन ने कहा पहले पदोन्नतियों में आरक्षण छीना गया और अब नौकरियों में आरक्षण छीनने की तैयारी है।

प्रदेश के 42 जनपदों यानी कि आधे उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में उजाले के विभाग में आरक्षण खत्म हो जाएगा जो अपने आप में चिंता का विषय है ऐसे में माननीय उपमुख्यमंत्री जी आप अपने स्तर से हस्तक्षेप कर निजीकरण को रोकने का कष्ट करें और साथ ही आरक्षण पर हो रहे कुठाराघात को रोकने हेतु उचित कदम उठाएं।


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा आरक्षण पर सरकार गंभीर है हम आगे बात करेंगे। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा महासचिव अनिल कुमार सचिव आर पी केन अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव बिंदा प्रसाद सुशील कुमार वर्मा अजय कनौजिया आनंद कनौजिया ए के प्रभाकर ने उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार सहित पावर कॉरपोरेशन से पुरजोर मांग उठाई कि निजीकरण का फैसला वापस लिया जाना चाहिए निजीकरण से किसी भी हालत में देश प्रदेश का कोई भी विकास नहीं होने वाला है निजी क्षेत्र केवल अपने फायदे में काम करते हैं इससे सबसे ज्यादा नुकसान जहां गरीबों किस का होगा वही जो बड़े पैमाने पर युवाओं का रोजगार है। वह भी खत्म हो जाएगा बिजली विभाग एक ऐसा विभाग है जहां पर सबसे ज्यादा तकनीकी अभियंताओं तकनीकी कार्मिकों के लिए रोजगार के अवसर रहते हैं वह समाप्त हो जाएगा जिससे प्रदेश के युवा वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन एक बार मौका दे और जो भी सख्त से सख्त नियम बनाना चाहे बना ले हम बिजली निगमन में सुधार करके उसे आत्मनिर्भर बनाएंगे शर्ट केवल लिया है कि अभियंताओं व कार्मिकों को पूरा निष्पक्ष रूप से मौका दिया जाए उन्हें हतोत्साहित न किया जाए।
युवाओं को रोजगारपरक कौशल देकर ही देश की प्रगति संभव है - कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के कौशल विकास मॉडल का अध्ययन करने और उसकी कार्यप्रणाली को समझने के उद्देश्य से भोपाल का दौरा किया।
उन्होंने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) परियोजना के तहत विकसित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण किया और वहां चल रही योजनाओं, नवाचारों और तकनीकी पाठ्यक्रमों की जानकारी ली।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने मंत्री अग्रवाल का स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने स्किल पार्क की विश्वस्तरीय सुविधाओं, अत्याधुनिक लैब्स और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रों की सराहना की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की कौशल विकास रणनीतियों को अनुकरणीय बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश इनसे प्रेरणा लेकर अपने युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई योजनाएं लागू करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक देश तभी प्रगति करता है, जब उसके युवा कामयाब और सफल होते हैं। युवा ही देश की सबसे बड़ी पूंजी और असली संपत्ति हैं। हमारा उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान कर उन्हें सफलता की नई बुलंदियों तक पहुंचाना है। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को सशक्त, रोजगारपरक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्लोबल स्किल पार्क, जिसे एडीबी की सहायता से विकसित किया गया है, आधुनिक तकनीकों जैसे रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और साइबर सिक्योरिटी में प्रशिक्षण प्रदान करता है। अत्याधुनिक लैब्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। इस परियोजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान करना और भविष्य की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, निदेशक नेहा प्रकाश, उप निदेशक मानपाल सिंह और मध्य प्रदेश के सचिव रघुराज राजेंद्र, निदेशक जी.एन. अग्रवाल, उप निदेशक आर.के. अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अंबुज पटेल प्रोफेशनल मंच के बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष दी गई नई जिम्मेदारी
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश  अध्यक्ष रामाशीष राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी  के निर्देशनुसार तथा राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी के अनुमोदनोपरांत लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बुज पटेल को प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेंदारी सौंपी है। इनके मनोयन से पार्टी संगठन मजबूती होगी।

अम्बुज पटेल के मनोनयन पर प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर,प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, आमिर साबिरी, प्रदेश महासचिव् रमावती तिवारी, [प्रदेश सह मिडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी, सदस्य कार्यकारिणी सुमित सिंह, युवा रालोद के प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी व अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।