धान खरीदी पर सियासत : PCC चीफ बैज ने कहा – किसानों से वादाखिलाफी कर रही सरकार, भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव बोले –
जगदलपुर- छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू हुए धान खरीदी के बाद अब धान खरीदी केंद्रों की अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने धान खरीदी केंद्र चलो अभियान शुरू किया है. पहले दिन मंगलवार को कांग्रेसी विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बस्तर के 3 खरीदी केंद्रों का दौरा किया और भाजपा सरकार पर किसानों से अन्याय करने का आरोप भी लगाया. वहीं बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि कांग्रेस पूरे देश में भ्रम का वातावरण निर्मित कर रही है. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी का काम कर रही है. अपने लक्ष्य के मुताबिक खरीदी न कर सके, इसके लिए षडयंत्र रच रही है. खरीदी से पहले बारदाने की समस्या बनी रही. कांग्रेस की दखल के बाद नए और पुराने बारदाने से खरीदी की स्थित कुछ स्थानों पर सामान्य हुई है. सर्वर की समस्या के कारण टोकन लेने में किसानों को समस्या हो रही है. टोकन कम मात्रा में दिया जा रहा है, जिसके लिए किसानों को लगभग 10 दिनों का समय दिया जा रहा है.
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की नहीं हो रही खरीदी : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा, प्रदेश में अनावरी रिपोर्ट के अनुसार खरीदी हो रही है, लेकिन 21 क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो रही है. इसके अलावा खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में किसानों से धान अधिक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने की बात कहते आई है, लेकिन खरीदी केंद्रों में बैनर पोस्टर 3100 का नहीं लगा है. 2320 और 2300 का लगा है. वर्तमान में 2300 के मान से खरीदी हो रही है.
किसानों के साथ खड़ी है भाजपा, चिंता करने की जरूरत नहीं : भाजपा
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और उसको संवारने का काम भी भाजपा कर रही. कांग्रेस पूरे देश में भ्रम का वातावरण निर्मित कर रही है. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है. किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री की शपथ लेने ही कैबिनेट की बैठक में 31 सौ में धान खरीदने का निर्णय लिया गया था.

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू हुए धान खरीदी के बाद अब धान खरीदी केंद्रों की अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने धान खरीदी केंद्र चलो अभियान शुरू किया है. पहले दिन मंगलवार को कांग्रेसी विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बस्तर के 3 खरीदी केंद्रों का दौरा किया और भाजपा सरकार पर किसानों से अन्याय करने का आरोप भी लगाया. वहीं बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि कांग्रेस पूरे देश में भ्रम का वातावरण निर्मित कर रही है. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में नक्सल परिदृश्य पर बड़ी समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नक्सलवाद उन्मूलन के प्रयासों के मूल्यांकन और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
जशपुर- विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है वह समय के साथ और भी तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकासकार्यों की स्वीकृति मिलने और उसे जमीनी स्तर पर लागू करने की प्रक्रिया में तेजी आई है. प्रदेश के साथ ही जशपुर जिले में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरों को संवारने का काम में भी तेजी आई है. इसी के तहत कुनकुरी नगरीय क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहों को संवारने के साथ ही नगर के स्ट्रीट लाईट को भी बदला जा रहा है. मुख्यमंत्री साय के पहल पर कुनकुरी नगरीय इलाके में विद्युतिकरण, खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने सहित अन्य कार्यों के लिए एक करोड़ 35 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
अम्बिकापुर- अयोध्या का लता मंगेशकर चौक, टी-20 वर्ल्ड कप, नारी सशक्तीकरण, हमारी बेटी-हमारा समाज, पर्यावरण संरक्षण, हरियर छत्तीसगढ़, वर्ली लोक कला, फूलों का शहर का दृश्य गमलों के सौन्दर्य के साथ श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के परिसर में शोभा बढ़ा रहे थे, अवसर था अंतर विभागीय गंमला सजाओ प्रतियोगिता का। इको क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता महाविद्यालय के भूतल के साथ तीनों मंजिल के गलियारे में हुई। विद्यार्थियोंं ने सीमेंट के गमलों पर आयल कलर, वाटर कलर से प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ विषयगत अभिव्यक्तियों से सजाया। गमलों पर स्टोन वर्क और शीशे के छोटे-छोटे कणों से सजाकर मनमोहक बना प्रस्तुति दिया।





रायपुर- राज्य सरकार ने MBBS 2017-2018 बैच के 87 जूनियर डॉक्टर्स को अनुबंध के तहत 2 साल के लिए संविदा सेवा पर विभिन्न अस्पतालों पर नियुक्त किया है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसका आदेश पत्र जारी किया है.
बालोद- जनता की सहुलियत एवं किसी कारणों से जनदर्शन में नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए जिला ने वाट्सएप की सुविधा शुरू की है. अब लोग वाट्सएप के माध्यम से भी प्रशासन तक अपना सुझाव, शिकायत और प्रतिक्रिया भेज सकते हैं. इस नई व्यवस्था के तहत कोई भी जिले के नागरिक जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9425242981 पर Hi या Hello लिखकर बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं. बता दें कि पहली बार छत्तीसगढ़ के इस जिले में यह सुविधा शुरू की गई है.
मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे लोग
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत तेजी से पूर्ण किए आवासों और योजना में अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा राज्य के लिए 15 हजार नए आवास स्वीकृत किए गए हैं। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 15 हजार नए आवासों की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नए आवासों की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 2022 बैच के ट्रेनी भारतीय वन सेवा अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए विभिन्न वनमण्डलों में उप-वनमण्डलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है. इनमें दुगली वन परिक्षेत्र के दिपेश कपिल, माकड़ी वन परिक्षेत्र के नवीन कुमार, माचकोट वन परिक्षेत्र के वेंकटेशा एम.जी. और रेंगाखार वन परिक्षेत्र के अभिषेक शामिल हैं.
रायपुर- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले नारे को गलत बताते हुए कहा कि इतने साल से चुनाव हो रहे हैं, यह नारा 2024 में ही क्यों दिया जा रहा है. क्या इससे पहले हम सेफ नहीं थे. किसने हमको काटा अभी तक. ये कहना चाहते हैं. हमको वोट नहीं दिया, कहीं और दिया तो काट दिए जाओगे. आप धमका क्यों रहे हो. कोई कुछ नहीं बोल रहा है. ये नारा गलत है।
Dec 04 2024, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1