14 दिसम्बर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमारमाननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर 14 दिसम्बर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायिक पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों और पीएलवी के साथ बैठक किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए व्यवहार न्यायालय के जिला जज तृतीय फहीम किरमानी की अगुवाई में अनुमंडल के पुलिस प्रशासन और पीएलवी के साथ उक्त बैठक की गई। इस अवसर पर जिला जज तृतीय फहीम किरमानी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि आगामी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जो भी नोटिस भेजा जाए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामले का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन संभव हो सके। उन्होंने कहा कि पुराने मामलों के निष्पादन के लिए सर्वोच्च न्यायालय एव उच्च न्यायालय के निर्देश पर कई दिशा निर्देश दिए गये हैं। उस पर कार्य करते हुए संबंधित व्यक्ति को नोटिस, वारंट जारी किया गया है। इसलिए आप भी उस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को नोटिस का तामिला और वारंट पर कार्रवाई करें, ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके। कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि लोक अदालत की सफलता के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। ज्यादा मामले पारिवारिक विवाद के कारण ही उत्पन्न होता है। इसलिए हमें जैसे ही पारिवारिक विवाद के मामले की जानकारी हो उसे वहीं समझा कर विवाद समाप्त करने की कोशिश करना चाहिए। वहीं नए कानून के अनुसार काम करने के बारे मे भी उन्होंने बताया। इस अवसर पर एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने भी नोटिस तामील कराने को लेकर कई तरह के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चेक बाउंस के मामले में जो भी नोटिस जारी किया जाता है, उसे तमिला करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने न्यायिक पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि जितने भी नोटिस थाना में पहुंचेंगे, सभी का तमिल होगा। सभी ने यह भी कहा कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवाने में वे भी न्यायालय का पूरी तरह सहयोग करेंगे। मंच संचालन, स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन कर रहे एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव रश्मि अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा है। जिससे कई मामलों का निष्पादन किया जा सका। उम्मीद है इस बार भी हमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे हम अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवा सकेंगे। बैठक में सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, जीवन सागर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार, शशि शेखर कुमार, प्रफुल्ल कुमार महतो, राजेश प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह सरदार, भजन लाल महतो, नित्यानंद भोक्ता सहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी पीएलवी बेला कुमारी, आशा कुमारी, सूरज केवट, रिशी गोस्वामी, अंजना देवी, जय किशोर कुमार आदि तथा दीपक कुमार गुप्ता, सुजय आनंद, कृष्णा रजक, उपासी देवी आदि मौजूद थे।






तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर विकलांग अधिवक्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस (आईडीपीडी) प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करने और सभी के लिए समान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। यह दुनिया भर में विकलांग लोगों की क्षमताओं का जश्न मनाने का दिन है। हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य विकलांगता के मुद्दों के बारे में जागरुकता और समझ बढ़ाना है और जीवन के हर पहलू में विकलांग लोगों के एकीकरण से प्राप्त होने वाले लाभों को बढ़ाना है।
उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर भरता माला परियोजना अंतर्गत निर्माण की जाने वाली सड़कों की गति में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मुछवा की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी जारीडीह, कसमार, और पेटरवार तथा भुर्जन पदाधिकारी एवं एन एच आई के अधिकारी की उपस्थिति रही। सभी उपस्थित अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत माला परियोजना फेज 1 (एन एच 320) अंतर्गत सड़क निर्माण में आनेवाले मौजा बहादुरपुर, बांधडीह, चद्रपुरा, चरगी, दांतु, दारिद, कमलापुर, लुकैया, सदमा खुर्द, लेपो एवं कल्याणपुर अंतर्गत भूमि पर निर्मित संरचनाओं को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएं।
बेरमो अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेनुघाट अथिति भवन में बिजली की समस्या को लेकर तेनुघाट अथिति भवन में गोमिया के नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने पदाधिकारियों को बिजली के जर्जर पोल, तार, मीटर इत्यादि को बदलने का दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा की जहाँ अभी तक बिजली नहीं पहुँच सकी है या पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है वैसे जगहों पर अभिलम्ब बिजली पहुंचने का काम करे। जिनका मीटर ख़राब है उसे ठीक करने का पहल करें। जो अनाब सनाब बिल आ रहा है उसे सुधरने का भी काम करें। बिजली से हो रहे परेशानियों को जल्द दूर करने का काम करे यदि किसी तरह की कमी है तो मुझे जानकारी दें जिससे समय रहते दूर किया जा सके।
उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार बोकारो जिला के विभिन्य स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। पेटरवार तेनु चौक पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिसे पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, पेटरवार के समीप अवैध रूप से स्टोन चिप्स का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर एवं थाना मोड़, बांधडीह के समीप 01 ट्रैक्टर को अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे जप्त कर सम्बन्धित थाना पेटरवार एवं जरीडीह थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।
गोमिया के नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद से
पूर्व विधायक छत्रु राम महतो के स्मृति में वीणा परिषद मेलाटांड़ पेटरवार द्वारा खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में छत्रु राम महतो के पुत्र सह जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पिता के योगदान और समाज के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए कहा कि छत्रु राम महतो हमेशा गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे।इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल हुए। खिचड़ी वितरण के दौरान स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर स्वर्गीय नेता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। उनका योगदान सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
Dec 04 2024, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k