गमलों पर उकेरा लता मंगेशकर चौक और विकसित भारत की तस्वीरें, साई कॉलेज में खिला सौन्दर्य के साथ लोक कला
अम्बिकापुर- अयोध्या का लता मंगेशकर चौक, टी-20 वर्ल्ड कप, नारी सशक्तीकरण, हमारी बेटी-हमारा समाज, पर्यावरण संरक्षण, हरियर छत्तीसगढ़, वर्ली लोक कला, फूलों का शहर का दृश्य गमलों के सौन्दर्य के साथ श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के परिसर में शोभा बढ़ा रहे थे, अवसर था अंतर विभागीय गंमला सजाओ प्रतियोगिता का। इको क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता महाविद्यालय के भूतल के साथ तीनों मंजिल के गलियारे में हुई। विद्यार्थियोंं ने सीमेंट के गमलों पर आयल कलर, वाटर कलर से प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ विषयगत अभिव्यक्तियों से सजाया। गमलों पर स्टोन वर्क और शीशे के छोटे-छोटे कणों से सजाकर मनमोहक बना प्रस्तुति दिया।
विद्यार्थियों ने जहां गमलों के साथ रंगोली बना कर सजाया तो दूसरी ओर गगरियों को मिला कर नारी सौन्दर्य को उकेरा। माचिस की तीली पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनाया तो रंगोली में विकसित भारत की तस्वीर बहुआयामी सौन्दर्य तथ्यों को प्रस्तुत करती दिखी।
इको क्लब प्रभारी अरविन्द तिवारी के साथ सभी विभागों के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बेहतरीन गमलों की शृंखला तैयार की। अभिभाकवों के साथ प्राचार्य डॉ.राजेश श्रीवास्तव के साथ अभिभावकों ने सजे गमलों का अवलोकन किया।
अभिभावक निर्णायकों ने सौन्दर्य, विषय और आकर्षक सजावाट के आधार पर शिक्षा संकाय विजेता रहा तथा लाईफ साईंस विभाग उपविजेता रहा।इस अवसर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.आरएन शर्मा, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Dec 04 2024, 16:19