शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बोले मंत्री सुनील कुमार, सक्षमता विशेष परीक्षा के बाद लागू होगा उदार नीति*
*
पटना : जदयू कार्यालय में जनता की समस्या सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बड़ी बात कहे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि स्थानांतरण के वही मामले किये जा रहे हैं जो असाध्य रूप से ग्रसित हो। सक्षमता परीक्षा की जो विशेष परीक्षाएं रह गई है वह पूरा हो जाएगी तभी हम लोग उदार नीति लागू करेंगे।खास रूप किसी को व्यक्तिगत परेशानी हो हसबैंड वाइफ हो वैसे ही मामले 1से 15 तक हम लोग पोटल पर इनवाइट कर रहे हैं। दिशा निर्देश दिया गया है जो सामान्य ट्रांसफर पॉलिसी है। कहा कि हम लोगों ने कहा है कि सभी लोग जिले के अंदर होंगे ,डीटेल्स उसका पुनः जब शेष सक्षमता परीक्षा पूरा हो जाएगा। बीपीएससी हो या सक्षमता परीक्षा पास हो। नियोजित शिक्षक या विशिष्ट शिक्षक उसका हम लोग जिला वाइज समीक्षा कर रहे हैं जहां सही होगा वहां कर दिया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
Dec 04 2024, 13:58