चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया वार्ड 37 गांधी कालोनी का निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद सफाई नायक-कर्मियों का वेतन रोका
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कार्य के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अब चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप बेहद सख्त रवैया अपनाने के लिए निकल पड़ी हैं। उनके द्वारा कम्पनी बाग के उपरांत मंगलवार को वार्ड संख्या 37 के अन्तर्गत गांधी कालोनी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर सफाई व्यवस्था का हाल जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने जहां क्षेत्रीय सभासद से चर्चा की तो वहीं लोगों से मिलकर भी सफाई व्यवस्था को लेकर बात कर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया। यहां पहुंचने के बाद चेयरपर्सन को सफाई नायक और सफाई कर्मचारी नदारद मिले, तो उन्होंने इसे लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही जवाब तलब किया है।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पिछले दिनों सभी वार्डों का औचक निरीक्षण करने की बात कही थी। इसी कड़ी में मंगलवार को वो सवेरे वार्ड 37 गांधी कालौनी पहुंची। पालिका सभासद, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और पालिका के अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। वार्ड सभासद अमित पटपटिया ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात चेयरपर्सन ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले वार्ड में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए रजिस्टर मंगाया और हाजिरी ली। यहां पर सात सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले तो चेयरपर्सन ने अपने हाथ से रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज की। सफाई नायक विकास कुमार भी अपनी ड्यूटी से नदारद पाये गये।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को करीब आधा घंटे तक उनका वार्ड में हाजिरी स्थल पर इंतजार करना पड़ा। इसको लेकर चेयरपर्सन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई नायक को चेतावनी दी और उनके वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी ईओ को दिये गये। यहां पर चेयरपर्सन ने स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की और वार्ड में सफाई, पथ प्रकाश, सड़क, पेयजलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्था को लेकर चर्चा की। यहां पर उषा, डॉ. लाम्बा आदि ने उनको बताया कि गलियों में कई कई दिनों तक सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। इससे गन्दगी बनी रहती है। मौके पर ही निर्देश दिए गए कि सफाई कार्य नियमित रूप से होना चाहिए, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। आज वार्ड 37 में भ्रमण किया गया। इस दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो उनका एक दिन का वेतन काटने और सफाई नायक का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये हैं। स्पष्टीकरण मांगा गया है। सफाई कार्य और ड्यूटी से कोई समझौता नहीं होगा। हमारा मकसद किसी को दंडित करना या उत्पीड़न करना नहीं है, बल्कि हम अपने पालिका परिवार के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काम नहीं करेगा, उसको दंड भी भुगतना होगा। सफाई नायकों को निर्देश दिये हैं कि सफाई कर्मचारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य वितरण किया जाये। निरीक्षण के दौरान सभासद कुसुमलता पाल, अमित पटपटिया, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत, सभासद पति विकल्प जैन, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।
बैठक बुलाकर सफाई नायकों के कसे पेंच, हर रोज होगा निरीक्षण
नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निरीक्षण के उपरांत दोपहर बाद पालिका सभाकक्ष में सभी 55 वार्डों में कार्यरत सफाई नायकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू होने जा रहा है। हम सभी को मिलकर स्वच्छता के पैमाने पर शहर को निखारना है। सभी मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करें। मीटिंग में बताया कि वो रोजाना आठ बजे वार्ड के औचक निरीक्षण पर प्रतिदिन निकलेंगी। इस दौरान वार्डों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ली जायेगी। कर्मचारी अपनी निर्धारित यूनीफार्म में मिलें। जो लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ गंभीर कार्यवाही से भी हम पीछे नहीं हटेंगे।
कर्मचारियों के हितों के लिए हम संवेदनशील हैं और उनके साथ हैं, लेकिन यह साथ शहरवासियों के हितों के समझौते पर नहीं होगा। उन्होंने सफाई नायकों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति गन्दगी या कूड़ा फैलाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करें। कर्मचारियों की सूची बनाकर उनको वार्ड में आपसी समन्वय के साथ कार्य का वितरण करें, गलियों को दिनों के अनुसार बांटकर काम कराया जाये, यह शिकायत न मिले कि किसी गली में कर्मचारी जाते ही नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और नगर स्वास्स्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को भी पूरी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
Dec 04 2024, 10:27