होम्योपैथिक की दवा का इस्तेमाल कर माहवारी में आने वाली हर परेशानी से पाएं छुटकारा: डा. दीक्षित पांडे
लखनऊ । होम्योपैथिक जनरल फिजिशियन डॉ दीक्षित पांडे ने बताया कि होम्योपैथिक दवाइयां के जरिए आप महिलाएं माहवारी से अगर आप किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य कष्ट में है तो आप होम्योपैथी चिकित्सा दवाइयां के जरिए आप उसका समाधान पा सकते हैं । इसमें सबसे पहले दवा आती है Pulsatilla-की पीरियड देर से होने के साथ-साथ कम पीरियड होना मासिक धर्म में खून के थक्के और दो मासिक धर्म चक्र में कभी-कभी सामान प्रकार का खून न आना पीरियड्स के पहले या दौरान दस्त होना प्यास ना लगा अगर ऐसे लक्षण आपके अंदर पाए जाते हैं तो आप होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और दर्द में अपने आराम पा सकते हैं ।
दाएं अंडाशय की तरफ तेज दर्द होने पर यह करें उपाय
इसमें दूसरी हमारी होम्योपैथिक दवा आती है Thujaoccidentalia यह दवा उन महिलाओं पर ज्यादा अच्छे से काम करती है जिनके शरीर पर मस्से हो जननांग क्षेत्र में दाएं अंडाशय की तरफ तेज दर्द होना मासिक धर्म के दौरान दाएं ओवरी में सूजन आना नींद ना आना जोड़ों में अकड़न अगर ऐसे लक्षण आपके अंदर पाए जाते हैं तो आप यह दवा ले सकते हैं इसमें अगली दवा आती है आर्सेनिक एल्बम यह दावा उन महिलाओं के लिए है जिनका पेट के अंडाशय वाले क्षेत्र में जलन के साथ दर्द होता है जो दाएं ओवर में अधिक होता है ।
इस तरह का लक्षण दिखाई दें तो यह दवा करें इस्तेमाल
दर्द के दौरान बेचैनी होना थोड़ा सा काम करने पर भी ज्यादा थकान होना थोड़ी देर में पानी की प्यास लगना मासिक धर्म के दौरान ज्यादा खून बहने के साथ जल्दी पीरियड्स हो जाना बहुत ज्यादा चेहरे पर मुहासे होना अगर ऐसे लक्षण आप पर पाए जाते हैं तो आप आर्सेनिक एल्बम होम्योपैथी दवा इस्तेमाल कर सकते हैं साथियों अब इसमें हमारी होम्योपैथिक दवा आती है वह है बेलाडोना यह दवा उन महिलाओं के लिए है जिनमें कुछ इस प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं जैसे की माहवारी में बहुत ज्यादा खून निकलना जो चटख लाल रंग का होता है अंडाशय के क्षेत्र में दर्द के साथ ब्रेस्ट में तेज दर्द होना और निप्पल पर दर्दनाक लाल धारियां पड़ गई हो योनि से गर्म रिसाव आना अगर ऐसे लक्षण किसी महिला के अंदर है तो वह होम्योपैथिक दवा ले सकती है ।
पीरियड्स बहुत ज्यादा देर से होने पर यह करें उपाय
अब हमारी अगली दवा आती है होम्योपैथिक में वह है एपीस मल्लीफीका यह दावा उनके लिए है जिनमें अंडाशय में खून का जमा हो जाना खासकर दाएं अंडाशय में और पीरियड्स के दौरान पेट के अंडाशय वाले क्षेत्र में चुभन वाला दर्द होना प्यास ना लगा दाएं अंडाशय में सिस्ट होना ऐसी महिलाएं जिनको प्रकार के लक्षण पाए जाएं तो वह यहां होम्योपैथिक दवा ले सकती हैं । अब हमारी अगली दवा का नाम है graphitis यह दावा उन महिलाओं के लिए है जो थोड़ी मोटी है उनका रंग गोरा है दिखने में ऐसी लगती हो और पीरियड्स बहुत ज्यादा देर से होना पेट के ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द होना जैसे पेट फट रहा हो पीरियड्स में बहुत कम खून बहाना जो फीके रंग का होता है ब्रेस्ट भारी होना ।
लाइकोपोडियम दवा इस तरह की परेशानी में कारगर
अगर किसी महिला में इस प्रकार के लक्षण है तो वह यह होम्योपैथिक दवा ले सकती है दोस्तों इसमें अगली दवा है हमारी लाइकोपोडियम की यह दावा उन महिलाओं को अधिक सूट करती है जो अपनी उम्र से ज्यादा की लगती हैं और उन्हें दाएं ओवरी में समस्या होती है योनि में जलन और सूखापन पाया जाना दाएं ओवरी के क्षेत्र में दर्द होना योनि से सफेद पानी आना मल करते समय योनि से खून निकलना शाम को 4 से 8 के बीच में अगर यह समस्या ज्यादा पाई जाती है तो लाइकोपोडियम दवा आप इस्तेमाल कर अपने दर्द में आराम पा सकती हैं ।
पेट दर्द व रिसाव होने पर इस दवा का करें इस्तेमाल
ऐसी महिलाएं साथियों... अब इसमें हमारी अगली दवा का नाम है कैल्केरिया कार्ब यह दावा उन महिलाओं को दी जाती है जिनमें दर्द मासिक धर्म से पहले रिसाव और पेट में दर्द हो जाता और जो अचानक शुरू और बंद हो जाता है मासिक धर्म से पहले और बाद में पेट के निचले हिस्से के क्षेत्र में जलन होना पाव ठंडा और नीले पन महसूस होना अगर ऐसी किसी महिला में यह लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसी महिलाएं यह होम्योपैथिक दवा ले सकती है।
होम्योपैथिक दवा लेते वक्त क्या करना चाहिए
इसी के साथ दोस्तों आपको यह भी जाना चाहिए की होम्योपैथिक दवा लेते वक्त क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी आप किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक से अवश्य परामर्श ले क्योंकि दवाइयों का मात्रा का निर्धारण आपकी आयु और बीमारी की अवधि पर भी काफी निर्भर करता है इसलिए कोई भी होम्योपैथी दवा लेने से पहले या शुरू करने से पहले किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले लें आगे भी हम आपको ऐसे ही स्वास्थ्यवर्धक लाभकारी जानकारी देते रहेंगे ।
Dec 03 2024, 21:58