छत्तीसगढ़ को मिली एकलव्य विद्यालय के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी,खिलाड़ी को न हो कोई परेशानी,मंत्री नेताम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रायपुर-  आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में आज उनकें निवास कार्यलय में संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आदिम जाति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

मंत्री नेताम ने बैठक में कहा कि एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के 4थी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ को मेजबानी मिलना गौरव की बात है. यह कार्य चुनौती पूर्ण और बेहद महत्वपूर्ण है. सबकी सहभागिता से मिलजुल कर इस चुनौती को पुरा करेंगे. उन्होंने कहा कि देश भर से आने वाले विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों, उनके कोच, टीचर और अभिभावक सहित अनेक डेलीगेट्स उपस्थित रहेंगे, जिनके आवास, आवागमन सहित अन्य व्यवस्था बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को गंभीरता के साथ अपने दायित्वों को पूरा करने के निर्देश दिए।

मंत्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भाव ‘अतिथि देव भवः‘ का रहा है. अतः राज्य का यह भाव बने रहना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों, डेलीगेट्स के लिए छत्तीसगढ़ी व्यजनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान खेल प्रतियोगिता से अलग होने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धरोहरों से अवगत कराने के भी निर्देश दिए.

आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा ने बैठक में बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ को मिली है. यह खेल प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक राजधानी रायपुर के विभिन्न स्टेडियम में अलग-अलग खेल विधाओं के अनुरूप आयोजित किये जाएंगे. खेल प्रतियोगिता में 15 एकल एवं युगल तथा 7 सामूहिक खेल इस तरह कुल 22 खेलों का आयोजन किया जाएगा.

प्रमुख सचिव बोरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के ‘द टाइगर ब्वाय चेंदरू‘ पर शुभंकर तैयार करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में आदिवासियों की वीर गाथा आज भी सुनाई जाती है. अबूझमाड़ की घनघोर जंगल क्षे़त्र की ऐसी ही एक कहानी चेंदरू मंडावी की है. जो बचपन का अधिकत्तर समय बाघ के साथ बिताता था. चेंदरू और बाघ की दोस्ती की कहानी दुनियां में मशहूर है. देश भर के लोग आज भी चेंदरू और बाघ की जुडे़ तथ्यों को जानने बस्तर आते है. चेंदरू मंडावी नारायणपुर जिले गढ़बेंगाल गांव का रहने वाला एक आदिवासी परिवार से था.

प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा ने बैठक में बताया कि 15 से 19 दिसंबर तक प्रस्तावित एकलव्य आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों में संचालित एकलव्य विद्यालय के लगभग 6 हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इसके साथ 1500 से अधिक डेलीगेट्स आने वाले हैं जिसके आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

मंत्री नेताम नेे बैठक में खिलाड़ियों एवं उनके साथ आनेवाले अधिकारियों के ठहरने, भोजन व आवागमन के साथ ही खेल स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रमुख सचिव बोरा ने बताया कि भारत सरकार, जनजातिय कार्य मंत्रालय, राष्ट्रीय जनजातिय छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के विद्यार्थियों के समकक्ष लाने और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं. वर्तमान में प्रदेश में 10 कन्या, 06 बालक और 59 संयुक्त हैं, इस प्रकार कुल 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं.

बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव सह आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा, अपर संचालक संजय गौड़ सहित पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

IAS Award: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट, जनंसपर्क संचालक अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल

रायपुर-   जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट हो गए हैं. दिल्ली में आज हुई डीपीसी की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग गई है. डीपीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल थे।

राज्य सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए भेजा था. तीन अफसर सौम्या चौरसिया और आरती वासनिक का मामला लटक गया है. तीर्थराज अग्रवाल के प्रमोशन का मसला लिफाफे में बंद हो गया है. कोल घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं. वहीं पीएससी घोटाला मामले में आरती वासनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है. तीर्थराज अग्रवाल के खिलाफ चल रही जांच खत्म हो गई है. राज्य शासन ने उन्हें क्लीन चीट दे दी है. एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के निर्णय के बाद लिफाफा खुलते ही उन्हें भी प्रमोशन मिल सकता है. पिछले प्रमोशन में चूक चुके संतोष देवांगन और हीना नेताम को भी प्रमोट किया गया है.

इन अफसरों का हुआ प्रमोशन

राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं.

देश में हो रही छत्तीसगढ़ की तारीफ : भाजपा कार्यालय में मना जनादेश दिवस, सीएम साय ने कहा – एक साल में मोदी की गारंटी के अधिकांश वादे पूरा किए

रायपुर-  भारतीय जनता पार्टी ने आज भाजपा कार्यालय में जनादेश दिवस मनाया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए. इस मौके पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, आज हम सब 3 दिसंबर को जनादेश दिवस मना रहे हैं. हमने एक साल में मोदी की गारंटी के अधिकांश वादे पूरा किए. पूरे देश में छत्तीसगढ़ की तारीफ हो रही है. छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने हम कामयाब होंगे.

अरुण साव हैं कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के नायक : साय

सीएम ने कहा, संघर्षों के समय अरुण साव ने प्रदेश की कमान संभाली. उनके नेतृत्व में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ ने संघर्ष किया. तत्कालीन कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार थी. उसे उखाड़ फेंकने के नायक अरुण साव हैं. उनके संघर्षों का फल है कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का साथ बीजेपी को मिला. सीएम साय ने कहा, जनता ने 54 सीटों पर बीजेपी को बिठाकर सरकार चलाने का जनादेश दिया. इसके लिए छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को धन्यवाद, बधाई और शुभकामनाएं. सीएम ने कहा, किसी को लगता नहीं था कि बीजेपी आएगी. कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में थी कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन सभी ने कांग्रेस की खिलाफ किए और सफल हुए. जो वादा बीजेपी ने किया था उस पर जनता ने विश्वास किया. हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से मोदी की गारंटी पूरी करने की कोशिश कर रही. अधिकांश वादे हमने पूरे कर दिए हैं.

कई क्षेत्रों में बंद किया भ्रष्टाचार का रास्ता : सीएम

सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा, किसानों को किए वादे पूरे किए. सरकार महिलाओं को महतारी वंदन की राशि हर महीने दे रही. पीएससी घोटाले की जांच की जा रही है. कई क्षेत्र में भ्रष्टाचार का रास्ता था उसे बंद कर रहे हैं. कोयले के सिस्टम को भी ऑनलाइन कर रहे. शराब की व्यवस्था को बदल रहे हैं. नक्सलवाद के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी. सबकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. इसके लिए सबको बधाई है. छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में बनाने हम कामयाब होंगे.

विष्णु के सुशासन में प्रदेश का हो रहा विकास : अरुण साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ऐतेहासिक दिन है. आज के दिन एक साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया. राजनीतिक पंडित जनता के मन को पढ़ नहीं पाए. लोग कैसे तैयार बैठे थे, मन बना लिया था कि बीजेपी नहीं जीतेगी, लेकिन प्रणाम है. जनता ने जनादेश दिया. उस समय की अन्यायी, भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंका.

साव ने कहा, आज राज्य में विष्णु का सुशासन है. प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है. आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. आज के दिन एक बार फिर छत्तीसगढ़ में नई सुबह हुई थी और आज विकास की ऊंचाई छू रहा है. बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता ने पूरी ताकत लगाई और आज विष्णु का सुशासन आया है. सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. राज्य विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी पूरी करते आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

SECL को हुआ करोड़ों का नुकसान: पुलिस ने NSUI जिलाध्यक्ष को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला ?

कोरबा- जिले में एसईसीएल दीपका खदान में बीते 19 नवंबर को बिना सूचना के बलपूर्वक कोयला उत्खनन कार्य को रुकवाने के आरोप में पुलिस ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। एसईसीएल के अनुसार इस घटना से उन्हें करोड़ों का आर्थिक नुकसान हुआ। आरोप है कि राठौर ने छात्रों के साथ मिलकर खदान को बंद कराया, जबकि यह आंदोलन बिना पूर्व सूचना के था।

बता दें कि एसईसीएल दीपका परियोजना के जीएम माइनिंग, मनोज कुमार की शिकायत पर दीपका थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 127 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार 3 दिसंबर यानी आज एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर (उम्र 24 साल) को गिरफ्तार कर लिया।

जाने पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, हरदी बाजार स्थित शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय खदान से लगा हुआ है, जिसे एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित किया गया है। जहां एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने बीते 19 नवंबर को भारी संख्या में कॉलेज के छात्र और छात्राओं के साथ पहुंचा था और किसी दूसरी जगह में कॉलेज बनाने की मांग करते हुए खदान का काम बंद करवा दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के इस तरह से काम बंद पड़ जाने से एसईसीएल के अधिकारी करोड़ों के नुकसान होने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी, जिससे सरकारी खजाने को भारी क्षति हुई है।

NSUI ने जताई नाराजगी

कोरबा के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर की गिरफ्तारी को लेकर संगठन ने नाराजगी जताते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। संगठन ने इस गिरफ्तारी के विरोध में एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है। वहीं दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसईसीएल की शिकायत के बाद उतरदा गांव के रहने वाले मनमोहन राठौर की गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राजधानी के माना-धनेली में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध प्लाटिंग, SDM ने चलवाया बुलडोजर

रायपुर-  रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. माना-धनेली क्षेत्र में लगातार चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों के बाद एसडीएम नंद कुमार चौबे ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अवैध प्लाटिंग को तत्काल हटवाया है.

मिली जानकारी के अनुसार, जमीन तक पहुंचने वाली सीसी रोड और मुरुम के सड़क को बुलडोजर से तोड़ा गया. लोगों से शिकायत मिली थी की बिना अनुमति के अवैध तरह से जमीन की प्लाटिंग की जा रही है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

पिछले दिनों कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर की बैठक ली थी, जिसमें जिले में अवैध प्लाटिंग रोकने निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी प्रतिवेदन लाने और अवैध कॉलोनी के निर्माण में FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से लगातार ये कार्रवाई राजधानी रायपुर जिले में जारी है.

इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार तुलसी राठौर और क्षेत्रीय पटवारी भी मौके पर उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री रायगढ़ में आयोजित उत्कल ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में हुए शामिल, समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा

रायपुर-  सार्वजनिक जीवन में अच्छा कार्य कर रहे समाज के लोगों को जब सम्मान मिलता है तो न केवल उन्हें अच्छा महसूस होता है अपितु समाज के बहुत से लोगों को प्रेरणा मिलती है और वे उनके आदर्शों के अनुरूप चलने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ में आयोजित उत्कल ब्राम्हण सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उत्कल ब्राह्मण समाज ने समाज की विभिन्न विभूतियों के सम्मान का कार्यक्रम रखा है। यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने इस मौके पर रायगढ़ में उत्कल ब्राम्हण समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उत्कल ब्राह्मण समाज के सम्मेलन के अवसर पर अनेक विभूतियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रायगढ़ मेरी कर्मभूमि रही है। उत्कल ब्राह्मण समाज के अनेक सदस्य मेरे अच्छे मित्र रहे हैं। मेरे सुख-दुख में सहभागी रहे हैं। उनसे सामाजिक गतिविधियों की जानकारी होती रहती है। सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से वे प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देते हैं। यही वजह है कि उत्कल ब्राह्मण समाज के लोग सार्वजनिक जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर मुकाम पर हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति और ओडिशा की संस्कृति में बहुत सी बातें मिलती-जुलती हैं। महाप्रभु जगन्नाथ के प्रति जितना स्नेह ओडिशा के लोगों में है उतना ही अनुराग छत्तीसगढ़ में भी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार के लिए शिक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। आज ही हमने रायगढ़ में 42 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन भी किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्ञान आधारित समाज स्थापित करना चाहते हैं और इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम युवाओं को उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था प्रदान करें। इसके साथ ही हमने रायगढ़ जिले में 135 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया है। इन कार्यों से रायगढ़ जिले की सूरत और भी निखरेगी।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने भी सम्बोधित किया। श्री चौधरी ने उत्कल ब्राह्मण समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। सम्मेलन में रायपुर उत्तर विधायक और उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने उत्कल ब्राह्मण समाज सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के पहुंचने पर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर उत्कल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रदेश की खुशहाली के लिए डिप्टी सीएम ने भोरमदेव मंदिर में टेका मत्था : एक साल का कार्यकाल पूरा, विजय शर्मा ने कहा –

कवर्धा-   क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने विधायकी के एक वर्ष पूरा होने पर इसे ऐतिहासिक और सफल बताते हुए इस उपलब्धि को जनता को समर्पित किया और जनता के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान शर्मा ने कहा, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में रोल मॉडल बने, इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। इस क्षेत्र के कवर्धा नगर पालिका का समुचित विकास, सौदर्यीकरण की दिशा में काम शुरू कर दिए हैं।
इसके पहले उपमुख्यमंत्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातत्व, धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थलों बाबा भोरमदेव मंदिर और कवर्धा के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि यह आप सबकी सहभागिता और विश्वास का ही परिणाम है कि हमारा पहला वर्ष विकास और जनकल्याण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. इस अवसर पर क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री शर्मा का भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने उनके नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना की. शर्मा ने जनता से मिले इस सम्मान और दुलार पर आभार जताते हुए कहा कि आप सबका यह स्नेह और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं हमेशा क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा.

भविष्य की योजनाएं और सुशासन का वादा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार को सुशासन की प्रतीक बताते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य कवर्धा को शिक्षा, कृषि, सिंचाई, उद्योग और खेल के क्षेत्र में रोल मॉडल बनाना है। यह यात्रा आपके साथ और समर्थन से ही सफल होगी।” यह सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की, “हमारी सरकार का हर कदम विकास और जनसेवा की दिशा में है।

रेलवे परियोजनाएं विकास के अवसर

उपमुख्यमंत्री शर्मा के प्रयासों से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20वीं बैठक में डोंगरगढ़ – कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। यह परियोजना क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण और आर्थिक विकास में सहायक साबित होगी। उपमुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से जिले की बहुप्रतीक्षित मांग कवर्धा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 306.23 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने और चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कवर्धा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना यह न केवल युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा।

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में रोल मॉडल बनाने की तैयारी

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने चर्चा करते हुए बताया कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र चिल्फी से लेकर मैदानी ग्राम निरोधी तक, दलदली से लेकर रेंगाखार, खारा तक हर ग्राम पंचायतो में जन भवनाओं की मांगों को देखते विकास की परिकल्पना और मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर काम किया जा रहा है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में रोल मॉडल बने इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। इस क्षेत्र के कवर्धा नगर पालिका का समुचित विकास, सौदर्यीकरण की दिशा में काम शुरू किए गए हैं। इसी तरह बोड़ला, सहसपुर लोहरा, पिपरिया नगर पंचायतों के लिए विकास की परिकल्पना को साकार किया जाएगा।

युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के मिलेंगे अवसर

जिले के युवाओं के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए शर्मा ने कहा कि जिले में 24 नए मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। “इन स्टेडियमों से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। यह पहल खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने का हमारा संकल्प है। जिले में लंबित सिचाई योजनाओ घटोला, जगमड़वा,खड़ौदा जलाशय के निर्माण को गति मिली है। वनांचल क्षेत्रो में बरसो के खराब सड़कों के उन्नयन, नवनीकरण संधारण के लिए करोड़ो रुपए की मंजूरी कर सुगम यातायात की दिशा में काम शुरू किए गए है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कवर्धा विधानसभा को शिक्षा, कृषि, उद्योग, सिंचाई और खेल गतिविधियों के क्षेत्र में रोल मॉडल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं से किसानों की आय में वृद्धि होगी, जबकि खेल सुविधाओं के विकास से युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में ”नालंदा परिसर”का किया भूमिपूजन,137.55करोड़ के विकास कार्याें की दी सौगात,साथ ही महतारी वंदन योजना की10वीं किश्त की जारी

रायपुर-    हमारी 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक हजार रुपए की स्नेह राशि की दसवीं किश्त हमने आपके खाते में आज अंतरित कर दी है। हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति प्रदान करता है। हमारी माताओं-बहनों की आंखों में दिख रही स्वाभिमान की चमक हमारा सबसे बड़ा संतोष है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले में लगभग 137 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय के आग्रह पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने उद्बोधन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम दानसरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की माताओं और बहनों ने सोचा कि अयोध्या धाम में भव्य श्रीरामलला का मंदिर बना है। हम भी गांव के हनुमान मंदिर के बगल में रामलला का मंदिर बनाएं। इन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना से मिली राशि से चंदा कर मंदिर निर्माण शुरू कर दिया। माताओं-बहनों के सपने देखने और इनके पूरे होने की कितनी ही कहानियां हैं। मैं अक्सर माताओं-बहनों से इस बारे में पूछता हूँ और हर बार उनकी बातें मेरे दिल को छू जाती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मैं रायपुर में पीएससी परीक्षा के टापर्स से मिला। उन युवाओं के आंखों में भरोसे की चमक थी। उन्होंने मुझे बताया कि पीएससी परीक्षा में गड़बड़ियां होने की वजह से उनका भरोसा टूट गया था लेकिन जब हमारी सरकार आई तब हमने पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता के लिए कार्य किया। प्रतियोगी परीक्षा में किये गये भ्रष्टाचार से एक प्रतिभाशाली युवा का भविष्य तो बर्बाद होता ही है सिविल सेवा के ढांचे को भी दीमक लग जाता है। भ्रष्टाचार की जांच के लिए हमने सीबीआई को जिम्मा दिया तो उनका भरोसा फिर लौटा। आज हमने 42 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि से बनने वाले नालंदा परिसर का भी भूमिपूजन किया है, जिससे पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को इससे काफी लाभ मिलेगा। हम प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में राजधानी रायपुर के नालंदा की तरह लाइब्रेरी आरंभ कर रहे हैं। यहां हजारों किताबों का संग्रह होगा। वाईफाई की सुविधा होगी। सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यहां स्टडी मटेरियल मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है। हमने भी वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने विजन डाक्यूमेंट बनाया है। विजन डाक्यूमेंट में प्रदेश के तेजी से औद्योगीकरण पर सबसे ज्यादा जोर है। उद्योग धंधों के तेजी से विकास के लिए हमने नई उद्योग नीति बनाई है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में उद्यमियों को नये उद्यम आरंभ करने में बहुत सहूलियत होगी। औद्योगिक वातावरण को बेहतर करने के लिए कनेक्टिविटी सबसे पहली शर्त होती हैं। अगले दो साल में हमारे प्रदेश का रोड नेटवर्क किसी भी विकसित देश की बराबरी का होगा। सरगुजा और बस्तर को एयर कनेक्टिविटी मिल गई है। रेलवे में जिस तरह से अधोसंरचना का कार्य एक दशक में किया गया है उससे भविष्य में यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही, मालभाड़े का आवागमन भी बेहद आसान हो जाएगा जो बिजनेस बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी धान खरीदी का समय है। हमारी सरकार ने किसानों की खुशहाली का भी पूरा ध्यान रखा है। हम लोग 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 एकड़ प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं। पिछली बार हमने 145 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान खरीदा था। इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान का लक्ष्य है। हमारी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। शपथ लेने के अगले दिन ही हमने 18 लाख आवासों को स्वीकृत किया था और तब से मोदी की गारंटी को पूरा करने का सिलसिला अनवरत चलता आया और अब हमने मोदी जी की गारंटी के अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है। आज हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने आवास का काम पूरा कर लिया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज के दिन छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन की शुरुआत हुई। छत्तीसगढ़ में मोदी की सभी गारंटी पूरी हो रही है। गांव और शहरों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में नगरीय विकास के लिए 100 करोड़ रुपए को राशि जारी की गई है। रायगढ़ नगर निगम में ही 60 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में रायगढ़ जिले में किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने के लिए केलो डैम से नहरों का काम पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में रायगढ़ अंचल का तेजी से विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ में हार्टिकल्चर कॉलेज खुलने जा रहा है। यहां नालंदा परिसर का निर्माण सीएसआर मद से निर्मित होगा, जिसका लाभ यहां के छात्रों को यहां मिलेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी लाईब्रेरी

रायगढ़ के मरीन ड्राइव में सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी होगी। यह प्रदेश की सबसे बड़ी लाईब्रेरी होगी, यहां वो सारी सुविधाएं होगी जो अमूमन बड़े शहरों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी में देखने को मिलती है।यहां अध्ययन-अध्यापन का एक ऐसा इको सिस्टम छात्रों को मिलेगा, जिससे वे खुद को प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार कर सकें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ 5 स्कूली छात्रों ने बटन दबाकर रायगढ़ में बनने जा रहे नालंदा परिसर के वर्चुअल टूर वीडियो का लोकार्पण किया।

नालंदा परिसर में स्मार्ट लाइब्रेरी व स्टडी जोन होगा। हजारों किताबों के संग्रह के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ई-बुक एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। स्मार्ट लर्निंग पर फोकस होगा। 24x7 वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा भी छात्रों को यहां मिलेगी। सिविल सर्विसेज के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट की तैयारी के साथ मैथ्स ओलिंपियाड के लिए भी किताबें यहां होगी। कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन होगा। 5 वीं के बाद बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी हेतु एक किड्स स्टडी जोन और किड्स लाइब्रेरी भी अलग से तैयार होगा जहां उनके सिलेबस के अनुसार किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहेगा। कॉन्फ्रेंस हाल के साथ कैफेटेरिया भी होगा।

कांग्रेस ने शुरू किया ‘धान खरीदी केंद्र चलो’ अभियान, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया किसानों को धोखा देने का आरोप

जगदलपुर-   किसानों के साथ धोखे का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश में ‘धान खरीदी केंद्र चलो’ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना.

दीपक बैज ने बड़ांजी, छापर भानपुरी और करंजी सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए भाजपा सरकार पर एक बार फिर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि साय सरकार ने एक मुश्त खरीदी की राशि देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने साय सरकार पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के वादे से पीछे हटने का भी आरोप लगाया.

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन और संस्थाएं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पुनर्वास एवं उनके हित के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में दिव्यांगजन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि राज्य में दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित हैं, जिसमें से सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाएं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजना का लाभ सभी दिव्यांगजनों को मिल रहा है। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में बेहतर कार्य कर रही है हम आगे भी आपके हितों के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को समाज के लोगों का भरपूर प्यार और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन आज देश और प्रदेश में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सचिव समाज कल्याण विभाग भुवनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जांजगीर-चांपा जिले के सेवा समिति संस्थान को तथा निःशक्तजन कल्याण संघ को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में 130 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक बैटरी चलित ट्राइसाइकिल तथा अन्य उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सर्वाेत्तम दिव्यांग कर्मचारी के श्रवण बाधित श्रेणी में कोरबा जिले के प्रकाश खाकसे को अस्थि बाधित श्रेणी में जांजगीर-चांपा जिले के संतोष बंजारे को पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 05 दंपत्तियों को एक-एक लाख तथा 05 दंपत्तियों को 50-50 हजार का चेक तथा 10वीं और 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।