अयोध्या में भी बांग्लादेश के खिलाफ लोगों में गहरा आक्रोश ,हजारों की संख्या में लोगों ने निकाली जन आक्रोश रैली
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भी बांग्लादेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा । इस दौरान गुलाब बाड़ी से गांधी पार्क तक आक्रोश रैली निकाली गई । रैली में आरएसएस विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे । इस अवसर को महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रैली में भाग लिया । इस दौरान चंपत राय ने कहा कि हमें कष्ट भूल जाने की आदत है ।
उन्होंने कहा कि भगवान में आस्था के चलते हम अपने कष्ट भूल जाते हैं । उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में समाज की स्थापना के लिए भारत ने साथ दिया । इस लिए पूरे दुनिया के सभी देश के लोग बांग्लादेश पर दबाव डाले । उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा हो । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भारत ने बंगला देश में समाज की रक्षा के लिए सहायता की और पंजाब पाकिस्तान रह गया और बंगाल बांग्लादेश बन गया, बांग्लादेश को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए भारत ने सब प्रकार का सहयोग किया ।
अयोध्या में रहकर बंगला देश में हिंदुओं की रक्षा हो इसके लिए हम करें क्या, पहली बार तो हम इस कृत्य की निंदा करते हैं, यह निंदनीय कृत्य है, बांग्लादेश में एक सरकार है सरकार का दायित्व है अन्याय से समाज की रक्षा करे, बांग्लादेश में जो भी सरकार है वह सरकार समाज की रक्षा करने में फेल हुई है, दुनिया मानती है या नहीं मानती है यह बात अलग है लेकिन दुनिया के तमाम देशों से जो अपने आप को शांति प्रिय मानते हैं वे देश बंगला देश के हिंदुओं के बारे में विचार करें, अपने प्रभाव से बंगला देश की सरकार पर दबाव डालें कि बंगला देश की सरकार अन्याय के विरुद्ध हिंदू समाज की रक्षा करने की मांग चंपत राय ने की है । आक्रोश रैली के दौरान अयोध्या पुलिस भी सतर्क रही।
Dec 03 2024, 19:47