कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या।कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । इस अवसर पर आरटीए की बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय परिवहन सचिव ऋतु सिंह मौजूद रही । बताया जाता है कि इस RTA की बैठक में स्टेज कैरिज परमिट जारी किए और 34 ओवरलोड वाहनों के परमिज निलंबित किए गए ।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में कचहरी परिसर में अधिवक्ता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
जिला समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन के प्रांगण में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज मेहरोत्रा,पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन आलोक खरे जी रहे,
समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन कर मिष्ठान वितरण किया । जाफरी ने राजेंद्र बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 बिहार के जीरादेई नामक गांव में हुआ था । भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनका पदार्पण वकील के रूप में हुआ ।
जाफरी ने कहा राजेंद्र बाबू ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं तथा देश को आजाद करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
जाफरी ने कहा देश आजाद होने के बाद राजेंद्र बाबू को देश का प्रथम राष्ट्रपति 12 साल तक बने रहे । सन 1962 में उन्होंने राष्ट्रपति पद से अवकाश ले लिया तथा उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया ।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि आज इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व को आत्मसात करने तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वैद,धर्मेंद्र यादव,सतीश वर्मा,ओपी राव,संतराम यादव,शिवदयाल,मंदीप सिंह,शरद यादव,अमर यादव,रितेश भारती,अशोक गुप्ता,अहमद रिज़वी,अफसर नासिर,अनुज श्रीवास्तव,आनंद श्रीवास्तव,अमरेश यादव,सृजन श्रीवास्तव,आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में कचहरी परिसर में अधिवक्ता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
जिला समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन के प्रांगण में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज मेहरोत्रा,पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन आलोक खरे जी रहे,
समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन कर मिष्ठान वितरण किया । जाफरी ने राजेंद्र बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 बिहार के जीरादेई नामक गांव में हुआ था । भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनका पदार्पण वकील के रूप में हुआ ।
जाफरी ने कहा राजेंद्र बाबू ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं तथा देश को आजाद करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
जाफरी ने कहा देश आजाद होने के बाद राजेंद्र बाबू को देश का प्रथम राष्ट्रपति 12 साल तक बने रहे । सन 1962 में उन्होंने राष्ट्रपति पद से अवकाश ले लिया तथा उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया ।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि आज इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व को आत्मसात करने तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वैद,धर्मेंद्र यादव,सतीश वर्मा,ओपी राव,संतराम यादव,शिवदयाल,मंदीप सिंह,शरद यादव,अमर यादव,रितेश भारती,अशोक गुप्ता,अहमद रिज़वी,अफसर नासिर,अनुज श्रीवास्तव,आनंद श्रीवास्तव,अमरेश यादव,सृजन श्रीवास्तव,आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
सिय-प्रिय का यह मिलन महोत्सव सबको धन्याति धन्य बनायेगा- जानकी महल ट्रस्ट
अयोध्या धाम lवहि परस्पर कोकिल बयनी l एहि बिआहें बड़ लाभु सुनयनीं।यहे भाग विधि बात बनाई, नयन अतिथि होइहहिं दोऊ भाई।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी में राम बारात महोत्सव की छटा अद्भुत और निराली होती है l आज से शुरू हुए प्रमुख कार्यक्रम में श्री सीतारामजी विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में तिथि 03 दिसम्बर दिन संगलवार प्रातः 9 बजे श्री रामार्चा महायज्ञ प्रधान मंदिर सायं 6 बजे श्री रामलीला मोहन सदन सायं 8 बजे श्री गणेश पूजन प्रधान मंदिर तृतीया 04 दिसम्बर बुधवार मध्यान्ह 2 बजे फुलवारी लीला वाटिका में सायं 4 बजे वैवाहिक गीत प्रधान मंदिर सायं 6 बजे श्री रामलीला मोहन सदन चतुर्थी 05 दिसम्बर गुरुवार प्रातः 10 बजे हल्दात, तिलक एवं मेंहदी प्रधान मंदिर सायं 6 बजे श्री रामलीला मोहन सदन साय 8 बजे बिनौरी नेग प्रधान मंदि पंचमी 06 दिसम्बर शुक्रवार प्रातः 9 बजे न्यौछावरी नेग प्रधान मंवि प्रातः 10 बजे मुकलावा नेग प्रधान मंदिरों में सायं 5 बजे पुडचट्टी (बारात प्रस्थान) प्रधान मंटि रात्रि 10 बजे विवाह कार्यक्रम प्रधान षष्ठी 07 दिसम्बर शनिवार रात्रि 8 बजे छप्पन भोग दर्शन प्रधान कुंअर कलेवा प्रधान मन्दिर में संपन्न होगे l प्रभु श्रीराम का विवाह अयोध्या के लिए गौरव का क्षण होता है l यह अनुपम सुन्दर और परम मंगलकारी होगा वह दृश्य जब श्री जानकी महल में दशरथ दुलारे श्रीरामजी एवं जनक दुलारी श्री किशोरी जी दूल्हा-दुल्हन के रूप में विवाह मण्डप में पधारेंगे। सिय-प्रिय का यह मिलन महोत्सव सबको धन्याति धन्य बनायेगा। इस मधुर संयोग को देख मन विभोर होकर स्वतः कहेगा
"बरनत छवि जैह तँह सब लोगू।
अवसि देखिये देखन जोगू l l"
अयोध्या धाम के संतो महंतो ने इस दिव्य पावन बेला पर और इस शुभ अवसर पर आयोजित सभी उत्सवों में किया है कि आप सपरिवार सम्मिलित होकर स्वयं को तथा हमें कृतार्थ करें।आपके आगमन की प्रतीक्षा में
श्री जानकी महल ट्रस्ट श्री अयोध्या धाम l
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में परकोटा और शिखर की तस्वीर बहुत भव्य
अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण में परकोटा और शिखर की तस्वीर जारी की है । बताया जाता है कि परकोटा के 6 में से तीन मंदिरों का निर्माण पूरा हुआ और शिखर की 10 लेयर बनकर तैयार हुई । परकोटा में अब तक राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से लाये गए चार लाख घन फुट पत्थर लग चुके है । बताया जाता है कि परकोटा का निर्माण अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है । बताया जाता है कि 800 मीटर लंबा होगा राम मंदिर का परकोटा और 14 फीट ऊंचे परकोटा का प्रयोग राम मंदिर की आंतरिक परिक्रमा पथ के रूप में होगा । बताया जाता है कि मंदिर की सुरक्षा का भी काम करेगा परकोटा, परकोटा में 6 देवी देवताओं के मंदिर निर्माणाधीन, इनमें शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा मंदिर, गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर शामिल।
हनुमानगढी़ के पहलवान नागेंद्र दास ने जीता उद्घाटन मुकाबला
अमानीगंज अयोध्या। संत बाबा भीखा दास तप स्थली महोली में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय दंगल का उद्घाटन अमानीगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने किया दंगल का आयोजन हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान बाबा संजय दास की ओर से किया गया है दंगल का उद्घाटन मुकाबला हनुमानगढी़ की पहलवान नागेंद्र दास और मध्य प्रदेश के पहलवान संदीप के बीच हुआ।
इसमें नागेंद्र दास विजय रहे दूसरा मुकाबला पंजाब के बग्गा पहलवान और दिल्ली की अशोक सिंह के बीच बराबरी पर छूटा तीसरा मुकाबला नेपाल के शंकर थापा और हरियाणा के कल्लू के बीच हुआ इसमें नेपाल के शंकर थापा विजई हुई दो दिवसीय दंगल में हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश नेपाल हनुममान गढी़ अयोध्या सहित देश के नामी गिरामी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं पहले दिन 11 मुकाबले हुए दंगल की आयोजक पहलवान संजय दास ने बताया कि फाइनल मुकाबला मंगलवार को दोपहर बाद खेला जाएगा उन्होंने कहा कि इस दंगल को आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को नशा से मुक्त करने का अभियान है इस अवसर पर संत भीखा दास के पुजारी जमुना दास गोस्वामी पहलवान मुन्नादास पूर्व प्रधान बिंदेश्वरी सिंह बबलू सिंह अमर बहादुर सिंह भीखी का पूरा जीत बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के गणमन्य लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया सराहनीय कार्य ,पुलिस की पी आर वी 112 के पुलिस कर्मियों का कार्य सराहनीय
अयोध्या।अयोध्या चौधरी चरण सिंह घाट के सामने तीन गौ माता दलदल में फस गई थी 112 नंबर पीआरबी 5375 हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रदीप गुप्ता एचजी चालक पवन कुमार सिंह रितेश मिश्रा के द्वारा दलदल में फांसी तीनों गौ माता को बाहर जीवित निकाला गया । बताया जाता है कि इस अवसर पर सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से निवेदन एवं मांग किया गया । बताया जाता है कि उस जगह पर चारों ओर से बैरीकेडिंग हो सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बैरिकेटिंग कराऐगे ।
एबीवीपी का पुनः राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर महापौर ने किया अभिनंदन
अयोध्या।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर अंकित शुक्ला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कैम्प कार्यालय सिविल लाइन से पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अंकित शुक्ला का दूसरी बार विद्यार्थी परिषद का मंत्री बनाया गया है।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है। छात्रों में राष्ट्रवाद का भाव जाग्रत करने तथा विद्यार्थी हितों के लिए एबीवीपी लगातार प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क व संवाद के माध्यम से छात्रों को वैचारिक रूप में सबल बनाने के लिए अंकित शुक्ला लगातार प्रयत्नशील रहते है। इन्हें पुन राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने से छात्रों के मध्य राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी। इस दौरान विभाग मंत्री अंकित दीक्षित, प्रांत सहसंयोजक अर्पित श्रीवास्तव, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विशाल सिंह, आशीष तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री, शिवमोहन शुक्ला, मोहित पाण्डेय, प्रमेंद सिंह, रमेश राणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एबीवीपी का पुनः राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर महापौर ने किया अभिनंदन
अयोध्या।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर अंकित शुक्ला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कैम्प कार्यालय सिविल लाइन से पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अंकित शुक्ला का दूसरी बार विद्यार्थी परिषद का मंत्री बनाया गया है।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है। छात्रों में राष्ट्रवाद का भाव जाग्रत करने तथा विद्यार्थी हितों के लिए एबीवीपी लगातार प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क व संवाद के माध्यम से छात्रों को वैचारिक रूप में सबल बनाने के लिए अंकित शुक्ला लगातार प्रयत्नशील रहते है। इन्हें पुन राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने से छात्रों के मध्य राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी। इस दौरान विभाग मंत्री अंकित दीक्षित, प्रांत सहसंयोजक अर्पित श्रीवास्तव, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विशाल सिंह, आशीष तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री, शिवमोहन शुक्ला, मोहित पाण्डेय, प्रमेंद सिंह, रमेश राणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Dec 03 2024, 19:27