मंत्री जीतन राम माझी ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा द्वारा किए गए शोध हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।डॉ सुनील कुमार मिश्रा द्वारा इटली एमआईसीएचआरए से एमएसएमई नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन के अनुसार एमएसएमई के अंतर्गत कार्यरत श्रमिको के मानवाधिकार संरक्षण पर शोध किया जा रहा है, और इस शोध में अंतराष्ट्रीय नीति एवं भारत की नीति तथा ओडोओपी के तहत सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों को आज जिस तरह भारत सरकार बढ़ाया है तथा कैसे एमएसएमई इंडस्ट्रीज ने देश की इकोनामी में अपना मजबूत छत्तीस प्रतिशत का योगदान दिया है।

वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं जनप्रिय केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अटल संकल्पों को दिखता है।केंद्रीय कैबिनेट एमएसएमई मंत्री द्वारा देश के प्रत्येक कोने में विकास की एक नई इबारत गढ़ी जा रही है और इस क्षेत्र में अत्यधिक रोजगार सृजन भी बढ़ा है। यह एमएसएमई विभाग आज देश की तरक्की में अपना सर्वोच्च योगदान दे रही है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री जी से मिले इस सम्मान हेतु उनके प्रति आभार जताया।

*सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड पूर्वांचल में बड़ा निवेश करने का विचार*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर- सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के नेतृत्व में प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने गीडा स्थापना दिवस पर यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर पूर्वांचल में निवेश हेतु प्रतिबद्धता जाहिर किया और कहा की हमारे चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का मानना है की हम व्यापार के साथ साथ अत्यधिक रोजगार, समाज का विकास एवं राजस्व वृद्धि करना जिससे राज्य और देश के नागरिकों को सभी सुविधाए उपलब्ध हो सके।

इसके साथ ही प्रबंध निदेशक ने बताया की बरेली स्थित हमारा प्लांट पूरी क्षमता से संचालित हो रहा है। कारपोरेट एचआर, प्रशासन, विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में कंपनी द्वारा सदैव जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जाता रहता है। इसके साथ ही बताया की आज हम लोग उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यो में भी नई इकाइयों की स्थापना हेतु प्रतिबद्ध है। कमर्शियल हेड शांतनु बसु ने कहा की कम्पनी अपने प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रही है।

गीडा स्थापना दिवस पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने हेतु डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सीईओ गीडा अनुज मालिक (आईएएस) एवं एसीईओ बी आरडी पांडे (पीसीएस ) ओएसडी मिश्रा जी के प्रति आभार जताया।

हाईवे पर लग रही लंबी कतारे गाड़ियों को रोक कर किया जा रहा टोल प्लाजा लगाने के लिए सर्वे

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर - खलीलाबाद से 9 किलोमीटर पश्चिम नेशनल हाईवे पर स्थित चुरेब बेलहवा ओवर ब्रिज के पास बस्ती टोल प्लाजा के कर्मचारी और उनके सुपरवाइजर संबंधित विभाग के अधिकारी, स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाड़ियों को रोककर सर्वे का काम करते हुए नजर आए पूछने पर उन्होंने बताया कि बस्ती के पहले कई लिंक रोड होने से गाड़ियां नेशनल हाईवे के बजाय अंदर से निकल जाती है जिसके कारण टोल टेक्स देने से बच जाते हैं ऐसे में चुरेब में टोल प्लाजा बनने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पूछा गया कि हाईवे पर गाड़ियों को रोकने के लिए जिलाधिकारी के अनुमति ली गई है या नहीं तो सुपरवाइजर ने बताया कि आदेश है इसीलिए तो पुलिस सहयोग कर रही है, आने जाने वाले गाड़ी वालों से भी पूछा गया किंतु रास्ते में बिना किसी समुचित बैरिकेडिंग के एक रिस्क जैसा रोड पर माहौल बना हुआ था।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने धनघटा विधानसभा क्षेत्र की छह प्रमुख मांगों का मांग पत्र डीएम को सौंपा

रमेश दुबे ,संत कबीर नगर जनपद की नवसृजीत नगर पंचायत हैसर बाजार के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने जिलाधिकारी से मुलाकात किया ।

जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान उन्होंने विकास के मुद्दों पर चर्चा की साथ ही धनघटा विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में उनके द्वारा पौली विकासखंड के शिव बखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अति शीघ्र चालू करने की मांग की गई है । धनघटा विधानसभा क्षेत्र में पडने वाले सभी बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी मांग किया गया है।

घाघरा नदी के किनारे बांधों को पक्का बाध बनाने की मांग की गई है। हैसर विकास खंड के अशरफ पुर चौराहे के पूरब और उत्तर तरफ 200 /200 मी सीसी रोड बनाने की भी मांग किया गया है। अग्निशमन केंद्र पर अग्निशमन वाहनों की संख्या बढाने की मांग भी किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले राम जानकी मार्ग निर्माण को गति देने का अनुरोध भी किया।

पत्र में उनके द्वारा बताया गया कि रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है । नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले धनघटा से डुहिया पुल तक निर्माण की गति धीमी है जिससे सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं । लोगों को आने जाने में परेशानी होती है । साथ ही डिवाइडर पर विद्युती करण करने की भी मांग की । जिलाधिकारी ने उनके पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री से डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने की मुलाकात

रमेश दूबे संत कबीर नगर । डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री जीतन राम माझी जी के साथ साझा किया की आज आपके नेतृत्व में भारत सरकार की एमएसएमई नीति आईएलओ के गाइडलाइंस को भी पीछे छोड़ देश की इकोनामी में छतीश प्रतिशत का योगदान दे रही है।इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की आज एमएसएमई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जो आम तौर पर वस्तुओं और वस्तुओं के निर्माण और उत्पादन में सहायक होते है। ये व्यावसायिक उद्यम देश के विकास की रीढ़ हैं और देश की ग्रामीण और शहरी आबादी को समग्र विकास प्रदान करते हैं।

भारत में एमएसएमई क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% का योगदान देता है । इसके अलावा, यह भारत के कुल निर्यात में लगभग 40% का योगदान देता है और देश में 110 मिलियन से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इस प्रकार, भारत के विकास और वृद्धि में एमएसएमई का महत्व महत्वपूर्ण है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं जनप्रिय केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी के अथक परिश्रम और अटल संकल्पो से एमएसएमई देश की रीढ़ बन गई है। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री के प्रति आभार जताया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव आबकारी एवं आयुक्त आबकारी को अपनी पुस्तक भेट किया

रमेश दूबे

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने रिवेलुएशनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जर्नी पर स्वयं की रचित पुस्तक की एक प्रति प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी श्रीमती वीना कुमारी मीना (आईएएस)को भेंट किया और एक प्रति आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह (आईएएस) को भेट किया ।

प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी श्रीमती वीना कुमारी मीना (आईएएस)ने एक प्रति पर अपना हस्ताक्षर कर अपना आशिर्वाद प्रदान किया वही आबकारी आयुक्त ने बुक की प्रशंसा किया और कहा की इस पुस्तक से देश विदेश के लोगो को प्रदेश के बारे में जानकारी मिलेगी । पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व वृद्धि प्रमुखता से पुस्तक में समाहित किया है, तथा आबकारी राजस्व को भी समाहित किया गया है।

इसके साथ ही नई औद्योगिक इकाइयों के निर्माण, ओडीओपी,सिंगल विंडो व्यापार सिस्टम, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश,अपराध नियंत्रण, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण,जीव जंतु संरक्षण, महिला सुरक्षा,पिंक बूथ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ,किसानों की आय में वृद्धि, टार्सपोर्ट,इत्यादि क्षेत्रों में हुए कार्यों को भी विस्तार से वर्णित किया गया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी, के प्रति आभार जताया और कहा की निसंदेह प्रमुख सचिव एवं आयुक्त श्री आदर्श सिंह (आईएएस) के नेतृत्व में आबकारी विभाग नया इतिहास बनाएगा और सभी मानकों पर खरा उतरते हुए सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आबकारी आयुक्त के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के साथ मिलकर मक्के की खेती को बढ़ावा

रमेश दुबे संत कबीर नगर

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली एवं एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन एक साथ मिलकर पूर्वांचल, तथा रुहेलखंड में एक सौ पचास एकड़ में मक्के की खेती करा रहे है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा की कम्पनी के चेयरमैन का कहना है की बायो ईंधन (अक्षय ऊर्जा) से एक और जहा प्रदूषण नियंत्रण होगा ,और पर्यावरण शुद्ध होगा जिसका लाभ सभी को प्राप्त होगा वही दुसरी तरफ किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की पूर्व में मनीष अग्रवाल यूपीडीए के उपाध्यक्ष भी रहे है, और उस वक्त इन्होंने ब्राजील, यूएस,चाइना एवं इटली इत्यादि देशों में जाकर वहा पर मक्के की प्रजातिया खेती की विधि एवं एथेनाल उत्पादन इकाईयो का बारीकी से अवलोकन किया था।

जब भारत आए तो सभी आसवानीयो को वहा की तकनीकी के बारे में साझा किया इसके साथ ही किसानों के साथ वहा के मक्के की कहती से जुड़ी सभी बातों को साझा किया और बताया की कैसे उत्तर प्रदेश में भी वर्ष भर मक्के की खेती किया जा सकता है और कौन से मक्के की प्रजाति की कब बुवाई करनी है और कब नही।इसके साथ ही भारत में पाए जाने वाले मक्के की प्रजातियां,एवं उनके गुणों के आधार पर बताया की यह चार प्रकार के होते है, डेट कार्न, फ्लिंट कार्न, पॉपकॉर्न,स्वीटकार्न।

इसके साथ ही इनमे स्टार्च की मात्रा कितनी होती है तथा इनके लगने वाले संभावित रोगों के बारे में भी बताया। इसके साथ ही पहली बार शुगर फ्री मक्के की खेती भी तकरीबन दो एकड़ परीक्षण के तौर पर कराई गई है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है की देश को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाए और उसी दिशा में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। दोनो सरकारों के इस संकल्प में सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन भी अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। एसआईएल कंपनी ने बरेली जनपद में स्थानीय लोगों के सुविधा हेतु हेल्थ एटीएम मशीन लगवाकर उन्हे विश्व स्तर की सुविधा उपलब्ध कराया। इसके साथ है कंपनी सदैव समाज के बेहतरी हेतु समर्पित रहती है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जहा आबकारी राजस्व वृद्धि में एक अहम भूमिका निभाती है वही दूसरी और युवा पीढ़ी के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, तथा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, क्षेत्रों के साथ साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया भी कराती है।

आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज के उत्पाद ग्राहकों की पहली पसंद बन गए है। एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के अध्यक्ष अमिताभ पांडे एक सामाजिक व्यक्ति है और ये सदैव समाज एवं देश हेतु में अपना सर्वोच्च देने हेतु तैयार रहते है। अमिताभ पांडे विगत कई वर्षों से परंपरागत खेती से हटकर कुछ नया खेती करवाने के लिए जाने जाते हैं। मुख्य मानव कार्मिक,प्रशासन,विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने एमबी फाउंडेशन के प्रति आभार जताया और कहा की कम्पनी इनके साथ मिलकर मक्के की खेती को रुहेलखंड, पूर्वाचल से आगे ले जाने को योजना पर कार्य कर रही है और अगला मिशन,बुंदेलखंड,अवध तथा अन्य राज्य होगे। इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के प्रति आभार जताया।

धनघटा पुलिस का सराहनीय काम, आत्महत्या करने की पोस्ट करने वाली युवती की बचाई जान

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद की धनघटा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर की रात्रि 10.41PM बजे आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सोशल मीडिया सेल द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो मो0नं0 व लोकेशन उपलब्ध करायी गयी थी जिसके सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार, म.का गुंजन पाण्डेय, म.का. दामिनी सिंह मौके पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।

जिसके क्रम में उनके द्वारा मात्र 14 मिनट में ही पहुँचकर इन्ट्राग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाली 23 वर्षीय युवती निवासी औराडांड (बजड़हा) थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के घर अविलम्व पहुंचकर जान बचायी गयी तथा उसकी काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार, म.का.गुंजन पाण्डेय, म.का. दामिनी सिंह द्वारा की गयी काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने प्रेम प्रसंग में विवाद के उपरान्त सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) प्लेटफार्म पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में पोस्ट किया गया था। युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी । युवती द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशन्सा की गयी तथा आभार जताया गया ।

दोआबा महोत्सव में विराट दंगल प्रतियोगिता में पहलवानो ने दिखाया दम
रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत के मानसिंह बाग में आयोजित दोआबा महोत्सव के दूसरे दिन विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय पहलवानों के साथ-साथ अंतराराज्यीय पहलवानों ने भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ गोरखपुर जनपद के खजनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व  विधायक पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीराम चौहान ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा नीलमणि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । विजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी  किया गया।

इस  प्रतियोगिता में कुल 51 जोड़ कुश्ती हुई। दंगल की सबसे रोमांचक कुश्ती मोनू राय बड़गो व शुभम गुलहरिया के बीच हुई। यह कुश्ती 12 मिनट तक चली। दोनों पहलवानों ने खूब जोर अजमाईश किया। कई बार लगा कि अब फाइनल हो जाएगा लेकर दांव-पेच के जरिए पहलवान दर्शकों के रोमांच को बढ़ाते रहे। 12 मिनट के अथक परिश्रम के बाद मोनू राय ने शुभम को पटखनी दी। बेलौरी के संजय व मऊ के नीरज ने भी जोर आजमाइश की। सिकरीगंज के पहलवान पवन, गोरखपुर के गोलू के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। बेलौरा के संजय यादव और नीरज के बीच हुई कुश्ती में संजय ने बाजी मारी।

अंश मोहद्दीपुर व परमहंस के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। जिशान और जनार्दन गोरखपुर के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपना दम दिखाया। अवंतिका कृष्णानगर और श्रुति गोरखपुर के बीच हुई कुश्ती में अवंतिका ने जीत दर्ज की। अजय पहलवान और जितेन्द्र के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। अमन यादव शिवाजी अखाड़ा गोरखपुर और विराज के बीच हुई कुश्ती में अमन विजेता बने। अंतिम कुश्ती हरेंद्र व संदीप के बीच हुई यह कुश्ती भी बहुत रोमांचक रही, लेकिन बराबर पर छुटी। इस दौरान अतिथियों ने हौसला बढ़ाने का काम किया। इस दौरान आयोजक नीलमणि, अशोक राय, गणेश पांडेय, डॉ. सत्यपाल पाल, नरेंद्र पांडे, राकेश सिंह, सूरज राय, बिट्टू राय, लक्ष्मी नारायण दुबे, अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ला, अनुभव शुक्ला, राकेश,आदि उपस्थित रहे।
*दोआबा महोत्सव में शिल्पी राज ने कार्यक्रम में बांधा समां, खचाखच भरा रहा पंडाल*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर- धनघटा विधानसभा के नगर पंचायत हैसर बाजार में पहली बार आयोजित हो रहे दोआबा महोत्सव में आगाज के प्रथम दिन शुक्रवार देर शाम भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने अपने गायकी से समां बांध दिया। भीड़ के हिसाब से देखा जाए तो पूरी तरीके से पंडाल खचाखच भरा रहा। वहीं शिल्पी राज के कार्यक्रम को देखने के लिए पंडाल से बाहर भी लोग देर रात तक खड़े रहे।

शिल्पी राज ने जैसे प्रस्तुति शुरू की पंडाल में लोगों में एक नया उत्साह आ गया। लोग उनके गाने पर झूमने, नाचने लगे। इससे पहले शिल्पी राज का नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 314 विधानसभा धनघटा नीलमणि भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे, अनुभव शुक्ला, उपाध्याय, चतुर्वेदी, प्रदीप सैनी, प्रदीप अग्रहरि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिल्पी राज के कार्यक्रम पर देर रात तक दर्शक और श्रोता झूमते रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि कार्यक्रम 16 और 17 नंबर को भी चलेगा। ऐसे में अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर लोग दोआबा महोत्सव को सफल बनाएं।