यूपी में हादसों भरा रहा सोमवार, पांच महिला समेत आठ की सड़क हादसे में मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा है। अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पांच महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। सबसे दर्दनाक हादसा लखनऊ और प्रयागराज का रहा। यहां पर दो अलग-अलग दंपति को वाहन ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लखनऊ ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।बाराबंकी के रहने वाले कुशमेश कन्नौजिया (40) और पत्नी आरती (38) बेटी प्रज्ञा, प्रतिज्ञा को लेकर स्कूटी से सेखना घाट स्थित घर से लखनऊ आ रहे थे। गोसाईगंज के चांद सराय गांव के पास से ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों बेटियां सुरक्षित हैं।थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। ट्रक को सुशांत गोल्फ सिटी के पास से पकड़ लिया गया है।
प्रयागराज: चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत
औद्योगिक थाना क्षेत्र में छरिबना गांव के पास सोमवार को किसी चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि औद्योगिक एरिया के पुरवा खास निवासी रईस अहमद 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अबुल जलाल खां सोमवार को अपनी 60 वर्षीय पत्नी अंजुमान बानो के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। रास्ते में छरिबना गांव के समीप किसी चार पहिया वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
फाफामऊ थाना क्षेत्र में गद्दोपुर पेट्रोल पम्प के पास सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसे में फाफामऊ के मोरहूॅं गांव निवासी मिथलेश कुमार उर्फ कल्लू (37) और पड़ोसी लालचन्द्र (38) की मौत हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से काम के सिलसिले में घर से निकले थे। रास्ते में गद्दोपुर पेट्रोल पम्प के पास मलाक हरहर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों युवकों काे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
ट्रक के नीचे दबकर महिला की मौत
हाथरस में सोमवार को जलेसर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में ट्रक के नीचे आकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम कराया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।थरौरा निवासी अनेकश्री पत्नी जमुना प्रसाद यादव अपने बड़े पुत्र के साथ मायके से घर वापस लौट रही थी, तभी एक गड्ढे के कारण उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक 12 टायरा ट्रक उनका शरीर कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया
48 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण जमा हो गए। हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, और इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे पति और दो पुत्रों को छोड़ गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। महिला की दो पुत्रियां भी थीं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक के चालक की तलाश जारी है, और उसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
हमीरपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
हमीरपुर जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।राठ कस्बे के बुधौलियाना इलाके के निवासी 50 वर्षीय बृजमोहन कुशवाहा अपने साथी कपिल (25) के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बृजमोहन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे कपिल गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मृतक सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे
दूसरी बाइक पर सवार कंधीलाल (40) और मोहित (11) भी घायल हो गए। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक चंद्रशेखर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।मृतक बृजमोहन कुशवाहा के परिजनों ने बताया कि वह कछवारा लगाकर और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। आने वाले दो महीनों में उनकी बेटी रानी का विवाह होना था।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी
बृजमोहन की पत्नी रामदेवी और उनके बच्चे शैलेंद्र और रानी का रो-रोकर हाल बेहाल है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दोनों बाइकों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इससे पहले कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी रशीद खान खान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पिता अजीम खान (62) खाना खाने के बाद रविवार की रात आठ बजे कुरारा हमीरपुर हाइवे किनारे टहलने निकले थे।
पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए
तभी पीछे से बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाकर टक्कर मार दी। जिससे पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Dec 03 2024, 11:12