महापौर ने नगर में फ्लाईओवर के नीचे व्याप्त अतिक्रमण पर असंतोष व्यक्त कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के दिये निर्देश
![]()
![]()
लखनऊ । महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी (कामकाजी कार्यकारिणी) की बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित राजकुमार हॉल में नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्यों एवं नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न की गई।उक्त बैठक में नगर के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई व जनहित के लिए तमाम कार्यों को संपादित किये जाने के निर्देश दिए गए।मुख्य रूप से जिन अहम मुद्दों पर वार्ता हुई और जो निर्णय लिए गए, उनका विवरण निम्नवत है-बैठक में नगर में व्याप्त अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही नगर के फ्लाईओवरों के नीचे व्याप्त अतिक्रमण पर असंतोष व्यक्त कर महापौर ने जिम्मेदारों से जवाब तलब किया।
अवैध अतिक्रमण कर्ताओं का किया जाए चालान
जिस पर नगर आयुक्त द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के जोनल अधिकारी एवं एक्ससीएन को तत्काल प्रभाव से जगह चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही महापौर द्वारा ऐसे प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जोनल अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत एक शपथ पत्र प्रेषित किये जाने के आदेश भी दिए गए।इसके अतिरिक्त नगर में अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध चालान कोर्ट के माध्यम से किये जाने के निर्देश भी दिए गए।उक्त बैठक में सदस्यों एवं पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्डों की जन समस्याओं से भी अवगत कराया गया।जिसमें पेय जल, सीवर लाइन एवं समर सेबल की मरम्मत जैसी समस्याएं शामिल रही।इन समस्याओं के निस्तारण हेतु महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कार्तिक पूर्णिमा मेला एक माह विलंब होने पर लगाई फटकार
कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में एक माह के विलंब होने पर जिम्मेदारों की फटकार लगाते हुए जवाबदेही तय किये जाने की बात कही गयी।बैठक में समस्त कर्मचारियों का वेतन महीने की 7 से 10 तारीख तक आने के मामले पर महापौर द्वारा इस प्रक्रिया को अमल में लाये जाने के निर्देश दिए गए।जिस पर मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा कि ई-वेतन को क्रियान्वित करने के लिए कार्यदायी संस्था को अपने कर्मचारियों का आधार कार्ड, फोटो, बैंक डिटेल वगैरा देना होगा और हम इसके माध्यम से डायरेक्ट कर्मचारी के खाते में वेतन भेज सकते हैं इससे हम यह भी देख सकते है कि वेतन पहुंचा या नहीं।
नगर निगम की भूमियों को कब्जा कराने का निर्देश
उन्होंने कहा कि हम अगले महीने तक यह प्रक्रिया शत-प्रतिशत क्रियान्वित कर लेंगे।इसके अतिरिक्त मृत/रिटायर्ड कर्मचारियों के कटआफ डिसाइड करने को आवश्यक बताते हुए सहमति जाहिर की गई इसका निर्णय जोनवार कमेटी बनाकर किया जाएगा।नगर निगम की भूमियों को कब्ज़ा मुक्त करवाने के पश्चात पुनः कब्ज़ा किये जाने की शिकायतों पर महापौर द्वारा अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को एक माह के भीतर ऐसी भूमियों पर पुनः नगर निगम का बोर्ड एवं तारबाड़ लगाकर विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त नगर निगम के विद्यालयों में स्मार्ट स्क्रीन लगाए जाने के सवाल पर जानकारी दी गयी कि इस हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है जल्द ही स्क्रीन लगवा दी जाएगी।इस सराहनीय कार्य हेतु सदस्यों द्वारा महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जेम पोर्टल से की जा रही खरीद फरोख्त
साथ ही महापौर द्वारा सदन में पास किये जा चुके जेम पोर्टल से संबंधित निर्णय पर असंतोष व्यक्त किया और जेम पोर्टल से की जा रही खरीद फरोख्त का विवरण कार्यकारिणी के समक्ष रखे जाने के निर्देश दिए।बैठक नगर में वेंडिंग ज़ोन बनाये जाने की धीमी प्रगति पर महापौर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।साथ ही नगर में सभी जोन के जोनल अधिकारीयों को अपने अपने ज़ोन में कम से कम 100 दुकाने वेण्डिंग जोन मे बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीके सिंह को दिए गए। जिससे कि वेंडिंग जोन सुव्यवस्थित हो जाए और शहर को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ और बनाया जा सके। सदस्य अनुराग मिश्रा के साहित्य सूर पद्मविभूषण पं० अमृताल नगर, चौक जोकि पर्यटकों व व्यापारियों का मुख्य स्थल भी है, उसके सुन्दरीकरण के प्रस्ताव पर इस कार्य को धन की उपलब्धता होते ही शीर्ष प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश दिए गए।
काटी गई सड़कों पर नाराजगी जाहिर की गई
सदस्यों द्वारा जल निगम द्वारा किये गए कार्य के दौरान काटी गई सड़कों पर नाराजगी जाहिर की गई और सड़क के कार्य को अधूरा छोड़े जाने पर आपत्ति जताई।साथ ही जो रोड काटी गई है उनको कितने दिन में बनाएंगे इसका जवाब मांगा।वहीं रूम कटिंग करते समय जो वायु प्रदूषण फैलता है उसे रोकने के लिए रोज पानी डलवाए जाने की बात कही जिससे प्रदूषण न फैलने पाए। महापौर द्वारा नगर निगम के खाते निजी बैंको में होने पर आपत्ति जाहिर की गई और मुख्य कर एवं लेखाधिकारी से जवाब तलब किया गया।साथ ही सभी खाते सरकारी बैंकों में खोले जाने निर्देश दिए जिससे कि फंड इत्यादि के मामलों में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके।
बगैर वेतन के कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा
बैठक में कल्याण मण्डप का डीपीआर तैयार करने में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त कर जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए।सदस्य अनुराग मिश्रा द्वारा कूड़ा घरों से पन्नी छटान के लिए रैमकी द्वारा बगैर वेतन के कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है, जिस पर रैमकी के जिम्मेदारों ने इस बात से इनकार जताया और सभी कर्मचारी वेतन पर नियुक्त है ये पुष्टि की, जिस पर कार्यकारिणी द्वारा इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जारी किए।
20 रोबोट उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश
नगर में मौजूद बड़ी बाजारों में साफ सफाई बरकरार रखने हेतु नाइट स्वीपिंग की व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को इस पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।पूर्व की बैठक में साफ सफाई के लिए 20 रोबोट दिए जाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया और 20 रोबोट उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए गए।उक्त के अतिरिक्त बैठक में गणेश गंज के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 8 डिस्पेंसरी नगर निगम को हस्तांरित किये जाने के आदेश भी जिम्मेदारों को दिए गए।साथ ही नगर निगम की नई प्रस्तावित बिल्डिंग के स्थल की साफ सफाई करवाये जाने के निर्देश भी जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए।![]()






लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने की परियोजना के कार्यों के थर्ड पार्टी आॅडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के
लखनऊ । राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के भी पुराने किले, कोठी, हवेलियों और पैलेस को हेरिटेज (विरासत) पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की सात दिसंबर को राजधानी स्थित होटल में हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा।इस कॉन्क्लेव में 60 से अधिक शाही परिवारों (राजा-महाराजा) के साथ संवाद के लिए देशभर से लगभग 250 होटल मालिक, इन्वेस्टर्स, रियल स्टेट व्यवसायी और कंसल्टेंट आएंगे।
लखनऊ । योगी सरकार ने रविवार की देर रात 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। इसमें से कई बीते समय से साइड लाइन बताए जा रहे थे। आईपीएस अमित पाठक को देवीपाटन परिक्षेत्र की डीआईजी बनाया गया है। वह अमरेंद्र कुमार की जगह लेंगे। माना जा रहा है कि बहराइच हिंसा के बाद ऐसा किया गया। इसके अलावा लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया है। संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई है।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। उनके इन प्रयासों से प्रदेश में 360 डिग्री का बदलाव दिख रहा है। उत्तर प्रदेश दुनिया के निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन चुका है। प्रदेश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और हाइवे को लेकर हुए और हो रहे काम काबिले तारीफ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अक्सर निवेशकों से यह अपील करते हैं कि आप यूपी में निवेश करें, सुरक्षा और सुशासन की गारंटी मेरी है।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बात और योगी की सुरक्षा और सुशासन की गारंटी से पिछले सात साल में किस तरह यूपी के औद्योगिक इको सिस्टम में आमूल-चूल बदलाव आया है, यह आंकड़ों में भी सच साबित हो रहा है।
लखनऊ । प्रियदर्शिनी कालोनी सीतापुर रोड स्थित भागवत पार्क में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन आचार्य संतोष भाई जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण को इंद्र का अभिमान तोड़ना था। उनकी ओजस्वी वाणी से सभी सहमत हो गए और इंद्र देव भगवान श्रीकृष्ण गोपों को विश्वास दिलाने के लिए गिरिराज पर्वत के ऊपर दूसरे विशाल रूप में प्रकट हो गये और उनकी सामग्री खाने लगे यह देख सभी ब्रजवासी बहुत प्रसन्न हो गए.जब अभिमानी इन्द्र को पता लगा कि ब्रजवासी मेरी पूजा को बंद करके किसी पर्वत को पूज रहे हैं, तो वह बहुत क्रोधित हुए. तिलमिलाकर प्रलय करने वाले मेघों को ब्रज पर मूसलाधार पानी बरसाने की आज्ञा दी. इन्द्र देव को अभिमान था।


Dec 03 2024, 11:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k