CGPSC सफल छात्राओं का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया सम्मान
रायपुर- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ इकाई की प्रदेश प्रबंध कार्यकारणी की बैठक ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन सरोना में आहूत की गई। जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती और महाराणा प्रताप के तेल चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर हरबंस सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने सीजीपीएससी सफल होकर टॉप टेन में चौथा रैंक बनाने वाली राजपूत समाज की बेटी मुंगेली जिले के लोरमी निवासी किरण राजपूत और पांचवा रैंक हासिल करने वाली महासमुंद जिले की साहू समाज की बेटी नंदनी साहू का अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया। जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय महामंत्री राधवेंद्र सिंह राजू, सुखबीर सिंह भदौरिया, पंकज सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री, पारस सिंह चौहान अध्यक्ष आईटी सेल, सुखबीर सिंह राघव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उजागर सिंह गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष, रविंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री मौजूद रहें। माता- पिता और समाज का नाम रौशन करने पर दोंनो बेटियों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ। जो मेहनत, उचित शिक्षा और संस्कार का प्रतिफल इस होनहार बेटियों के रूप में सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि आज हम सभी सामाजिक क्षेत्रीय व्यक्तियों को गर्व करने का दिन है। इस बड़ी कामयाबी के पीछे आप जैसे माता का त्याग और समर्पण का मजबूत आधार होता है। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर हरिवंश सिंह का स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गौतम एवं टीम द्वारा गजमाला से स्वागत किया गया।
पश्चात छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गौतम द्वारा प्रास्ताविक विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ में चल रहे विविध गतिविधियों को उजागर किया गया। में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता में लोरमी की किरण राजपूत ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त किया जिसे समस्त राजपूत संगठनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी के तत्वावधान में सम्मान किया गया ।
विगत कई वर्षों से भारतीय राजनीति में क्षत्रियों की दिनों दिन सहभागिता में जान बूझकर किए जा रहे कटौती को लक्ष्य करके एक प्रस्ताव मनहरण सिंह क्षत्रिय महामंत्री सर्व क्षत्रिय कुल महासंघ द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों का ज्ञात अज्ञात अवस्था में चुनावों में उचित सम्मान न देना उचित कदम नहीं ठहराया जा सकता। राजनीतिक दलो को यह ध्यान में रखना चाहिए कि अब क्षत्रिय अपने हितों की अनदेखी सहन नहीं कर सकते। जनबल में अब समस्त क्षत्रिय एक होकर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अतः यह प्रस्ताव शासन के ध्यानाकर्षण हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।जिसे उपस्थित समस्त क्षत्रिय सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से समर्थन दिया गया। सीमांकन के क्षेत्र में हो अथवा विभिन्न प्रतिभागी प्रतियोगिताओं में के क्षेत्र में हो उच्चतम अंक प्राप्त होने पर भी आरक्षण रूपी इस दानव ने योग्यता का सदैव हनन किया है ।इस बात का उल्लेख विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य में किया चुनाव में क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों का टिकट काटना अब दलों को भारी पड़ सकता है। प्रखर प्रवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने समूचे देश में हो रहे क्षत्रिय अधिकार हनन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ने भी इसी पीड़ा को प्रमुखता से उठाया और केंद्र सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु प्रतिवेदन देने की बात कही। वहीं आभार प्रदर्शन रविंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे जिनमें रामकुमार राजावत, जी कैलाश चौहान, पवन सिंह ठाकुर, देवेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Dec 02 2024, 22:23