हजारीबाग सांसद ने एनएच प्राधिकरण के अध्यक्ष से मिलें
रामगढ: सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से औपचारिक मुलाकात कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब और ब्लैक स्पॉट से संबंधित विषयों पर ज्ञापन सौंपते हुए जनहित में इस दिशा में यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने की मांग की । सांसद मनीष जायसवाल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को बताया की हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट दुर्घटना का सबब बने हुए है,जिनमें धनुआ – भनुआ जंगल जो कि नेशनल हाईवे संख्या 2 पर स्थित है, रांची– हजारीबाग हाईवे पर चूटूपालू घाटी व हजारीबाग के चरही घाटी पर स्थित यूपी मोड हैं। इन ब्लैक स्पॉट्स पर अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई है, जिनमें काफी लोगों की जाने गई है, इस विषय में अविलंब स्थायी समाधान करने का उनसे आग्रह किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत निर्माणाधीन जीटी रोड नेशनल हाईवे संख्या दो के अंतर्गत चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन का कार्य संचालित किया जा रहा है, जिनके अंतर्गत चौपारण बरकट्ठा फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है. चौपारण का फ्लाई ओवर पिछले 12 वर्षों से निर्माणाधीन है, जिसमें अभी तक केवल पाये का ही निर्माण हो पाया है, इसी प्रकार बरकट्ठा में भी पाये का निर्माण भी पूरी तरह से नहीं किया गया है, शेष कार्य 12 वर्षों से लंबित है। सिक्स लेन का कार्य के कारण पूरे क्षेत्र में नालियों की स्थिति बद से बत्तर कर दी गई है ,जिस वजह से जल भराव की समस्या से वहां के लोग पिछले 10 वर्षों से जूझ रहे है, इन दोनों जगह पर कार्य प्रगति पर रहने के कारण दुर्घटनाएं भी रोज देखने को मिलती रहती है। स्थानीय स्तर पर ठेकेदार या राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन आश्वासन के अलावा कोई प्रगति नहीं हुई, अतः इस विषय को संज्ञान में लेते हुए अविलंब कार्यवाही का उनसे आग्रह किया ।
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर व अंबा प्रसाद ने की बैठक

रामगढ: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय विधान भवन, कोलकाता में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बतौर सह-प्रभारी के रूप में राज्य की कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर, सचिव असफ अली खान और पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार मौजूद रहे जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और हमारे मार्गदर्शन में पार्टी के भविष्य के रोडमैप को आकार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं रणनीतियों पर चर्चा करने और विशिष्ट मुद्दों के समाधान के लिए संगठन के भीतर विभिन्न समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं। अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि बैठक में हुई चर्चाएँ सकारात्मक और प्रेरणादायक रहीं, जिससे पार्टी में नई ऊर्जा और दिशा आई।
कार्यस्थल में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

रामगढ़: नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान का दिनांक 25 नवंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक संचालित है, इस अभियान के अंतर्गत जेएसएलपीएस रामगढ़ द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जेएसएलपीएस रामगढ़ के जिला कार्यालय में POSH act 2013, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम 2013 के संबंध में कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ की अधिवक्ता मंजूरी चाकी द्वारा कार्यशाला में इस अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी और आंतरिक शिकायत कमिटी के गठन की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जेएसएलपीएस के पदाधिकारी, कर्मी एवं सभी प्रखंडो के प्रखण्ड कार्यकम प्रबन्धक उपस्थित थे।
रामगढ पुलिस ने द वेब्स रेस्टुरेंट के मालिक के हुई चोरी का उद्भेदन कर चोरी की नगद और जेवरत बरामत किया

रामगढ : रामगढ़ थाना अन्तर्गत द वेब्स रेस्टुरेंट, शिवाजी रोड के मा. संजीव कुमार चड्डा के स्टॉफ आकाश धनक के द्वारा घर का अलमीरा तोड़ कर नगद करीब 20 लाख रूपया एवं सोने, चांदी, हीरे के जेवारात की चोरी की घटना के आरोप में रामगढ़ थाना कांड सं० 370/2024, दिनांक 30.11.2024, धारा-341 (4)/305 (ए) बी०एन०एस० दर्ज कराया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा कांड के उदभेदन एवं चोरी गए नकदी एवं जेवरात की बरामदगी हेतू परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज का गहण अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि नामजद प्राथमिकी अभियुक्त के द्वारा मुंह में मास्क लगा कर दुसरे घर के छत के माध्यम से वादी के घर में घुसकर अलमीरा तोड़कर जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ली गयी है तथा चोरी करने के उपरांत उसी रास्ते से भाग गया है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा गठित टीम को तत्वरित अनुसंधान हेतू राज्य से बाहर जिला-सागर (मध्य प्रदेश) भेजा गया। गठित टीम के द्वारा सागर जिला के स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त आकाश धानक, उम्र 27 वर्ष, पिता संतोष उर्फ रघु धानक, ग्राम मछरिआई, संत कबीर वार्ड नं0-37, गुड्डा, पार्षद घर के पीछे थाना मोतीनगर, जिला सागर (मध्य प्रदेश) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर कांड में चोरी गई नगदी में से कुल 14,31,120/ रूपया एवं जेवरात को बरामद किया गया है। अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के तत्परता से इस कांड का उदभेदन 48 घंटे के अन्दर किया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी हुई नगदी, जेवरात की बरामदगी हो पायी है। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से रामगढ़ लाया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस छापामारी दल में शामिल परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़। . पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० सुमंत कुमार राय , पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० संतोष कुमार,पु०अ०नि० मंजेश कुमार सिंह, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी/44 रवि शंकर कुमार, आरक्षी / 128 बसंत यादव, आरक्षी / 554 अर्जुन पासवान शामिल थे।
दो दिवसीय दिव्यांग महिला के ट्रायल और प्रशिक्षण का समापन हुआ
रामगढ : दिव्यांग जनों के हितेषी संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला मे चल रहे दो दिवसीय दिव्यांग महिला के ट्रायल और प्रशिक्षण का छावनी परिषद के मैदान मे रविवार को समापन किया गया। इस दौरान झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आये दिव्यांग महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पसीना बहाते हुवे जबरदस्त हुनर का प्रदर्शन किया। ट्रायल मे राज्य के विभिन्न के 45 दिव्यांग महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे 16 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया।इसके पूर्व रविवार की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे. रिसोर्स शिक्षक पॉवेल कुमार शामिल हुवे । दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के निर्देशक अतहर अली,कोषाध्यक्ष संदीप करमाली ने बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगामी दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय महिला दिव्यांग क्रिकेट मैच मे शामिल किया जायेगा। झारखण्ड के महिला खिलाड़ियों मे 1, नागेशवरी कुमारी कप्तान हज़ारीबगा, 2. रीना कुमारी उपकप्तान रांची, 3,पम्मी कुमारी हज़ारीबाग, 4, सबिहा नाज़ चतरा, 5, नाज़मा खातून धनबाद,6,सोमी कुमारी हज़ारीबाग,7, कंचन कुमारी हज़ारीबाग,8, कलावती कुमारी हज़ारीबाग,9, खुसबु कुमारी जमाताड़ा, 10, समजिदा खातून,लोहरदगा, 11, रीता कुमारी, रामागढ़,12, पायल कुमारी रामगढ़,13 , रूना कुमारी बोकारो,14, इंदु कुमारी कोडरमा,15, कविता कुमारी हज़ारीबाग,16 संजू कुमारी, 17, सुशीला कुमारी 18, जमुना कुमारी,19 मुस्कान 20, सुशीला कुमारी,हजारीबाग , का चयन झारखण्ड दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम में हुआ, चयन खिलाड़ीयो में वाक्य चेहरे में मुस्कान देखने लायक था ,आगामी नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत देश के हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,ओड़िशा,दिल्ली और झारखंड की टीमें शामिल हो रही है। यह मैच आईपीएल के तर्ज पर होगी। इसमे विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रायल और प्रशिक्षण के कोच के रूप में जितेंद्र कुमार , सहायक कोच सुरेंद्र कुमार ,कमरुल अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, वा नेहा परवीन, रणजीत कुमार, टीम मैनेजर ऊषा लोहारा, देवराज राम शकील अंसारी इत्यादि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे,
रामगढ़ होटल वेव्स के मालिक के घर हुआ 50 लाख की चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार आरोपी को सागर मध्य प्रदेश में किया गया है गिरफ्तार ,

रामगढ : रामगढ़ शहर के शिवाजी रोड स्थित होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्ढा के मकान में 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । यह चोरी की घटना होटल में 8 साल काम कर रहे एक कर्मचारी उसी होटल के मालिक का घर साफ कर दिया। होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्डा के बयान के आधार पर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है. होटल वेव्स चार मंजिला मकान में संचालित होता है. नीचे के दो ताले में होटल और पार्टी हॉल है. उसके ऊपर संजीव चड्ढा का पूरा परिवार रहता है। पीड़ित ने बताया कि जिस कमरे में जेवर और नगद से भरा अलमीरा मौजूद था। शातिर होटल स्टॉफ आकाश धनक ने वहीं धावा बोला। उन्होंने बताया कि होटल बंद था और स्टॉफ के लिए कुछ कमरे खुले हुए थे. इसी खालीपन का फायदा चोर आकाश धनक ने उठाया और 28 नवंबर को उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इस धटना का मुख्य आरोपी आकाश घर में घुसते और निकालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। यह घटना तब हुई जब होटल मालिक पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में बाहर गए थे।तब घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा इसी को लेकर रामगढ़ पुलिस काफी सक्रिय दिखी रामगढ पुलिस सीसीटीवी को खंगालने के बाद पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश सागर निवासी है जिसे सागर पुलिस को सूचना दी गई सागर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रामगढ़ पुलिस आरोपी को लेकर आ रही है इसकी जानकारी रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने दिया।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से रामगढ एसपी अजय कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की।

रामगढ : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखंड सरकार से शनिवार को कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने की शिष्टाचार मुलाकात ।
बच्चों के नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।

रामगढ़: बच्चों के नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 0 से 5 वर्ष तक के 171692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 8 दिसंबर को 1067 बूथों पर व 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा उक्त कार्य हेतु 49 ट्रांजिट टीम एवं 34 मोबाइल टीम बनाए गए हैं साथ ही 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया जाएगा। मौके पर उपायुक्त में सफलतापूर्वक पल्स पोलियो अभियान संपन्न करने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नियमित टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य विभाग के पूर्व में हुई जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत डब्लूएचओ एसएमओ से डॉ सलीन के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को रामगढ़ जिले में बच्चों के नियमित टीकाकरण के तहत खसरा एवं रूबेला सहित बच्चों में नियमित टीकाकरण के अभाव में होने वाली विभिन्न बीमारियों को लेकर जिले में अब तक हुए कार्यों की जानकारी एवं उनमें किए जाने वाले सुधार के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को खसरा एवं रूबेला संबंधित मामलों की पहचान हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने एवं सर्विलेंस सिस्टम में सुधार के तहत सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में आने वाले बच्चों जिनमे घमौरी के साथ-साथ बुखार के लक्षण हो उन्हें चिन्हित कर डीआरसीएचओ एवं डब्लूएचओ के चिकित्सकों के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने आम जनों तक खसरा एवं रूबेला से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने एवं किसी भी बच्चे में इसका लक्षण दिखने पर त्वरित रूप से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नियमित टीकाकरण के तहत होने वाले प्रत्येक कार्य को सरकार के uwin पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
डीएमएफटी अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत दो दिवसीय मूल्यांकन संपन्न।
रामगढ़: डीएमएफटी अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत रामगढ़ जिला के 6 प्रखंड पतरातु ,रामगढ़, चित्ररपूर , दुलमी, गोला और मांडू की 229 आंगनबाड़ी सेविकाओं की दो दिवसीय मूल्यांकन छतर मांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में बुधवार को कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मूल्यांकन के पश्चात मूल्यांकन में उत्तीर्ण सभी सेविकाओं को प्रि-स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। गैर सरकारी संस्था तितली के द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन की देख-रेख में मार्च और जून महीने में रामगढ़ के 260 सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ था। जिसमें सेविकाओं को शाला पूर्व शिक्षा में बच्चों के साथ क्या- क्या गतिविधि करनी चाहिए। इन सब के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था। प्रबंधन एवं उद्यमिता तथा व्यावसायिक कौशल परिषद के द्वारा स्किल इंडिया के तेहत स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर का प्रमाण पत्र रामगढ़ जिला में पहली बार दिया जाएगा और यह सभी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ प्रि-स्कूल होने का दर्जा भारत सरकार देती है।
दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी को जीत की बधाई दी

रामगढ : दुलमी प्रखंड के बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। मंगलेश ने व्यक्तिगत रूप से विधायक ममता देवी से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ (बूके) भेंट किया और उनकी जीत को क्षेत्र की जनता के विश्वास और आशाओं की जीत बताया। इस शुभ अवसर पर मंगलेश ने कहा, "ममता देवी की यह जीत केवल एक राजनीतिक विजय नहीं है, बल्कि यह रामगढ़ की जनता की आकांक्षाओं, उनके अधिकारों और विकास की जरूरतों की जीत है। ममता देवी ने चुनाव के दौरान अपने सादगीपूर्ण और जनहितकारी दृष्टिकोण से क्षेत्र के लोगों का दिल जीता है। अब जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।कार्यक्रम के दौरान मंगलेश ने ममता देवी के नेतृत्व में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की संभावनाओं पर चर्चा की और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने विधायक ममता देवी को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनके कार्यकाल के प्रति अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। मंगलेश ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से और बीस सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि रामगढ़ के लोगों को बेहतर सुविधाएं और विकास के अवसर मिल सकें। उन्होंने ममता देवी से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान देने और जनता से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने की अपील की।