बजाज चीनी मिल पर जांच को पहुंचे अधिकारी गन्ना वाहनो पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगवाई

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर!भैसाना स्थित चीनी मिल पर डीएम द्वारा गठित की गई टीम के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तोल कांटे और किसानों के लिए प्रदान सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने घने कोहरे और रात के समय दुर्घटनाओं से बचने के लिए गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए।


सोमवार को गठित टीम में एसडीएम राजकुमार सिंह डीसीओ संजय सिसोदिया, गन्ना समिति सचिव एस. के राय, बाट माप अधिकारी अनिल चौहान औचक निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान टोल कांटो की जांच की। अधिकारियों ने यार्ड में घूमकर किसानों से बात की। उन्होंने किसानों से चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की। इस दौरान किसानों को पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। गन्ना अधिकारी ने किसानों को 0238 गन्ना प्रजाति में रोग एवं कीट का प्रकोप की जानकारी और बचाव के उपाय भी बताए। किसानों को कोई भी समस्या होने पर गन्ना विभाग में संपर्क करने के लिए कहा। इस दौरान गन्ना लाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाते हुए किसानों को जागरुक किया गया।
कश्यप समाज का धरना एसडीएम-सीओ से वार्ता के बाद स्थगित, इंस्पेक्टर से नाराज था कश्यप समाज

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। बुढाना एसडीएम राजकुमार सिंह और सीओ गजेंद्र पालसिंह की कश्यप समाज के लोगो से डाक बंगले पर घंटों चली वार्ता के बाद कश्यप समाज हुआ सहमत धरना स्थगित

बुढ़ाना पुलिस के खिलाफ सोमवार को तहसील परिसर मे शुरू होने वाला धरना स्थगित हो गया। आरोप था कि बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र की डाक्टर सोनू कश्यप से फोन पर रेप की घटना की बाबत जो बातचीत हुई थी उससे डाक्टर सोनू कश्यप संतुष्ट नहीं थे और कहा था कि कोतवाल साहब ने फोन पर बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

बस इसी बात को लेकर कश्यप समाज 2 दिसम्बर को तहसील परिसर में धरना देने वाला था लेकिन एसडीएम और सीओ के घण्टो प्रयास से कश्यप समाज सहमत हो गया! यहां कश्यप समाज के लोगों ने दोनों स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की कि एक तो रेप पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी जाए क्योंकि जेल भेजे गये आरोपियों के परिजन उनको मुकदमा वापस न लेने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। दूसरे रेप केस की जो चार्जशीट है वो जल्द से जल्द कोर्ट में दाखिल की जाए।

तीसरे कश्यप समाज के पीड़ित व्यक्ति को धमकाया न जाए। जिस पर एसडीएम ने कश्यप समाज के लोगों को? आश्वस्त किया और कहा कि उनकी यह सभी मांगें जायज हैं। इस पर आज से ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर महर्षि कश्यप एकता संगठन सुप्रीमो मास्टर सुशील कश्यप, प्रवेश प्रधान हडौली, डा०एमबीबीएस सोनू कश्यप, एसएसआई ललित शर्मा, कस्बा इंचार्ज ललित कसाना व दारोगा निधि शर्मा के साथ बुढाना क्षेत्र के गांव से आयी महिलाओं सहित दर्जनों भर लोग मौजूद रहे।
थाना परिसर में बना फुव्वारा अपने बदहाली के आंसू बहा रहा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर। जानसठ थाने पर कुछ समय पूर्व में रहे आईपीएस अधिकारी की सोच क्या थीं उन्होंने थाने पर क्या नया होना चाहिए उसको लेकर उन्होंने थाने पर रहते हुए अनेक कार्य किए इसी के चलते उन्होंने थाने के मुख्य द्वार पर फरियादियों के लिए पानी के दो घड़े रखवाए थे वहीं परिसर में एक फुव्वारा बनवाने का निर्णय लिया और एक फुव्वारे का निर्माण करवाया था।

लेकिन उनके थाने से चलें जानें के बाद न तो मुख्य द्वार पर घड़े है और थाना परिसर में बना फुव्वारा भी अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है लेकिन थाने पर तैनात अधिकारी उसकी एक नहीं सुन रहे।

गौरतलब रहे कि थाने पर रहे आईपीएस अधिकारी विनायक गोपाल भोसले ने जानसठ थाने पर वहां आने वाले फरियादियों के लिए थाने के बाहर दो घड़े लगवाएं थे ताकि थाने पर अपनी फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादियों को पानी मिल सके ओर उसकी प्यास बुझायी जा सके । वहीं दूसरी और थाने परिसर में आईपीएस अधिकारी ने पानी के फुव्वारे का निर्माण भी करवाया गया था। लेकिन उनके थाने से जाने के बाद फुव्वारा ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है और अपने बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है। वहीं थाने के बहार दोनों गेट पर रखे पानीं के घड़े भी आज गायब है।

जबकि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने समय-समय पर सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में कई बार आदेश भी दिए गए हैं की सभी थानों पर आने वालें लोगों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उसके बाद भी जनपद के कप्तान के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । हालांकि जब तक आईपीएस अधिकारी विनायक भोसले जानसठ थाने पर रहे उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को देखा और समस्या को गंभीरता सुना बड़े बड़े मामले भी उनके सामने आए उसका निस्तारण उनके द्वारा किया गया था। आज भी क्षेत्र में जनता के द्वारा उन्हें याद करते देखा जा रहा है।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी बाग का किया औचक निरीक्षण

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ऐतिहासिक धरोहर कंपनी बाग ;कमला नेहरू वाटिकाद्ध का सोमवार की सुबह चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर गन्दगी और सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं की दयनीय हालत देखकर जमकर नाराजगी जताई। कंपनी बाग के शौचालय में विकलांगों के लिए बनवाये गये रैम्प की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब पाये जाने पर उन्होंने ठेकेदार से जवाब तलब किया और सभी रैम्प की जांच के आदेश दिये।

साथ ही कम्पनी बाग का रख-रखाव घरेलू गार्डन की भांति करते हुए एक सप्ताह में साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश वाटिका प्रभारी को दिए गए। यहां मालियों की उपस्थिति चैक करने पर दो माली नदारद पाये गये, उनका रविवार का अवकाश भी निरस्त किया गया।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पिछले काफी दिनों से कम्पनी बाग में सफाई के अभाव और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर सोमवार को सुबह ही चेयरपर्सन पालिका के अधिकारियों और सभासदों के साथ कम्पनी बाग का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची।

उन्होंने करीब दो घंटे तक पूरे कम्पनी बाग का भ्रमण करते हुए वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर सफाई कर्मचारियों और मालियों की उपस्थिति चैक करने के लिए परेड कराई। दस अस्थाई मालियों में से आठ उपस्थित मिले। जबकि पांच नियमित माली भी मौजूद थे। नदारद कर्मचारियों के लिए चेतावनी दी गई। बताया गया कि माली अपनी मर्जी से रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखते हैं, जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने इस अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। यहां पर सफाई का अभाव और बाग बगीचे में पौधों की दयनीय हालत देखकर वो जमकर भड़की और वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार पर भड़की।

उन्होंने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर कम्पनी बाग की सफाई सफाई और पेड़ पौधों की देखरेख में सुधार किया जाये। कम्पनी बाग को उसी प्रकार से विकसित और स्वच्छ बनाया जाये, जैसा कि घेरलू गार्डन को रखा जाता है। यहां पर बने शौचालय में विकलांगों के लिए रैम्प का निर्माण कराया गया, चेयरपर्सन द्वारा इसकी गुणवत्ता को परखा गया तो निर्माण सामग्री बेहद निम्न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार से जवाब तलब करने के निर्देश देते हुए इसका पुनः मानकों के अनुसार निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। कम्पनी बाग के पिछले हिस्से में कालोनी की ओर से खिड़ी खोलकर गोबर और अन्य गन्दगी डाले जाने पर उन्होंने वहां के परिवारों को भी चेतावनी दी और यह खिड़की बंद कराने के निर्देश दिये। साथ ही कम्पनी बाग में खड़े सैंकड़ों हाथ रेहडे और अन्य वाहनों का वितरण न होने पर भी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से उनका वितरण कराने के निर्देश दिये।

साथ ही कम्पनी बाग के बाउंड्री वॉल का जल्द निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा गया है।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आज कम्पनी बाग में व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया, वहां गन्दगी पाई गई। साथ ही वाहनों का वितरण नहीं होने पर भी एनएसए को तत्काल ही उनका वितरण कर वार्डों में लगाने के लिए कहा गया है। वहां पर निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होंगे। कहा कि कम्पनी बाग का सुधार उनकी प्राथमिकता है और एक सप्ताह में वहां पर साफ सफाई कर स्वच्छता के लिए निर्देशित किया गया है। वो एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण करेंगी। इसकी नियमित रूप से निगरानी की जायेगी ताकि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाया जा सके। इस दौरान चेयरपर्सन ने कम्पनी बाग में मोर्निंग वॉकर्स से भी चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि एक माह में कम्पनी बाग का कायाकल्प नजर आयेगा।

उन्होंने लोगों से भी कम्पनी बाग के साथ ही अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया।

अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान कम्पनी बाग में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लाइट, रोड और बाउंड्री के साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। कम्पनी बाग में पथ प्रकाश और सौन्दर्यकरण के लिए 170 फैंसी लाइट लगाने का कार्य होना है। साथ ही 40 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री वॉल कराई जानी है। एक नया शौचालय निर्माण भी यहां कराया जा रहा है। नगरोदय योजना में भी काफी काम होने हैं, इन सभी को लेकर निर्देशित किया गया है। वहीं शौचालय के रैम्प की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया जा रहा है। साथ ही रैम्प का दोबारा निर्माण कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सभासद मनोज वर्मा, प्रशांत कुमार, मोहित मलिक, राजीव शर्मा, सभासद पति विकल्प जैन, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार, एनएसए डॉ. अतुल कुमार, तनवीर आलम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

चाणक्य परिषद के अध्यक्ष बने लखणधर त्रिपाठी


अयोध्या। कामाख्या धाम रुदौली में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की बैठक में अयोध्या जिले का गठन किया गया और आगामी 14 जनवरी को भरत की तपोस्थली भरतकुंड मे परिषद का 31वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मत से संरक्षक इंद्रेश कौशिक मां कामाख्या धाम महंत जिला अध्यक्ष लखणधर त्रिपाठी बनाए गए।

बैठक में उपस्थित महंत इंद्रेश कौशिक ने ब्राह्मणों को संस्कारवान और एकजुट होने के साथ एक दूसरे की बुराई न करने का संकल्प दिलाया और कहां की अब ब्रह्मण ना बाटेंगे न कटेंगे अब डटेंगे परिषद का स्थापना दिवस दिव्य भव्य और नव्य मनाने मे हर तरह के सहयोग देने का संकल्प लिया। सेवानिवृत जीएसटी कमिश्नर इंद्र प्रकाश तिवारी ने ब्राह्मणों कोअपने बच्चो को व्यवसाय से जोडने के साथ फिजूल खर्ची से बचने बचत कर एकजुट और ऊजार्वान होने के साथ अपने भाइयों का सहयोग करने की अपील किया।कार्यक्रम को दिल्ली से आए डाक्टर विजय तिवारी द्वारिका प्रसाद पांडे, विनोद तिवारी भगवान बहादुर शुक्ला अनिल कुमार तिवारी कैप्टन हनुमान दत्त मिश्र सनातनी अमर तिवारी विक्रमाजीत तिवारी उमाशंकर तिवारी दुर्गा प्रसाद मिश्र शिव बहादुर दुबे संरक्षक आदि ने संबोधित करके 14 जनवरी के स्थापना दिवस को दिव्य भव्य और नव्य बनाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृप निधन तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष लखणधर त्रिपाठी उपाध्यक्ष विनोद तिवारी उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडे महामंत्री श्री प्रकाश पाठक मंत्री ओमप्रकाश पांडे रज्जू संगठन मंत्री विक्रमाजीत तिवारी कोषाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, लेखा परीक्षा कैप्टन हनुमान दत्त मिश्र प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद मिश्र एडवोकेट सदस्य राजकुमार तिवारी सरल जगदीश चंद्र मिश्र देवेंद्र पांडे अंजना अश्वनी तिवारी सीता शरण पांडे एडवोकेट भगवान बहादुर शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ राम तेज पांडे ने परिषद की पत्रिका चाणक्य धारा के प्रकाशन में सहयोग के लिए लेखन सामग्री देने का अपील किया।

चेयरपर्सन पति सुबोध त्यागी ने रक्तदान कैंप का किया उद्घाटन

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत बुढ़ाना के कार्यलय सभागार में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप सर्वोदय जन कल्याण समिति रजिस्टर्ड शामली द्वारा नगर पंचायत बुढाना की चेयरपर्सन श्रीमति उमा त्यागी कौशल के नेतृत्व मे लगाया गया। जो कि सुबह 09 बजे से शुरू होकर दोपहर 03 बजे जाकर समाप्त हुआ। कैंप का उद्घाटन चैयरपर्सन के प्रतिनिधि सुबोध त्यागी ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया। समिति के अध्यक्ष साबिर अली ने लोगों से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की और रक्तदान करने के फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक, वजन कम करने, लीवर से जुड़ी समस्याओं, केंसर और बढ़ती क्लोरिस आदि समस्याओं से निजात मिलती है।

उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदान करने के बाद प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट भेंट किए। सुबोध त्यागी ने कहा कि रक्तदान के प्रति काफी हद तक लोग जागरुक हैं ओर हम देख रहे हैं कि लोग मौका मिलते ही रक्तदान करने अधिक संख्या में पहुंचते हैं। उनके द्वारा सब रक्तदाताओं को बधाई दी गई और उनकी सरहाना भी की। रक्तदान शिविर में लगभग 207 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 190 लोगों ने जमकर रक्तदान किया रक्तदान करने आए इतनी बडी संख्या मे उपलब्धि सर्वोदय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष साबिर अली की रही जहां रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदान करने के लोगों को विस्तार से फायदे बताएं इस मौके पर पूर्व सभासद राशिद मंसूरी, सभासद गुलफाम खान, सभासद नसीम अहमद, जावेद कस्सार सहित नगर पंचायत का स्टाफ भी मौजूद रहा।

सद्भावना मंच की ओर से राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सद्भावना मंच के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुक्रमपाल कश्यप ने बताया कि आज सद्भावना रैली होनी थी लेकिन बुढ़ाना प्रशासन व पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इससे साफ जाहिर है बुढ़ाना पुलिस बुढ़ाना में शांति नहीं चाहती। सुक्रमपाल कश्यप रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी उन्होंने कहा कि कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सद्भावना रैली करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने ये रिपोर्ट लगा दी कि इससे कस्बे में झगडा हो जाएगा। भला सद्भावना रैली से झगड़े होते हैं। और पुलिस प्रशासन ने सद्भावना रैली की प्रमिशन नहीं दी

दरअसल भाजपा नहीं चाहती कि हिंदू मुस्लिम एक हों।? दोनों धर्मों में बैर करके बीजेपी सत्ता में पहुंची है। वे मीरापुर उपचुनाव लड रहे थे मगर प्रशासन ने उनका पर्चा निरस्त कर दिया। इसके लिए अब उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।? संयोजक राव नदीम एडवोकेट ने कहा कि अब हम सद्भावना रैली दिल्ली जंतर मंतर पर 13 दिसम्बर को करेंगे। यूपी पुलिस जब सद्भाव नहीं चाहती तो यूपी में रैली करके क्या करेंगे इसलिए अब दिल्ली में ही सद्भावना रैली होगी। राष्ट्रीय सचिव शकील सैफी ने कहा कि आज राष्ट्रपति को 7 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा है जिसमें वक्फ बोर्ड के मामले में कोई बदलाव न किये जाने को भी कहा गया है।

अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण सेवा राजनीति में संख्या के अनुपात में 60% किया जाए

उत्तर प्रदेश में कश्यप समाज मछुआ समुदाय की उपजातियां गोण्ड, राजगौण्ड, धुरिया, बिन्द, ओझा, पठारी व नायक उत्तर प्रदेश की अनुसूचि जनजाति में है संपूर्ण कश्यप समाज मछुआ समुदाय को एस.टी की श्रेणी में शामिल कर 7.5% आरक्षण दिया जाए सभी मजदूरों को किसान सम्मन निधि की तरह ?3000 प्रतिमा मजदूर सम्मान निधि दिया जाए उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को घरेलू बिजली की 200 यूनिट निशुल्क दी जाए आदि मांग ज्ञापन में रखी गई है प्रेस वार्ता में इस दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब प्रभारी डाक्टर रणबीर कश्यप, पूर्व प्रधान हसरत कवाल, आवामे हिंद पार्टी जिलाध्यक्ष हाफिज कमरुद्दीन, रामनिवास कश्यप, मदन कश्यप, नरेश कश्यप, सुनील कश्यप मौजूद थे।

गांव गढ़ी देहात शिव मंदिर पर भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव मनाया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के निकटवर्ती गांव गढ़ी देहात स्थित प्राचीन शिवालय ( शिव मंदिर)पर भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूम-धाम व हर्शोल्लास मनाया गया।

रविवार को गांव गढ़ी देहात में स्थित प्राचीन शिवालय पर गत वर्ष पंचमुखी शिवलिंग नंदी जी, गणपति जी , मां गौरी, श्री शनि देव महाराज की शिला एवं भैरव बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी जिसका उसका वार्षिक उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया सर्वप्रथम रविवार को मंदिर प्रांगण में पंडित गंगा राम शास्त्री के द्वारा प्रात: काल गणपति जी की पुजा अर्चना विधि-विधान से कराईं गई उसके बाद रुद्राभिषेक व सप्तकुंडेश्वर महा यज्ञ कराया गया ।

जहां बने हवन ज्ञगकुणडो पर बड़े ही भक्ति भाव के साथ यज्ञ में आहुतियां दी यज्ञ के पश्चात दोपहर को भण्डारे का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने बड़े भाव के भण्डारे मे प्रसाद का वितरण किया जाएगा जो प्रभु महादेव की इच्छा तक जारी रहा। इस दौरान मुख्य रूप से पंचमुखी शिवालय सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष- नितिन कांबोज सुशील कुमार,,महेश कुमार,,अभिषेक कांबोज,,राजपाल सिंह,,हरीश कुमार,,यश,राहुल कुमार,,रक्षित,,संजू,,विशाल आदि मौजूद रहे।

*कस्बा चौकी इंचार्ज ने चलाया चेकिंग अभियान कांटे दुपहिया वाहनों के चालान*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा यातायात की नियमों का पालन करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान देख दुपहिया वाहन स्वामियों में हड़कंप पहुंच गया।

शनिवार को जानसठ डीएसपी यतेन्द्र नागर के निर्देशानुसार क़स्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया ने कस्बे में मुख्य मार्गों पर चैकिंग अभियान चलाया जिसको देखकर दो पहिया वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया कुछ वाहन स्वामी कस्बे के अन्य मार्गो से पुलिस से बचकर नजर आते दिखाई दिए हालांकि पुलिस की पकड़ में जो आया पुलिस ने उसका चालान काटा। तथा कुछ वाहन स्वामी को सख्त चेतावनी देते हुए छोड़। इस दौरान चैकिंग अभियान में मुख्यरूप से उप निरीक्षक पवन कुमार कांस्टेबल अली के अलावा अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

*सड़क हादसों में चार घायल,अस्पताल में भर्ती*

नूरमोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना कस्बे में अलग-अलग सड़क हादसों में लगभग चार लोग घायल हो गए जिनको राहगीरों की सहायता से बुढ़ाना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते चारों घायलों को जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया

 

बता दे बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड़ पर मेपल्स स्कूल के पास मुजफ्फरनगर बुढाना की ओर से बुलेट पर सवार होकर जा रहे हैं रब्बान पुत्र सलाउद्दीन व आरिफ पुत्र इम्तियाज निवासी ग्राम असारा थाना कांधला जनपद शामली विपरीत दिशा से पल्सर बाइक पर आ रहा आरिश पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम मंदवाड़ा दोनो की बाइके आपस मे भिड़ गई जिसमे दोनो बाइको पर सवार तीनो युवक बाइक से गिरकर घायल हो गए जहा राहगीरों की सहायता से 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को बुढ़ाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है वहीं दो बाइकों की भिंड होने पर आरिश निवासी ग्राम मंदवाड़ा को गंभीर चोट आई है जहां उसकी हालत नाजुक बनी है वही घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है

      

वही दूसरी घटना में बुढ़ाना कस्बे के बडोत रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आ जाने से सूरज पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम अटाली घायल हो गया जिसको राहगीरों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर अवस्था के चलते घायल सूरज को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग 4 बजे सूरज पुत्र ओमपाल बाइक द्वारा बुढ़ाना किसी काम से आया था जहां वह बड़ोत रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह बाइक से गिरकर घायल हो गया वही कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया राहगिरो की सहायता से घायल सूरज को बुढ़ाना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते सूरज को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है, वही दोनों घटनाओं में समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।