छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्वचा रोग विशेषज्ञों का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, 150 एक्सपर्ट्स ने लिया हिस्सा, नई तकनीकों पर हुई चर्चा
रायपुर- इंडियन ऐसोसियेशन ओफ डर्मेटोलॉजी व्हेनरियोलॉजी और लेप्रोलोजी (IADVL) की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का वार्षिक सम्मेलन दिनांक 30 नवंबर और 01 दिसंबर 2024 को होटल कोर्टयार्ड मैरियट रायपुर में आयोजित किया गया. त्वचा रोग विशेषज्ञो के इस चिकित्सकीय सम्मेलन का उद्घाटन 30 नवंबर को अपरान्ह सम्पन्न हुआ. इस चिकित्सकीय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शाखा की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पूजा पाण्डेय (दुर्ग भिलाई) एवं सचिव डॉ समुद्रनील सिन्हा (रायपुर) द्वारा बताया गया कि उद्घाटन में विशेष अतिथि के रूप में डॉ माणिक चटर्जी, डीन बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ विनय सिंह, दिल्ली से आयोजन अध्यक्ष डॉ भरत सिंघानिया, रायपुर, वैज्ञानिक आयोजन समिति से डॉ विनोद कोशले मौजूद थे.
इस सम्मेलन की रेखांकित पंक्ति “छत्तीसगढ़ राज्य में त्वचा उपचार और रखरखाव संबंधी चिकित्सा सुविधा बढ़ते हुए कदम” के रूप में रखा गया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से अतिथि वक्ता के रूप में विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये. इस कड़ी में-
1) बेंगलुरु से मेजर जनरल डॉ ए. के. जयसवाल एवं डॉ रघुनाथ रेड्डी
2) दिल्ली से – डॉ विनय सिंह, डॉ गुल्हिमा अरोरा, डॉ मानस चक्रवर्ती
3) मुंबई से – डॉ राजेश कुमार, डॉ शीतल पुजारी, डॉ गीतांजली शेट्टी
4) हैदराबाद से – डॉ समाथा
5) जमशेदपुर से – डॉ राजीव रंजन ठाकुर
6) चेन्नई से – डॉ कार्तिक रजा
7) बागडोगरा से – डॉ देवलीना भूनियाविशेष अतिथि वक्ता नेपाल से डॉ सूचना मरहट्टाउपरोक्त विभिन्न विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर अपने अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किये. इस वार्षिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विभिन्न छात्रों के द्वारा शोध पत्र, पोस्टर प्रस्तुत किए गए. उनके बीच एक क्विज स्पर्धा का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता उपविजेता को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य एवं विभिन्न स्थानों से आए लगभग 150 त्वचा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. छ.ग. राज्य के भी विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने आलेख एवं व्याख्यान प्रस्तुत किये. छ.ग. राज्य से डॉ सत्याकी गांगुली, डॉ जे.पी. स्वाइन, डॉ नम्रता छाबड़ा, डॉ यशा उपेंद्र, डॉ नील प्रभा, डॉ उज्ज्वला वर्मा, डॉ अजीत कुमार, डॉ डेनियल हेनरी, डॉ सौरभ रावत, डॉ भाव्या स्वर्णकार, डॉ संगीता भारती, डॉ डेन्निस हेनरी, डॉ अक्षय शंकर, डॉ शिवा . कार्यक्रम का आयोजन करने मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भरत सिंघानिया रायपुर, डॉ विनोद खोसले रायपुर, डॉ आलोक सुल्तानिया बिलासपुर, डॉ अजय पाण्डेय, डॉ रुपल जैन (भिलाई), डॉ लिजा भोराह (रायपुर) और डॉ नेहा सोरी (रायपुर) का विशेष योगदान रहा और कार्यक्रम में उपस्थित रहें.

रायपुर- इंडियन ऐसोसियेशन ओफ डर्मेटोलॉजी व्हेनरियोलॉजी और लेप्रोलोजी (IADVL) की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का वार्षिक सम्मेलन दिनांक 30 नवंबर और 01 दिसंबर 2024 को होटल कोर्टयार्ड मैरियट रायपुर में आयोजित किया गया. त्वचा रोग विशेषज्ञो के इस चिकित्सकीय सम्मेलन का उद्घाटन 30 नवंबर को अपरान्ह सम्पन्न हुआ. इस चिकित्सकीय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शाखा की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पूजा पाण्डेय (दुर्ग भिलाई) एवं सचिव डॉ समुद्रनील सिन्हा (रायपुर) द्वारा बताया गया कि उद्घाटन में विशेष अतिथि के रूप में डॉ माणिक चटर्जी, डीन बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ विनय सिंह, दिल्ली से आयोजन अध्यक्ष डॉ भरत सिंघानिया, रायपुर, वैज्ञानिक आयोजन समिति से डॉ विनोद कोशले मौजूद थे.
रायपुर- छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग ने अक्टूबर 2024 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से 81 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की है। इनमें से 80 अभियंता कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। इन नवनियुक्त अभियंताओं को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित किया गया है। इसी कड़ी में सोमवार 2 दिसंबर यानि आज से रायपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में इन अभियंताओं के लिए 5 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका 6 दिसंबर को समापन होगा।
बलौदाबाजार- जिले में शासकीय कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नशे में धुत्त शासकीय वाहन चालक ने नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर को अपने वाहन से चोटिल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने के लिए अध्यादेश लाने की सरकार की कवायद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘सरकार कंफ्यूज है, फैसला नहीं कर पा रही है. स्पष्ट है सरकार डर रही है. निकाय चुनाव से पहले पीएम आवास के फार्म भरवाने के संबंध में दीपक बैज ने पीएम आवास के लिए स्थाई जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र मांगने को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा 2023 की प्रावीण्य सूची में आए सफल अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोगों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की कठिन परीक्षा में शीर्ष स्थान अर्जित किया है, निश्चित रूप से आप लोग युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन चुके हैं। आपने अपनी मेहनत, संकल्प और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। आपकी यह सफलता आपके परिवार, आपके शिक्षकों की भी सफलता है। जो युवा साथी भविष्य में ऐसी ही सफलता हासिल करना चाहते हैं, वे अब आपकी ओर देखेंगे। वे जानना चाहेंगे कि आपने इस सफलता के लिए किस तरह तैयारियां कीं, कितनी मेहनत की। मुझे खुशी है कि आप जैसी युवा प्रतिभाएं अब प्रशासन में महत्वपूर्ण दायित्व संभालेंगी। मुझ आपसे यही कहना है कि जितनी पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है, आप उतनी ही पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करें और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में भागीदार बने।

रायपुर- साय सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार विजय पर्व मनाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, एक साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. मोदी की गारंटी की दिशा में कदम उठाए गए. असंभव सा काम भी विष्णु के सुशासन में हुए हैं. गांव और शहर के अवरुद्ध हुए विकास को फिर गति मिली है. हमने बनाया था और हम ही संवारने का काम कर रहे हैं. 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. इधर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए विजय पर्व को शर्मनाक बताया है.
मनेंद्रगढ़- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति एक बार फिर उजागर हुई है. मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के छिपछिपी गांव की एक घायल महिला को एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण खाट पर रखकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, महिला का पैर बैलों की लड़ाई के दौरान टूट गया था. परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर संपर्क किया, लेकिन, उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. इसके बाद मजबूरन परिजनों ने महिला को खाट पर लिटाकर पिकअप वाहन से मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचाया.
पूर्व विधायक ने एक्सा पर लिखा – दिया तले अंधेरा
Dec 02 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k