पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट से डी ए वी नेशनल गेम 2025 खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दिनांक 28 नवम्बर को विभिन्न खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुल 28 प्रतिभागियों की टीम प्राचार्या स्तुति सिन्हा, खेल शिक्षक सूरज कुमार यादव, अजय तिवारी, अमित कुमार एवं अमृतांजलि कुमारी के नेतृत्व रवाना होगी।
जिसमें बाॅक्सिंग में आदर्श कुमार, हर्षित दास, राहुल यादव, शाश्वत पार्थ, अभिषेक कुमार, लिलेश जैन एवं पुष्पांजलि कुमारी, ताइक्वांडो/कराटे में भावना भारती, जिज्ञासा टिऊ, प्रिया कुमारी, काश्वी अग्रवाल, जूडो में डेविड सोरेन, स्वीमिंग टीम में कृष्णा सोरेन, राजवीर यादव, राहुल कुमार, बबलू यादव, इरफान अंसारी, दिलीप यादव, अस्मित कुमार, नितेश कुमार, सुजीत नायक, सुमित यादव, विवेक कुमार, सुजल यादव एवं कबड्डी टीम में साकिब अंसारी, इरफान अंसारी, कुनाल यादव एवं समीर हैम्ब्रम शामिल होंगे।
विद्यालय परिवार की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी गई।
Dec 02 2024, 15:06