स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : खाट पर ढोए जा रहे मरीज, लोगों को नहीं मिल रही एंबुलेंस की सुविधा
मनेंद्रगढ़-     प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति एक बार फिर उजागर हुई है. मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के छिपछिपी गांव की एक घायल महिला को एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण खाट पर रखकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, महिला का पैर बैलों की लड़ाई के दौरान टूट गया था. परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर संपर्क किया, लेकिन, उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. इसके बाद मजबूरन परिजनों ने महिला को खाट पर लिटाकर पिकअप वाहन से मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचाया.

स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारे सरकार : गुलाब कमरो

इस मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि यह घटना सरकार की विफलता का प्रमाण है. जब मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो अन्य इलाकों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सरकार को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कदम उठानी चाहिए. यह घटना न केवल प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है, बल्कि राज्य की प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं पर भी सवाल खड़े करती है. पूर्व विधायक ने एक्सा पर लिखा – दिया तले अंधेरा

मरीज का खाट पर वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भी सोशल मीडिया पर तंज कसा है। कमरो ने लिखा है कि, दिया तले अंधेरा, जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही एम्बुलेंस की जगह खाट पर मरीज अस्पताल तक लाए जा रहे हो तो प्रदेश के क्या हालात होंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है.
 
न्यायधानी में शिक्षक की गरिमा तार-तार, ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा से करता था अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर-  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में छात्रा के साथ अनाचार कर शिक्षक की गरिमा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी शिक्षक बीते एक साल से ट्यूशन पढ़ने आ रही छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था. मामला तब सामने आया जब शिक्षक के छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. जानकारी मिलने पर परिजनों ने कोनी थाना में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कोनी के रिवर व्यू कालोनी निवासी श्रवण कुमार यादव (आरोपी) मूलतः उत्तर प्रदेश महाराजगंज धुंधली बरहवांटोला का रहने वाला है और ह 22 साल से कोनी क्षेत्र में रह रहा है. वह बिलासपुर के कोटा ब्लाक के शासकीय स्कूल में शिक्षक है, जहां कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा उसके घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. लेकिन जिस शिक्षक के पास मां बाप बेटी को बेहतर भविष्य के लिए पढ़ने भेजते थे, वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण छात्रा डरी हुई थी और माता-पिता से यह बात नहीं बताती थी. लेकिन लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर अंततः छात्रा ने अपने परिजनों को अपने साथ हो रहे अनाचार की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक श्रवण कुमार यादव को आज गिरफ्तार कर लिया है.

श्री नारायणा हॉस्पिटल में डिजिटल हेल्थ मास्टरक्लास का हुआ आयोजन, एएचपीआई के सहयोग से बना कोर्स …

रायपुर-  एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) और श्री नारायणा हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर, रायपुर द्वारा कोयटा फाउंडेशन के सहयोग से राज्य स्तरीय डिजिटल हेल्थ मास्टर क्लास का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में करकीनोस हैल्थकेयर के उपाध्यक्ष आरकेपी चित्तूर रेड्डी ने विस्तार से स्वास्थ्य क्षेत्र में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

एएचपीआई के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेतरपाल, कोयटा फाउंडेशन से डॉ. अनुजा सनखे, श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका, एएचपीआई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, महासचिव अतुल सिंघानिया सहित स्वास्थ्य क्षेत्र के कई ख्याति प्राप्त लोग इस अवसर पर उपस्थित थे.

एएचपीआई के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेतरपाल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी डेलिगेट्स का स्वागत करते हुए उन्हें इस कार्यशाला के महत्त्व के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर को स्वयं वालंटियर कर इस वर्कशॉप का आयोजन का प्रस्ताव देने के लिए डॉ. खेमका का आभार व्यक्त किया.

एएचपीआई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि एएचपीआई देश के स्वास्थ्य प्रदाता संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें 27,000 से भी ज्यादा सदस्य अस्पताल हैं. एएचपीआई केंद और राज्य सरकारों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र की नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

कोयटा फाउंडेशन की डॉ. अनुजा सनखे ने बताया कि एएचपीआई के सहयोग से इस डिजिटल हेल्थ मास्टर क्लास का कोर्स कंटेंट बनाया गया है. जिससे छोटे और मध्यम अस्पतालों में डिजिटल तकनीक अपनाई जा सके. कोयटा फाउंडेशन के अध्यक्ष रिज़वान कोयटा हैं जो अस्पतालों की गुणवत्ता निर्धारित करने वाली संस्था NABH के चैयरमैन भी हैं.

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और एएचपीआई छत्तीसगढ़ की एडवाइजरी समिति के सदस्य डॉ. सुनील खेमका ने कहा कि यह वर्कशॉप मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि आने वाला समय टेक्नोलॉजी आधारित सर्विस डिलीवरी का है.

एएचपीआई के महासचिव अतुल सिंघानिया ने मंच का संचालन और आभार प्रदर्शन किया. अतुल सिंघानिया ने बताया कि इस वर्कशॉप में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 57 अस्पतालों के 100 से ज्यादा डेलिगेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के लोग भी शामिल थे.

बालोद बंद: न्यायालय स्थानांतरण के खिलाफ व्यापारियों और नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बालोद-  बालोद शहर में आज नगरवासियों ने जिला न्यायालय को शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. इस बंद में विभिन्न व्यापारी संगठन और नागरिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल हुए. बंद के दौरान, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, स्कूल-कॉलेज और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर की सभी दुकानें और संस्थान बंद हैं.

दरअसल, ग्राम सिवनी में नए जिला न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, जिसके तहत बालोद में स्थित जिला न्यायालय को सिवनी स्थानांतरित किया जाएगा. इस बदलाव के खिलाफ बालोद के व्यापारी और विभिन्न संगठन विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि न्यायालय के स्थानांतरण से शहर का व्यापार प्रभावित होगा, जिससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होगा.

व्यापारियों का मानना है कि बालोद शहर में न्यायालय का होना व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, और इसके हटने से यहां के व्यवसायों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से इस फैसले को पुनः विचारने की अपील की है.

नक्सलियों ने की कायराना हरकत, मोबाइल टॉवर में लगाई आग
बीजापुर-  जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया. देर रात हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
राजधानी के शगुन फार्म्स में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर जब्त की प्रीमियम शराब, तो न्यायधानी में हुक्का पार्टी करते नाबालिग समेत 12 लोग गिरफ्तार

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में आबकारी विभाग और पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने बीती रात रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापेमारी कर 55 लीटर से अधिक महंगी शराब जब्त की, जबकि बिलासपुर में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हुक्का पीते हुए एक नाबालिग समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब

आबकारी विभाग ने शनिवार को रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापेमारी की और 55 लीटर से ज्यादा महंगी शराब जब्त की. फार्म हाउस में हरियाणा निर्मित प्रीमियम क्वालिटी की शराब जैसे जगरमिस्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोदका, सिल्वर पैटरॉन टकीला, जैकब क्रीक, सुला और कोरोना जैसी महंगी शराब की बोतलें मिलीं. ये शराब हरियाणा से तस्करी कर मंगाई गई थी और छत्तीसगढ़ में इनकी कीमत प्रति बोतल 5000 रुपये से ज्यादा है, जबकि हरियाणा में ये शराब 1200 से 2000 रुपये के बीच मिलती है.

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई. विभाग की टीम ने फार्म हाउस में छापे के दौरान शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक, फार्म हाउस में शहर के बड़े कारोबारियों की वीकेंड पार्टी चल रही थी और शराब परोसने के लिए जरूरी लायसेंस नहीं लिया गया था. इसलिए ये कार्रवाई की गई .

हुक्का बार में छापेमारी, 12 लोग गिरफ्तार

वहीं, बिलासपुर के रिंग रोड 2 स्थित एक मकान में पुलिस ने दबिश दी और हुक्का पीते हुए एक नाबालिग समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली थी कि पल्लव भवन के पास एक मकान में हुक्का बार चल रहा है. इसके बाद एसीसीयू टीम ने देर रात मकान में छापेमारी की और कमरे में शतरंज खेलते और हुक्का पीते हुए 12 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने मौके से हुक्का, विभिन्न प्रकार के तम्बाकू और 18,500 रुपये नकद जब्त किए.

सिविल लाइन पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और तम्बाकू अधिनियम, 2003 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में प्रीस कश्यप, शौर्य कश्यप, शुभम मखीजा, अरनव मिश्रा, राज कश्यप, दक्ष कश्यप, विनीत ऐलानी समेत अन्य लोग शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में चक्रवात फेंगल का असर जारी, राजधानी समेत कई जिलों में हुई बारिश, बढ़ी ठंड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ बीते दो दिनों से चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में कल हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बदली के कारण रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ कमजोर होकर गहन अवदाब में तब्दील हो गया है, लेकिन इसका असर अब भी जारी है. आज भी भी सुबह से बदली का मौसम है और कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

राज्य में रविवार को रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. राजधानी में शाम को रुक-रुक कर फुहारें पड़ीं, जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. रायगढ़ में सर्वाधिक 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया.

सोमवार को भी बदली-बारिश के आसार

आज, 2 दिसंबर को रायपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

आगामी दिनों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, ‘फेंगल’ के कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक वृद्धि का भी अनुमान है. कुछ जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है और आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा.

पूर्व सीएम बघेल पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा का हमला, राजीव मितान क्लब को बताया भूपेश की ‘निजी सेना’

रायपुर-     पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने तीखा हमला किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए राजीव मितान क्लब को “भूपेश बघेल की निजी सेना” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्लब को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया.

पंकज कुमार झा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, भाजपा ने चुनाव के दौरान जितने भी मुद्दे उठाये थे, उनमें से एक भी ऐसे नहीं हैं, जो आधारहीन रहे हों. अनेक बार पार्टी ने यह कहा कि शासन के खर्चे पर, जनता की गाढ़ी कमाई से बना हुआ कथित ‘राजीव मितान क्लब’ वास्तव में भूपेश बघेल की निजी सेना है, जो वे प्रदेश में बनाना चाहते हैं.

उन्होंने एक समाचार की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, इस समाचार को देखिए और समझिये कि इस मामले में भी भाजपा कितना सही थी. प्रदेश भर में उन्होंने ऐसा एक अवैधानिक संगठन खड़ा करने की कोशिश की थी, जो केवल व्यक्तिशः भूपेश के लिए जिम्मेदार था. सरकार तो छोड़िए, स्वयं उनकी पार्टी के लोग भी उनसे ऐसे मामले से सहमत नहीं थे. छत्तीसगढ़ियों के पैसे की लूट होती रही और बघेल स्वयं को स्थापित करने में लगे रहे.

आज जब वे सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने की स्थिति में नहीं हैं, तो इस कथित क्लब को घोषित तौर पर उन्होंने अपना जेबी संगठन बना लिया है. इस समाचार के अनुसार स्वयं कांग्रेस का भी कोई नेता इनके इस कदम से न केवल असहमत है, बल्कि एक समानांतर संगठन खड़ा करके वे कांग्रेस से बड़ा स्वयं को साबित करने की जुगत में लग गये हैं, ऐसा मानता भी है.

जैसी भविष्यवाणी स्व. अजीत जोगी के बारे में सही साबित हुई थी, वैसी ही भविष्यवाणी आज करने का पर्याप्त आधार है कि शनैः-शनैः भूपेश बघेल कांग्रेस से अलग एक नया क्षेत्रीय दल बनाने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं.

आपको भी ऐसा लगता है न? कम से कम यह समाचार तो यही बता रहा है. है कि नहीं?

रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI समेत 260 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
रायपुर- आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी रायपुर की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 260 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक, प्रधान आरक्षक (महिला और पुरुष दोनों) शामिल हैं।

देखे लिस्ट –

मुख्यमंत्री की पहल पर किसानों की समस्या का हुआ समाधान, राईस मिलर्स के लंबित माँगों पर बनी सहमति, राशि का होगा जल्द भुगतान

रायपुर-     छत्तीसगढ़ में धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव न होने के कारण केन्द्रों में जाम की स्थिति और किसानों को धान बेचने में हो रही दिक्कत का समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शासन स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए लघु उद्योग भारती एवं भारतीय किसान संघ के साथ राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक बातचीत से राईस मिलर्स ने धान खरीदी केन्द्रों से धान का नियमित रूप से उठाव करने और कस्टम मिलिंग जारी रखने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा मिलर्स के बीते वर्षों के बकाया प्राशि का जल्द ही भुगतान के आश्वासन के साथ उनके अन्य माँगो का हल निकाला गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल के प्रयासों से हुई बैठक का परिणाम यह रहा कि धान उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स लगातार धान का उठाव करेंगे और तेजी से कस्टम मिलिंग कर अपने-अपने हिस्से का चावल भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों में बड़ी मात्रा में धान की आवक हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राईस मिलर्स के लंबित राशि का जल्द भुगतान करने का निर्णय लिया गया। राईस मिलर्स ने शासन के इस फैसले पर सहमति जताते हुए केन्द्रों से धान का उठाव और मिलिंग करने की सहमति दी है, जिसके चलते उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेजी से होगा और किसानों को धान बेचने में दिक्कत नहीं आएगी।

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों प्रदेश संगठन मंत्री तुलाराम, प्रदेशाध्यक्ष माधव ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नवीन शेष और प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानंद तिधरसकर सहित लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघानिया , प्रदेश महामंत्री डॉ सीपी दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पटेल ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल के प्रति आभार जताया है।