बालोद बंद: न्यायालय स्थानांतरण के खिलाफ व्यापारियों और नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बालोद-  बालोद शहर में आज नगरवासियों ने जिला न्यायालय को शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. इस बंद में विभिन्न व्यापारी संगठन और नागरिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल हुए. बंद के दौरान, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, स्कूल-कॉलेज और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर की सभी दुकानें और संस्थान बंद हैं.

दरअसल, ग्राम सिवनी में नए जिला न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, जिसके तहत बालोद में स्थित जिला न्यायालय को सिवनी स्थानांतरित किया जाएगा. इस बदलाव के खिलाफ बालोद के व्यापारी और विभिन्न संगठन विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि न्यायालय के स्थानांतरण से शहर का व्यापार प्रभावित होगा, जिससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होगा.

व्यापारियों का मानना है कि बालोद शहर में न्यायालय का होना व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, और इसके हटने से यहां के व्यवसायों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से इस फैसले को पुनः विचारने की अपील की है.

नक्सलियों ने की कायराना हरकत, मोबाइल टॉवर में लगाई आग
बीजापुर-  जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया. देर रात हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
राजधानी के शगुन फार्म्स में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर जब्त की प्रीमियम शराब, तो न्यायधानी में हुक्का पार्टी करते नाबालिग समेत 12 लोग गिरफ्तार

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में आबकारी विभाग और पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने बीती रात रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापेमारी कर 55 लीटर से अधिक महंगी शराब जब्त की, जबकि बिलासपुर में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हुक्का पीते हुए एक नाबालिग समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब

आबकारी विभाग ने शनिवार को रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापेमारी की और 55 लीटर से ज्यादा महंगी शराब जब्त की. फार्म हाउस में हरियाणा निर्मित प्रीमियम क्वालिटी की शराब जैसे जगरमिस्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोदका, सिल्वर पैटरॉन टकीला, जैकब क्रीक, सुला और कोरोना जैसी महंगी शराब की बोतलें मिलीं. ये शराब हरियाणा से तस्करी कर मंगाई गई थी और छत्तीसगढ़ में इनकी कीमत प्रति बोतल 5000 रुपये से ज्यादा है, जबकि हरियाणा में ये शराब 1200 से 2000 रुपये के बीच मिलती है.

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई. विभाग की टीम ने फार्म हाउस में छापे के दौरान शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक, फार्म हाउस में शहर के बड़े कारोबारियों की वीकेंड पार्टी चल रही थी और शराब परोसने के लिए जरूरी लायसेंस नहीं लिया गया था. इसलिए ये कार्रवाई की गई .

हुक्का बार में छापेमारी, 12 लोग गिरफ्तार

वहीं, बिलासपुर के रिंग रोड 2 स्थित एक मकान में पुलिस ने दबिश दी और हुक्का पीते हुए एक नाबालिग समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली थी कि पल्लव भवन के पास एक मकान में हुक्का बार चल रहा है. इसके बाद एसीसीयू टीम ने देर रात मकान में छापेमारी की और कमरे में शतरंज खेलते और हुक्का पीते हुए 12 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने मौके से हुक्का, विभिन्न प्रकार के तम्बाकू और 18,500 रुपये नकद जब्त किए.

सिविल लाइन पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और तम्बाकू अधिनियम, 2003 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में प्रीस कश्यप, शौर्य कश्यप, शुभम मखीजा, अरनव मिश्रा, राज कश्यप, दक्ष कश्यप, विनीत ऐलानी समेत अन्य लोग शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में चक्रवात फेंगल का असर जारी, राजधानी समेत कई जिलों में हुई बारिश, बढ़ी ठंड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ बीते दो दिनों से चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में कल हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बदली के कारण रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ कमजोर होकर गहन अवदाब में तब्दील हो गया है, लेकिन इसका असर अब भी जारी है. आज भी भी सुबह से बदली का मौसम है और कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

राज्य में रविवार को रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. राजधानी में शाम को रुक-रुक कर फुहारें पड़ीं, जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. रायगढ़ में सर्वाधिक 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया.

सोमवार को भी बदली-बारिश के आसार

आज, 2 दिसंबर को रायपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

आगामी दिनों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, ‘फेंगल’ के कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक वृद्धि का भी अनुमान है. कुछ जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है और आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा.

पूर्व सीएम बघेल पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा का हमला, राजीव मितान क्लब को बताया भूपेश की ‘निजी सेना’

रायपुर-     पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने तीखा हमला किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए राजीव मितान क्लब को “भूपेश बघेल की निजी सेना” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्लब को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया.

पंकज कुमार झा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, भाजपा ने चुनाव के दौरान जितने भी मुद्दे उठाये थे, उनमें से एक भी ऐसे नहीं हैं, जो आधारहीन रहे हों. अनेक बार पार्टी ने यह कहा कि शासन के खर्चे पर, जनता की गाढ़ी कमाई से बना हुआ कथित ‘राजीव मितान क्लब’ वास्तव में भूपेश बघेल की निजी सेना है, जो वे प्रदेश में बनाना चाहते हैं.

उन्होंने एक समाचार की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, इस समाचार को देखिए और समझिये कि इस मामले में भी भाजपा कितना सही थी. प्रदेश भर में उन्होंने ऐसा एक अवैधानिक संगठन खड़ा करने की कोशिश की थी, जो केवल व्यक्तिशः भूपेश के लिए जिम्मेदार था. सरकार तो छोड़िए, स्वयं उनकी पार्टी के लोग भी उनसे ऐसे मामले से सहमत नहीं थे. छत्तीसगढ़ियों के पैसे की लूट होती रही और बघेल स्वयं को स्थापित करने में लगे रहे.

आज जब वे सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने की स्थिति में नहीं हैं, तो इस कथित क्लब को घोषित तौर पर उन्होंने अपना जेबी संगठन बना लिया है. इस समाचार के अनुसार स्वयं कांग्रेस का भी कोई नेता इनके इस कदम से न केवल असहमत है, बल्कि एक समानांतर संगठन खड़ा करके वे कांग्रेस से बड़ा स्वयं को साबित करने की जुगत में लग गये हैं, ऐसा मानता भी है.

जैसी भविष्यवाणी स्व. अजीत जोगी के बारे में सही साबित हुई थी, वैसी ही भविष्यवाणी आज करने का पर्याप्त आधार है कि शनैः-शनैः भूपेश बघेल कांग्रेस से अलग एक नया क्षेत्रीय दल बनाने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं.

आपको भी ऐसा लगता है न? कम से कम यह समाचार तो यही बता रहा है. है कि नहीं?

रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI समेत 260 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
रायपुर- आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी रायपुर की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 260 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक, प्रधान आरक्षक (महिला और पुरुष दोनों) शामिल हैं।

देखे लिस्ट –

मुख्यमंत्री की पहल पर किसानों की समस्या का हुआ समाधान, राईस मिलर्स के लंबित माँगों पर बनी सहमति, राशि का होगा जल्द भुगतान

रायपुर-     छत्तीसगढ़ में धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव न होने के कारण केन्द्रों में जाम की स्थिति और किसानों को धान बेचने में हो रही दिक्कत का समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शासन स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए लघु उद्योग भारती एवं भारतीय किसान संघ के साथ राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक बातचीत से राईस मिलर्स ने धान खरीदी केन्द्रों से धान का नियमित रूप से उठाव करने और कस्टम मिलिंग जारी रखने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा मिलर्स के बीते वर्षों के बकाया प्राशि का जल्द ही भुगतान के आश्वासन के साथ उनके अन्य माँगो का हल निकाला गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल के प्रयासों से हुई बैठक का परिणाम यह रहा कि धान उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स लगातार धान का उठाव करेंगे और तेजी से कस्टम मिलिंग कर अपने-अपने हिस्से का चावल भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों में बड़ी मात्रा में धान की आवक हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राईस मिलर्स के लंबित राशि का जल्द भुगतान करने का निर्णय लिया गया। राईस मिलर्स ने शासन के इस फैसले पर सहमति जताते हुए केन्द्रों से धान का उठाव और मिलिंग करने की सहमति दी है, जिसके चलते उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेजी से होगा और किसानों को धान बेचने में दिक्कत नहीं आएगी।

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों प्रदेश संगठन मंत्री तुलाराम, प्रदेशाध्यक्ष माधव ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नवीन शेष और प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानंद तिधरसकर सहित लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघानिया , प्रदेश महामंत्री डॉ सीपी दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पटेल ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल के प्रति आभार जताया है।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन से संसाधन और समय की होती है बचत : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर-   उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज भिलाई के सुपेला में साहू समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन सराहनीय कार्य है। योग्य जीवन साथी की तलाश में एक माध्यम बनना पुनीत कार्य है। साहू समाज का परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां समाज के विवाह योग्य युवक-युवती आते हैं और मंच में अपना परिचय देते हैं। सामाजिक पत्रिका में भी परिचय प्रकाशित किया जाता है। इससे वैवाहिक रिश्ते जोड़ने में मदद मिलती है। समाज की इस पहल से संसाधन और समय की बचत होती है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साहू समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय वाली सामाजिक परिचायिका पुस्तिका का विमोचन भी किया। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित साहू समाज के अनेक पदाधिकारी और गणमान्य सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बारिश से धान को बचाने पुख्ता इंतजाम करने, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टरों को दिए गए निर्देश

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तमिलनाडू में आये चक्रवाती तूफान फेंगल के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश की संभावना को देखते हुए धान को बारिश से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को धान को बारिश से बचाने पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए है। खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी का महाअभियान चल रहा है। राज्य में अब तक 18.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 3.85 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 3706 करोड़ 69 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों में माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा दी है, प्रदेश के सभी 2058 सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराई गई है, इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसान बेहद प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से धान के अवैध आवक, परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी के लिए अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

साय कैबिनेट की बैठक कल
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 02 दिसम्बर को मंत्रिपरिषद की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक अपरान्ह 03 बजे से नया रायपुर महानदी मंत्रालय भवन में होगी।