पूर्व सीएम बघेल पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा का हमला, राजीव मितान क्लब को बताया भूपेश की ‘निजी सेना’
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने तीखा हमला किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए राजीव मितान क्लब को “भूपेश बघेल की निजी सेना” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्लब को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया.
पंकज कुमार झा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, भाजपा ने चुनाव के दौरान जितने भी मुद्दे उठाये थे, उनमें से एक भी ऐसे नहीं हैं, जो आधारहीन रहे हों. अनेक बार पार्टी ने यह कहा कि शासन के खर्चे पर, जनता की गाढ़ी कमाई से बना हुआ कथित ‘राजीव मितान क्लब’ वास्तव में भूपेश बघेल की निजी सेना है, जो वे प्रदेश में बनाना चाहते हैं.
उन्होंने एक समाचार की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, इस समाचार को देखिए और समझिये कि इस मामले में भी भाजपा कितना सही थी. प्रदेश भर में उन्होंने ऐसा एक अवैधानिक संगठन खड़ा करने की कोशिश की थी, जो केवल व्यक्तिशः भूपेश के लिए जिम्मेदार था. सरकार तो छोड़िए, स्वयं उनकी पार्टी के लोग भी उनसे ऐसे मामले से सहमत नहीं थे. छत्तीसगढ़ियों के पैसे की लूट होती रही और बघेल स्वयं को स्थापित करने में लगे रहे.
आज जब वे सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने की स्थिति में नहीं हैं, तो इस कथित क्लब को घोषित तौर पर उन्होंने अपना जेबी संगठन बना लिया है. इस समाचार के अनुसार स्वयं कांग्रेस का भी कोई नेता इनके इस कदम से न केवल असहमत है, बल्कि एक समानांतर संगठन खड़ा करके वे कांग्रेस से बड़ा स्वयं को साबित करने की जुगत में लग गये हैं, ऐसा मानता भी है.
जैसी भविष्यवाणी स्व. अजीत जोगी के बारे में सही साबित हुई थी, वैसी ही भविष्यवाणी आज करने का पर्याप्त आधार है कि शनैः-शनैः भूपेश बघेल कांग्रेस से अलग एक नया क्षेत्रीय दल बनाने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं.
आपको भी ऐसा लगता है न? कम से कम यह समाचार तो यही बता रहा है. है कि नहीं?

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने तीखा हमला किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए राजीव मितान क्लब को “भूपेश बघेल की निजी सेना” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्लब को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया.

रायपुर- आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी रायपुर की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 260 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक, प्रधान आरक्षक (महिला और पुरुष दोनों) शामिल हैं।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव न होने के कारण केन्द्रों में जाम की स्थिति और किसानों को धान बेचने में हो रही दिक्कत का समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शासन स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए लघु उद्योग भारती एवं भारतीय किसान संघ के साथ राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक बातचीत से राईस मिलर्स ने धान खरीदी केन्द्रों से धान का नियमित रूप से उठाव करने और कस्टम मिलिंग जारी रखने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा मिलर्स के बीते वर्षों के बकाया प्राशि का जल्द ही भुगतान के आश्वासन के साथ उनके अन्य माँगो का हल निकाला गया।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज भिलाई के सुपेला में साहू समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन सराहनीय कार्य है। योग्य जीवन साथी की तलाश में एक माध्यम बनना पुनीत कार्य है। साहू समाज का परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां समाज के विवाह योग्य युवक-युवती आते हैं और मंच में अपना परिचय देते हैं। सामाजिक पत्रिका में भी परिचय प्रकाशित किया जाता है। इससे वैवाहिक रिश्ते जोड़ने में मदद मिलती है। समाज की इस पहल से संसाधन और समय की बचत होती है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तमिलनाडू में आये चक्रवाती तूफान फेंगल के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश की संभावना को देखते हुए धान को बारिश से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 02 दिसम्बर को मंत्रिपरिषद की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक अपरान्ह 03 बजे से नया रायपुर महानदी मंत्रालय भवन में होगी।
मुंगेली- छत्तीसगढ़ के मुंगेली में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में नया बस स्टैंड के पास नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बीजापुर- अवैध रेत खदान व भंडारण के मामले अब राजनीति गरमा गई है. अवैध रेत खनन को लेकर जांच समिति के संयोजक विधायक विक्रम मंडावी के साथ कांग्रेसियों ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर तारलागुड़ा के जांच नाका पर चक्काजाम रहे हैं.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्टों का उन्नयन और विकास प्रभावी व सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
Dec 02 2024, 11:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k