महाकुम्भ को ईकोफ्रेंडली स्वरूप दे रहे अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक

प्रयागराज। जनवरी से संगम की रेती पर आस्था का महा समागम महाकुम्भ आयोजित होने जा रहा है। इसमें पुण्य का भागीदार बनने के लिए देश विदेश से लाखों लोग प्रयाग की इस पुण्य भूमि में वास करेंगे। इसके लिए यहां बड़ी संख्या में अस्थाई शिविरों का निर्माण हो रहा है। कई राज्यों से कामगार और श्रमिक इसमें अपनी सेवा दे रहे हैं।



यानी महाकुम्भ दूसरे प्रदेश से आए हजारों लोगों के लिए भी रोजगार का माध्यम बन रहा है। यही नहीं, दूसरे प्रदेशों से आए ये श्रमिक यहां इको फ्रेंडली शिविरों के निर्माण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

--ईको फ्रेंडली शिविर निर्माण की लगी होड़उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा कुम्भ मेला क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त रखने की है। सरकार की इस मंशा को आगे बढ़ा रहे हैं यहां अस्थाई शिविर लगाने वाली संस्थाएं और साधु संत। अपर कुम्भ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी बताते हैं कि महाकुम्भ क्षेत्र में इस बार 8 हजार से अधिक संस्थाएं बसनी हैं जो पिछले कुम्भ की तुलना में डेढ़ गुना अधिक हैं। इन संस्थाओं में 4500 संस्थाएं ऐसी हैं जो महाकुम्भ में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अपने शिविर लगाती हैं। इन सभी संस्थाओं ने अपने अपने शिविर निर्माण में इस बार बांस से बने शिविर और प्रवेश द्वार निर्माण को प्राथमिकता दी है।

--त्रिवेणी की रेती पर वास करने की परम्पराशास्त्री पुल के नीचे शिविर का निर्माण करा रहे देवरहा बाबा न्यास मंच के महंत राम दास का कहना है कि महाकुम्भ हो या माघ मेला त्याग और संयम के साथ त्रिवेणी की रेती पर वास करने की परम्परा रही है। इसके लिए कुटिया संस्कृति का भाव बांस से बने शिविरों में ही आता है। इसलिए धार्मिक संस्थाओं में बन रहे शिविरों में ईको फ्रेंडली शिविर बनाने को प्राथमिकता दी जा रही है। अखाड़ा क्षेत्र में श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी में भी 32 कॉटेज बन रहे हैं जो बांस के हैं।

--कई राज्यों से आए कारीगर और श्रमिक कर रहे निर्माणइन शिविरों और प्रवेश द्वार को तैयार करने के लिए देश के पांच से अधिक राज्यों से कारीगर और श्रमिक भी महाकुम्भ आए हैं। बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से 25 हजार से अधिक लोग इस समय कार्य में लगे हैं। बिहार के पूर्णिया से आए शिविर बनाने वाले कारीगर शम्भू का कहना है कि बिहार के चार जिलों से सात हजार से अधिक लोग महाकुम्भ में यह काम कर रहे हैं। शिविर की कुटिया, यज्ञशाला और एकांत साधना कक्ष के निर्माण के लिए बांस और सरपट से बनाए जा रहे शिविरों की मांग अधिक है। अखाड़ों में कॉटेज बना रहे रजत निषाद कहते हैं कि 15 दिनों के अंदर उन्हें 32 कुटिया निर्माण करने का काम मिला है।

--श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का जरिया बना महाकुम्भइस बार चार हजार हेक्टेयर में महाकुम्भ मेला बसाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 25 सेक्टर बनाए जा रहे हैं और हर सेक्टर में 400 से अधिक संस्थाएं बसाई जा रही हैं। इन संस्थाओं को बसाने में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। बाहर के प्रदेशों से आए कामगारों के अलावा स्थानीय स्तर पर भी हजारों लोगों को इससे काम मिला है। स्थानीय स्तर पर दारागंज, हेतापट्टी, मलवा छतनाग, झूंसी में माघ मेला में शिविरों का निर्माण करने वाले कारीगरों की यहां बहुत मांग है। इसके अलावा टेंटेज का काम करने वाले स्थानीय लोगों को भी महाकुम्भ से रोजगार मिल रहा है।
ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: सत्य एवं न्याय को हृदय में अभिसिंचित कर ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पूजा आॅनार्मेन्ट हाऊस एण्ड बर्तन भण्डार के प्रोपराइटर छेदी लाल सेठ से उनके निज व्यवसायी शॉप बैंक आॅफ बड़ौदा के सामने भारतगंज प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री माँ आदिशक्ति माण्डवी देवी माण्डा खास में दर्शनोंपरान्त वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे से मिलने भारतगंग पधारे हुए थे।

उसी दरमियान प्रोपराइटर श्री सेठ से जिला मंत्री मुलाकात उनके निज शॉप में हुई।वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे से जिला मंत्री के बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री प्रोपराइटर श्री सेठ के कुशल व्यवहार से अति प्रसन्न हुए एवं अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय को हृदय में अभिसिंचित कर ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है क्योंकि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ईमानदारी से कर्म करने पर ही आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है जो घर में सदा खुशियाँ ही खुशियाँ प्रदान करती है। जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि प्रोपराइटर श्री सेठ सत्य एवं न्याय पथिक हैं और पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी से कर्म करते हैं जो एक कुशल व्यवसायी का द्योतक है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर श्री सेठ के यहाँ आभूषण एवं बर्तन एकदम उचित दाम में इनके कुशल व्यवहार में प्राप्त होते हैं जो बाजार के अन्य दुकानों से काफी किफायती दामों में प्राप्त होते हैं।

जिला मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की एकबार आपलोग प्रोपराइटर श्री सेठ को आभूषण एवं बर्तन क्रय करने हेतु अवसर प्रदान करें।हमें आशा ही नहीं वरन पूर्णत: विश्वास है कि आपलोगों को मेरी कही गयी बातें सौ फीसदी बिल्कुल सत्य होंगी।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जिस शॉप पर ईश्वर भक्त वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे बैठते हो भला वहाँ कोई अनुचित कैसे हो सकता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय ही ईश्वर का स्वरुप है, ईमानदारी से कमाया गया धन ही जीवन का अमृतकूप है।इस औपचारिक मुलाकात के समय साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

विश्व एड्स दिवस पर छात्र छात्राओं ने निकाली रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नारीबारी,प्रयागराज।विकासखण्ड शंकरगढ़ के नारीबारी क्षेत्र के कोहड़िया ग्राम सभा में स्थित जे0पी0मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया।जहाँ छात्र छात्राओं की उक्त रैली को जे0पी0 मेमोरियल हॉस्पिटल व जे0पी0 मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर ओ0पी0 सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उक्त रैली को संचलन के लिए रवाना किया गया जहां रैली कोहड़िया स्थित हॉस्पिटल से होते हुए हर्रो टोलप्लाजा पहुँची फिर वहां से छात्र छात्राओं की रैली चलते हुए नारीबारी पहुँचकर एड्स को लेकर स्लोगन व नारे द्वारा क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया।

उक्त रैली में जे0पी0 मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा प्रतिभाग के माध्यम से एड्स दिवस की रैली को सफल बनाते हुए एड्स जागरूकता की जयघोष द्वारा आमजनमानस को सचेत किया वहीं दूसरी ओर इस रैली को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की माने तो उनका कहना है कि किसी नर्सिंग विद्यालय से निकलने वाली जागरुकता अभियान की यह पहली रैली है जिसने एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर आमजनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया है अनेक क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने इस विद्यालय की व इस कॉलेज के छात्र छात्राओं की काफी प्रशंशा भी किया,कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नारीबारी चौराहे पर पहुंचकर एड्स जागरूकता से सम्बन्धित एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसको देखकर लोगों ने खूब सराहना किया।

इस संदर्भ में विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओ0पी0सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज लो खोलने का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य तथा चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों कोअधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है न कि व्यवसायीकरण करना।डॉक्टर ओ0पी0 सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज व आॅपरेशन बहुत ही सस्ते दर पर किया जाता है, तथा नर्सिंग कॉलेज में छात्र छात्राओं को बहुत ही रियायत दर व कम खर्च में शिक्षा दिया जा रहा है।जब से इस हॉस्पिटल को खोला गया तब से अनेक गरीबों का गंभीर बीमारियों का इलाज बहुत ही रियायत दर पर किया गया है।जहाँ यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी अनुराग यादव अपने हमराहियों के साथ डटे रहे साथ ही गन्ने चौकी प्रभारी भी अपने हमराहियों के साथ अपने सीमा क्षेत्र में डटे रहे।उक्त अवसर पर डॉक्टर ओ0पी0सिंह,डॉक्टर सत्येन्द्र,डॉक्टर नईम, महेंद्र यादव, प्रधानाचार्या नेहा प्रजापति ,प्रबंधक बी0के0त्रिपाठी, नर्सिंग स्टाफ उर्मिला,अंजू,तृप्ती,प्रीति,प्रदीप,राहुल,संदीप,सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।

टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तिथियों की 60दिन पूर्व ही हो घोषणा : अनिल सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग को एक्स पर पोस्ट कर टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा तिथियों को घोषित 60 दिन पूर्व करने की मांग की है। श्री सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि परीक्षा तिथि को लेकर अलग-अलग जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मांग का पत्र शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट लिखा है कि दिसम्बर के तृतीय सप्ताह से जनवरी के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा कराने को लेकर परीक्षा केन्द्र उपलब्ध कराने हेतु, जबकि शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा अभी तक परीक्षा तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से पता चला है कि 11नवम्बर 2024को आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मांग की गई है परीक्षा होगी या नहीं यह अध्ययक्ष ही सकती हैं अध्यक्ष से फोनिंग वार्ता में उन्होंने कहा कि सचिव व परीक्षा नियंत्रक जाने,परीक्षा तिथि को लेकर लाखों युवा मानसिक तनाव में हैं। ज्यादातर प्रतियोगियों के सामने बड़ी चुनौती है कि 22 दिसम्बर 2024 को ढउर की परीक्षा की तैयारी करें या फिर टीजीटी-पीजीटी की, यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन भी जनवरी माह में ही हो रहा है तो कुछ प्रतियोगी इस परीक्षा में भी सामिल होंगे। गौरतलब है कि 2.5 साल के बाद इन लंबित भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है। शिक्षा सेवा चयन आयोग अगर तत्काल परीक्षा तिथियां घोषित कर दे तो युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए एक निश्चित समय भी मिल सकता है और संशय की स्थिति भी खत्म होगी। क्योंकि प्रतियोगियों की यह वाजिब मांग है कि उन्हें 60दिन पूर्व परीक्षा तिथि की सूचना होने पर अध्यन हेतु उचित समय मिल जाएगा लेकिन अभी तक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत रविवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना किये जाने हेतु विभिन्न रेलवे स्टेशनों का वाह्य मूवमेंट प्लान तैयार किये जाने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों का भ्रमण किया गया जिसमें प्रमुखता से निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया।

श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन हेतु प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व खुशरो बाग का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया।विभिन्न स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

भ्रमण के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, स्टेशन को आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।

उक्त भ्रमण/निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला, पुलिस उपायुक्त नगर/यातायात, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

गिरने के बाद फिर से उठने की सीख देते हैं खेल: प्रो. संगीता श्रीवास्तव

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शनिवार को विज्ञान संकाय और मेजर ध्यानचंद स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में 'स्पोर्ट्स मीट-2024' का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में 1300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन 'फिट इंडिया वीक' के अंतर्गत किया गया था।

चौकी इंचार्ज पर चोरी के सामान का बंदरबांट का करने का लगा आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के नैनी थाना के गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव पर गंगोत्री नगर डांडी के ही रहने वाले अभिनव मिश्रा ने बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उपायुक्त यमुनानगर नगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई । पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा पत्नी रुचि मिश्रा के दो कंगन व हार चोरी करने के संबंध में दो लोगों पर सबूत के साथ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव कर रहे हैं जिनके द्वारा पीड़ित को बार- बार दौड़ाया गया और वहीं इस मामले मे पीड़ित को ही दरोगा जी आरोपियों से सत्तर हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने को कह रहे थे जिसका विडियो और काल रिकार्डिंग पीड़ित के पास मौजूद हैं इस मामले में चोरी का सामान व खरीदने वालों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी दरोगा जी न करके आरोपियों को बचा रहे हैं जबकि मुकदमा 06-08-2024 को पंजीकृत हुआ था किंतु दरोगा चंद्रिका यादव ने आरोपियों से मिलीभगत करके चोरी किए गए सामान में बंदरबांट कर लिए और वहीं पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।

जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह को पार्षद द्वारा जान से मारने की धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना प्रदर्शन सोमवार को तहसील करछना में होगा समस्त पदाधिकारी को अवगत कराना है कि धरना प्रदर्शन में सभी लोग पहुंचे क्योंकि सहकारी समिति के जमीन पर पार्षद द्वारा जबरन रास्ता बनाया जा रहा है रोकने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह को पार्षद द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई ।

इसी के इन्ही मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू सोमवार 2. 12.2024 को तहसील प्रांगण करछना में धरना प्रदर्शन करेगा जब की इसकी सुचना र.ऊ.ट करछना को वाटसॉप के मध्यम से भेज दी गई है ह्ण हलका लेखपाल को भी सुचना दी गईं लेकिन कोई कारवाई नही की गई थाना औद्योगिक को भी सुचना लेटर के माध्यम से दी गई लेकिन न पुलिस के द्वारा द्वारा कोई कार्रवाई की गई नहीं तहसील कें द्वारा कोई कार्रवाई की गई इसी के इन्ही मुद्दे को लेकर सोमवार 2 तारीख को तहसील प्रांगण करछना भी धरना प्रदर्शन होगा।

शादी समारोह जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

सोरांव प्रयागराज। प्रयागराज जनपद के फाफामऊ थाना क्षेत्र के सेवईत पडिला मार्ग पर हुआ एक्सिडेंट । एक्सिडेंट शाम लगभग 6 बजे हुआ स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सीएचसी सोरांव लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के भगदेवरा उर्फ पतीयरिया गांव का श्रीकांत पुत्र रमा कांत उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई युवक की पहचान। जानकारी के अनुसार 2021 में हुई थी मृतक की शादी । सूचना पा कर सीएचसी सोरांव पहुंची फाफामऊ पुलिस। बॉडी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए भेजा जा रहा है पीएम हाउस । परिजनो का रो रो कर हो रहा बुरा हाल।

महाकुंभ को स्वच्छ, दिव्य बनाए : डीआईओएस

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज की ओर से महाकुंभ 2025 : स्वच्छता एवं सुरक्षा जागरूकता रैली आज सिविल लाइंस के पत्थर गिरिजाघर से निकाली गई। डीआईओएस पीएन सिंह, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां), अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी, समाज सेवी राजीव मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज के दिव्य कुम्भ, महाकुंभ, स्वच्छ कुम्भ, सुरक्षित कुम्भ 2025 के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज की ओर से विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला वि?द्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है जो सौभाग्य से तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आयोजन को भव्यता देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है ऐसे में हम लोगों से जो भी जैसा योगदान इस भव्य, दिव्य आयोजन में हो सके वह दिया जाये। डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनको और अभिभावकों को जागरूक करके तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को स्वच्छता और भव्यता प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन को प्लास्टिक मुक्त करके स्वच्छ बनाया जा सकता है। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने सभी बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए परिवार और पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए जागरुकता रैली सिविल लाइंस के पत्थर गिरिजाघर से निकलकर सुभाष चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक गयी। इस दौरान छात्र, छात्राएं गंगा को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक मुक्त रखने सहित नारे लगाते रहे।

रैली में स्काउट एंड गाइड , एनसीसी और विद्यालय के सीनियर कक्षाओं के छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रैली में खेल जगत के अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी , समाज सेवी राजीव मिश्रा,चंडी दयाल, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता पुष्पा, साहिर मलिक, प्रभात राय, आशीष सहित अन्य प्रमुख लोग थे ।

रैली में प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा, संस्थापिका प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अग्रवाल, डॉ वंदना सिंह, विद्यालय के सभी पीटीआई गौरव विजय, कीर्ति मिश्रा, अविनाश कुमार, रूही, सनी पांडे, शांतिदीप, सत्य नारायण, स्काउट गाइड कैप्टन ममता शुक्ला, एनसीसी संचालिका सीटीओ आराधना केसरवानी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जागरूकता रैली के दौरान प्रतिभागी छात्रों ने स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को साफ - सफाई बनाए रखने और कुंभ 2025 को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से संपन्न करने का संदेश दिया।

इस आयोजन का मुख्य उ?द्देश्य समाज में स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। वि?द्यालय की इस पहल की शहर के लोगों ने प्रशंसा की तथा छात्रों को उत्साहित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह ,निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह, उप-निदेशक ऋतिज विक्रम सिंह,संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं, छा़त्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गण ने महाकुम्भ रैली में अपनी प्रतिबद्वता और सहभागिता दिखाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने सामजिक परिवेश को स्वच्छ ओैर सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हुए विद्यालय से कुम्भ- 2025 रैली का उद्घोष किया।