ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है : राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज: सत्य एवं न्याय को हृदय में अभिसिंचित कर ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पूजा आॅनार्मेन्ट हाऊस एण्ड बर्तन भण्डार के प्रोपराइटर छेदी लाल सेठ से उनके निज व्यवसायी शॉप बैंक आॅफ बड़ौदा के सामने भारतगंज प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री माँ आदिशक्ति माण्डवी देवी माण्डा खास में दर्शनोंपरान्त वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे से मिलने भारतगंग पधारे हुए थे।
उसी दरमियान प्रोपराइटर श्री सेठ से जिला मंत्री मुलाकात उनके निज शॉप में हुई।वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे से जिला मंत्री के बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री प्रोपराइटर श्री सेठ के कुशल व्यवहार से अति प्रसन्न हुए एवं अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय को हृदय में अभिसिंचित कर ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है क्योंकि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ईमानदारी से कर्म करने पर ही आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है जो घर में सदा खुशियाँ ही खुशियाँ प्रदान करती है। जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि प्रोपराइटर श्री सेठ सत्य एवं न्याय पथिक हैं और पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी से कर्म करते हैं जो एक कुशल व्यवसायी का द्योतक है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर श्री सेठ के यहाँ आभूषण एवं बर्तन एकदम उचित दाम में इनके कुशल व्यवहार में प्राप्त होते हैं जो बाजार के अन्य दुकानों से काफी किफायती दामों में प्राप्त होते हैं।
जिला मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की एकबार आपलोग प्रोपराइटर श्री सेठ को आभूषण एवं बर्तन क्रय करने हेतु अवसर प्रदान करें।हमें आशा ही नहीं वरन पूर्णत: विश्वास है कि आपलोगों को मेरी कही गयी बातें सौ फीसदी बिल्कुल सत्य होंगी।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जिस शॉप पर ईश्वर भक्त वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे बैठते हो भला वहाँ कोई अनुचित कैसे हो सकता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय ही ईश्वर का स्वरुप है, ईमानदारी से कमाया गया धन ही जीवन का अमृतकूप है।इस औपचारिक मुलाकात के समय साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Dec 02 2024, 10:05