राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बैलेट से चुनाव की मागं पर स्वास्थ्य मंत्री का तंज, कही यह बड़ी बात
डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाते रहे है और बैलेट पेपर से चुनाव की मांग करते रहे है। उन्होंने एकबार फिर इस मांग को उठाया है। जिसपर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि दरअसल विपक्ष (राजद-कांग्रेस) बैलेट से चुनाव की मांग कर बुथलूट और हिंसा के दौर को वापस लाना चाहता है।
शनिवार को जारी बयान में मंत्री ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में बूथों से बैलेट की लूट के कारण ही लोकसभा व विधान सभा क्षेत्र के चुनाव रद्द होते थे। बूथ लूट और चुनावी हिंसा के राजद के डेढ़ दशकीय दौर में बिहार में 641 लोग मारे गए थे।
मंगल पांडेय ने कहा कि नब्बे के दशक के रक्तरंजित चुनावों के दौर के स्मरण मात्र से आज भी सिहरन पैदा होती है। तब हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, छीना-झपटी, मारपीट, दबंगई, गरीब-कमजोर वर्ग के लोगों को वोट देने से रोकने आदि की वजह से चुनाव लड़ना किसी युद्ध से कम नहीं था। देश में सर्वाधिक पुनर्मतदान और चुनावों के रद्द होने का रिकॉर्ड भी तब बिहार के नाम था।
चुनाव आयोग व ईवीएम पर भ्रम फैलाकर विपक्ष लोकतंत्र पर अविश्वास पैदा कर रहा है, जो खतरनाक है।
Dec 02 2024, 09:24