पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/चोर गिरोह के सदस्यों सहित पांच की हुई गिरफ्तारी/मिला हथियार भी
पटना सिटी. मुसल्लहपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान अंतर प्रांतीय चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों के पास से खंती,मोबाइल और लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि गश्ती व छापेमारी के दौरान थाना की टीम नंद नगर कॉलोनी स्थित एनसीसीए कार्यालय पहुंची,तो पुलिस को देख सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति भागने लगे. गश्ती दल ने भाग रहे दोनों व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गये दोनों में न्यू दिल्ली के दयालपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी मो नाजीम और यमुना बिहार दिल्ली के मुस्तफाबाद गली नंबर 17 निवासी फैज उर्फ फैजान है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो नाजीम के पिट्ठू बैग से दो लोहा के खंती औरमोबाइल फोन और फैजान के पास से एक लोडेड देसी कट्टा,गोली और मोबाइल गोली बरामद हुआ. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी के अलावा सअनि विपिन कुमार व रविकांत कुमार और सिपाही अजीत कुमार शामिल था. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि दिल्ली से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बैंककर्मी के घर चोरी सुलझी गुत्थी,तीन गिऱफ्तार पटना सिटी. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर रोड बैंक कॉलोनी स्थित बैंककर्मी सुरेश राम के घर हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों के पास से लगभग तीन लाख रुपये के गहना और 13 हजार रुपये बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि 22 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना के बाद कांड अंकित कर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबा मिरचईया टोला निवासी रौशन कुमार उर्फ मनिया व गोलू कुमार और खाजेकलां के हरनाहा टोला निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों के पास से सोने का नथिया,चार अंगूठी,सोने का चेन,नेकलेस,झूमका दो पीस और छह चांदी का पायल के साथ अन्य आभूषण और 13 हजार रुपये बरामद किया गया. गिरफ्तार ने पूछताछ में बताया कि रेकी कर बंद मकान में चोरी करते है. पकड़े गये तीनों में छोटू के खिलाफ चौक व बाइपास थाना में और रौशन के खिलाफ रेल थाना में पहले से अपराधिक मामले दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अपर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन,दारोगा कुमार प्रजापति,अंटू कुमार,अभिषेक कुमार व सअनि अभय कुमार सिंह के साथ सिपाही मो शमीम अंसारी व निर्भय कुमार शामिल था.
Dec 01 2024, 20:29