विश्व एड्स दिवस पर छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नारीबारी,प्रयागराज।विकासखण्ड शंकरगढ़ के नारीबारी क्षेत्र के कोहड़िया ग्राम सभा में स्थित जे0पी0मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया।जहाँ छात्र छात्राओं की उक्त रैली को जे0पी0 मेमोरियल हॉस्पिटल व जे0पी0 मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर ओ0पी0 सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उक्त रैली को संचलन के लिए रवाना किया गया जहां रैली कोहड़िया स्थित हॉस्पिटल से होते हुए हर्रो टोलप्लाजा पहुँची फिर वहां से छात्र छात्राओं की रैली चलते हुए नारीबारी पहुँचकर एड्स को लेकर स्लोगन व नारे द्वारा क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया।
उक्त रैली में जे0पी0 मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा प्रतिभाग के माध्यम से एड्स दिवस की रैली को सफल बनाते हुए एड्स जागरूकता की जयघोष द्वारा आमजनमानस को सचेत किया वहीं दूसरी ओर इस रैली को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की माने तो उनका कहना है कि किसी नर्सिंग विद्यालय से निकलने वाली जागरुकता अभियान की यह पहली रैली है जिसने एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर आमजनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया है अनेक क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने इस विद्यालय की व इस कॉलेज के छात्र छात्राओं की काफी प्रशंशा भी किया,कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नारीबारी चौराहे पर पहुंचकर एड्स जागरूकता से सम्बन्धित एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसको देखकर लोगों ने खूब सराहना किया।
इस संदर्भ में विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओ0पी0सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज लो खोलने का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य तथा चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों कोअधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है न कि व्यवसायीकरण करना।डॉक्टर ओ0पी0 सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज व आॅपरेशन बहुत ही सस्ते दर पर किया जाता है, तथा नर्सिंग कॉलेज में छात्र छात्राओं को बहुत ही रियायत दर व कम खर्च में शिक्षा दिया जा रहा है।जब से इस हॉस्पिटल को खोला गया तब से अनेक गरीबों का गंभीर बीमारियों का इलाज बहुत ही रियायत दर पर किया गया है।जहाँ यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी अनुराग यादव अपने हमराहियों के साथ डटे रहे साथ ही गन्ने चौकी प्रभारी भी अपने हमराहियों के साथ अपने सीमा क्षेत्र में डटे रहे।उक्त अवसर पर डॉक्टर ओ0पी0सिंह,डॉक्टर सत्येन्द्र,डॉक्टर नईम, महेंद्र यादव, प्रधानाचार्या नेहा प्रजापति ,प्रबंधक बी0के0त्रिपाठी, नर्सिंग स्टाफ उर्मिला,अंजू,तृप्ती,प्रीति,प्रदीप,राहुल,संदीप,सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।
Dec 01 2024, 20:16