टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तिथियों की 60दिन पूर्व ही हो घोषणा : अनिल सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग को एक्स पर पोस्ट कर टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा तिथियों को घोषित 60 दिन पूर्व करने की मांग की है। श्री सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि परीक्षा तिथि को लेकर अलग-अलग जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मांग का पत्र शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट लिखा है कि दिसम्बर के तृतीय सप्ताह से जनवरी के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा कराने को लेकर परीक्षा केन्द्र उपलब्ध कराने हेतु, जबकि शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा अभी तक परीक्षा तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से पता चला है कि 11नवम्बर 2024को आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मांग की गई है परीक्षा होगी या नहीं यह अध्ययक्ष ही सकती हैं अध्यक्ष से फोनिंग वार्ता में उन्होंने कहा कि सचिव व परीक्षा नियंत्रक जाने,परीक्षा तिथि को लेकर लाखों युवा मानसिक तनाव में हैं। ज्यादातर प्रतियोगियों के सामने बड़ी चुनौती है कि 22 दिसम्बर 2024 को ढउर की परीक्षा की तैयारी करें या फिर टीजीटी-पीजीटी की, यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन भी जनवरी माह में ही हो रहा है तो कुछ प्रतियोगी इस परीक्षा में भी सामिल होंगे। गौरतलब है कि 2.5 साल के बाद इन लंबित भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है। शिक्षा सेवा चयन आयोग अगर तत्काल परीक्षा तिथियां घोषित कर दे तो युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए एक निश्चित समय भी मिल सकता है और संशय की स्थिति भी खत्म होगी। क्योंकि प्रतियोगियों की यह वाजिब मांग है कि उन्हें 60दिन पूर्व परीक्षा तिथि की सूचना होने पर अध्यन हेतु उचित समय मिल जाएगा लेकिन अभी तक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत रविवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना किये जाने हेतु विभिन्न रेलवे स्टेशनों का वाह्य मूवमेंट प्लान तैयार किये जाने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों का भ्रमण किया गया जिसमें प्रमुखता से निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया।

श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन हेतु प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व खुशरो बाग का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया।विभिन्न स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

भ्रमण के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, स्टेशन को आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।

उक्त भ्रमण/निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला, पुलिस उपायुक्त नगर/यातायात, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

गिरने के बाद फिर से उठने की सीख देते हैं खेल: प्रो. संगीता श्रीवास्तव

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शनिवार को विज्ञान संकाय और मेजर ध्यानचंद स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में 'स्पोर्ट्स मीट-2024' का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में 1300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन 'फिट इंडिया वीक' के अंतर्गत किया गया था।

चौकी इंचार्ज पर चोरी के सामान का बंदरबांट का करने का लगा आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के नैनी थाना के गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव पर गंगोत्री नगर डांडी के ही रहने वाले अभिनव मिश्रा ने बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उपायुक्त यमुनानगर नगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई । पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा पत्नी रुचि मिश्रा के दो कंगन व हार चोरी करने के संबंध में दो लोगों पर सबूत के साथ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव कर रहे हैं जिनके द्वारा पीड़ित को बार- बार दौड़ाया गया और वहीं इस मामले मे पीड़ित को ही दरोगा जी आरोपियों से सत्तर हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने को कह रहे थे जिसका विडियो और काल रिकार्डिंग पीड़ित के पास मौजूद हैं इस मामले में चोरी का सामान व खरीदने वालों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी दरोगा जी न करके आरोपियों को बचा रहे हैं जबकि मुकदमा 06-08-2024 को पंजीकृत हुआ था किंतु दरोगा चंद्रिका यादव ने आरोपियों से मिलीभगत करके चोरी किए गए सामान में बंदरबांट कर लिए और वहीं पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।

जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह को पार्षद द्वारा जान से मारने की धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना प्रदर्शन सोमवार को तहसील करछना में होगा समस्त पदाधिकारी को अवगत कराना है कि धरना प्रदर्शन में सभी लोग पहुंचे क्योंकि सहकारी समिति के जमीन पर पार्षद द्वारा जबरन रास्ता बनाया जा रहा है रोकने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह को पार्षद द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई ।

इसी के इन्ही मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू सोमवार 2. 12.2024 को तहसील प्रांगण करछना में धरना प्रदर्शन करेगा जब की इसकी सुचना र.ऊ.ट करछना को वाटसॉप के मध्यम से भेज दी गई है ह्ण हलका लेखपाल को भी सुचना दी गईं लेकिन कोई कारवाई नही की गई थाना औद्योगिक को भी सुचना लेटर के माध्यम से दी गई लेकिन न पुलिस के द्वारा द्वारा कोई कार्रवाई की गई नहीं तहसील कें द्वारा कोई कार्रवाई की गई इसी के इन्ही मुद्दे को लेकर सोमवार 2 तारीख को तहसील प्रांगण करछना भी धरना प्रदर्शन होगा।

शादी समारोह जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

सोरांव प्रयागराज। प्रयागराज जनपद के फाफामऊ थाना क्षेत्र के सेवईत पडिला मार्ग पर हुआ एक्सिडेंट । एक्सिडेंट शाम लगभग 6 बजे हुआ स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सीएचसी सोरांव लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के भगदेवरा उर्फ पतीयरिया गांव का श्रीकांत पुत्र रमा कांत उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई युवक की पहचान। जानकारी के अनुसार 2021 में हुई थी मृतक की शादी । सूचना पा कर सीएचसी सोरांव पहुंची फाफामऊ पुलिस। बॉडी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए भेजा जा रहा है पीएम हाउस । परिजनो का रो रो कर हो रहा बुरा हाल।

महाकुंभ को स्वच्छ, दिव्य बनाए : डीआईओएस

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज की ओर से महाकुंभ 2025 : स्वच्छता एवं सुरक्षा जागरूकता रैली आज सिविल लाइंस के पत्थर गिरिजाघर से निकाली गई। डीआईओएस पीएन सिंह, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां), अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी, समाज सेवी राजीव मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज के दिव्य कुम्भ, महाकुंभ, स्वच्छ कुम्भ, सुरक्षित कुम्भ 2025 के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज की ओर से विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला वि?द्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है जो सौभाग्य से तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आयोजन को भव्यता देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है ऐसे में हम लोगों से जो भी जैसा योगदान इस भव्य, दिव्य आयोजन में हो सके वह दिया जाये। डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनको और अभिभावकों को जागरूक करके तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को स्वच्छता और भव्यता प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन को प्लास्टिक मुक्त करके स्वच्छ बनाया जा सकता है। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने सभी बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए परिवार और पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए जागरुकता रैली सिविल लाइंस के पत्थर गिरिजाघर से निकलकर सुभाष चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक गयी। इस दौरान छात्र, छात्राएं गंगा को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक मुक्त रखने सहित नारे लगाते रहे।

रैली में स्काउट एंड गाइड , एनसीसी और विद्यालय के सीनियर कक्षाओं के छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रैली में खेल जगत के अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी , समाज सेवी राजीव मिश्रा,चंडी दयाल, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता पुष्पा, साहिर मलिक, प्रभात राय, आशीष सहित अन्य प्रमुख लोग थे ।

रैली में प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा, संस्थापिका प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अग्रवाल, डॉ वंदना सिंह, विद्यालय के सभी पीटीआई गौरव विजय, कीर्ति मिश्रा, अविनाश कुमार, रूही, सनी पांडे, शांतिदीप, सत्य नारायण, स्काउट गाइड कैप्टन ममता शुक्ला, एनसीसी संचालिका सीटीओ आराधना केसरवानी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जागरूकता रैली के दौरान प्रतिभागी छात्रों ने स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को साफ - सफाई बनाए रखने और कुंभ 2025 को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से संपन्न करने का संदेश दिया।

इस आयोजन का मुख्य उ?द्देश्य समाज में स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। वि?द्यालय की इस पहल की शहर के लोगों ने प्रशंसा की तथा छात्रों को उत्साहित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह ,निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह, उप-निदेशक ऋतिज विक्रम सिंह,संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं, छा़त्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गण ने महाकुम्भ रैली में अपनी प्रतिबद्वता और सहभागिता दिखाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने सामजिक परिवेश को स्वच्छ ओैर सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हुए विद्यालय से कुम्भ- 2025 रैली का उद्घोष किया।

अस्पताल में आने जाने वाले तीमारदारों में बिस्किट वितरण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । आप कार्यकतार्ओं ने सांसद संजय सिंह के निदेर्शानुसार पूर्व निर्धारित रचनात्मक कार्यक्रम के क्रम में जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव के नेतृत्व में आज स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल स्थित ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया ।

Ñ

जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा कि शहीद रोशन सिंह जी को आज के स्वरूपरानी अस्पताल ( तब का मलाका जेल)में क्रूर अंग्रेजों द्वारा फांसी की सजा दे दी गई आम आदमी पार्टी शहीदों के सपनों को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है इसी क्रम में लगातार प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में शहीदों की प्रतिमाओं को साफ कर माल्यार्पण करेंगें काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि शहीदों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे समृद्ध शिक्षित व स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगें।

इस दौरान उपस्थित काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी जी और उपस्थित कार्यकतार्ओं ने अस्पताल में आने जाने वाले तीमारदारों में बिस्किट वितरण किया। इस दौरान मुख्य रुप से काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी,जिला महासचिव सौरभ सिंह ,रावेन्द्र पाण्डेय ,गणेश चौरसिया,

अरुण कुशवाहा, रवीन्द्र श्रीवास्तव, मनोज निषाद, स्वाति चौरसिया, इंद्रेश चंद्रा ,अरुण बिंद,दीपक श्रीवास्तव, राजकुमार कश्यप आदि साथी उपस्थित रहे ।

यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का समापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया । पुलिस आयुक्त प्रयागराज महोदय द्वारा यातायात जागरूकता हेतु उपनिरीक्षक / मुख्य आरक्षी, आरक्षी यातायात द्वारा निकाले जाने वाली बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का समापन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा उल्लेखनीय प्रवर्तन कार्यवाही व योगदान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । पुलिस आयुक्त प्रयागराज महोदय द्वारा अपने वक्तव्य में आम जनमानस को यातायात नियमों का पालने करने तथा सजग/जागरूक रहते हुये अपने स्वजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज महोदय ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है तथा वह इसमें अपना शत प्रतिशत योगदान दे । समापन समारोह के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु समापन समारोह में स्थापित हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर पहल अभियान के अन्तर्गत कर सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु संदेश दिया ।

इस समापन समारोह में 125 व्यक्तियों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने तथा ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुये नि:शुल्क हेल्मेट वितरित किये गये । डा० रंजना त्रिपाठी द्वारा उक्त समापन समारोह का संचालन किया गया तथा कार्यक्रम में आये वक्ताओं द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु स्वयं जागरूक होने तथा अपने मित्रों/सम्बन्धियों/स्वजनों को जागरूक किये जाने पर बल दिया गया ।

समापन समारोह में सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति, व्यापार मंडल, छात्र/छात्राओं एवं एन.सी.सी.कैडेट द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया । यातायात माह नवम्बर 2024 में जनपद प्रयागराज के 199 स्कूल/कॉलेजों मे लगभग 8025 छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रशिक्षित व जागरूक किया गया ।

यातायात जागरूकता माह नवम्बर 2024 के दौरान जनपद प्रयागराज में 31 संगोष्ठी, 26 नुक्क्ड़ नाटक, 20 निबंध लेखन, 14 चित्रकला, 20 क्विज एवं अन्य 15 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 35687 चालान किये गये है ।

उक्त समापन समारोह में अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त अपराध/कुंभ, पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त लाइंन्स, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, आर0एस0 वर्मा, (से.नि.आई0ए0एस0) उपाध्यक्ष उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति, रौनक गुप्ता, सिविल डिफेन्स, यातायात पुलिस के निरीक्षक/ उपनिरीक्षक/कर्मचारीगण, जनपद प्रयागराज के गणमान्य नागरिक, ट्रांसपोर्टर्स, मीडिया बंधु आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

महिला आयोग की सदस्या ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महिला आयोग की सदस्या श्रीमती गीता विश्वकर्मा द्वारा आज रविवार को सर्किट हाउस सभागार में महिला से संबंधित प्रकरण की जनसुनवाई की गयी ह्ण महिला जनसुनवाई में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित कुल 7 प्रकरण आए , माननीय सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समय से निस्तारित कराये जाने के लिए कहा है और साथ ही साथ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित मामलों में महिला पुलिसकर्मियों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा है ।

जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायतों सहित अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। माननीय सदस्या ने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आये। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जायेगी।

जनसुनवाई के समय शिकायतकर्ता ज्योति श्रीवास्तव द्वारा शिकातय की गई कि हमारे पति हमको बच्चों को हमें नही दे रहे है तथा हमको छोड़ दिये है जिसपर माननीय सदस्य ने साउथ मलाका के इंस्पेक्टर से उक्त प्रकरण की जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है । इसी प्रकार पूनम चौरसिया निवासी अतरसुइया द्वारा शिकायत की गई कि पारिवारिक बटवारे के लेकर मेरी भाभी और भाई मिलकर मुझे जान से मारना चाहते है,जिस पर माननीय सदस्या ने इंस्पेक्टर अतरसुइया को प्रकरण की जांच करके निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है ।

इसी प्रकार सुस्मिता मौर्य और गीता शर्मा द्वारा सोराव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किये जाने की शिकायत किये जाने पर माननीय सदस्या ने कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए सक्षम अधिकारी से मामले की जांच कराए जाने के निर्देश दिए है । इसी प्रकार से प्रभावती देवी फूलपुर द्वारा शिकायत की गई कि उनका मकान दंबगो द्वारा गिरा दिया गया है और उनके मकान पर कब्जा किया जा रहा है, जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी फूलपुर और इंस्पेक्टर फूलपुर को प्रकरण की जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है ।

सदस्या के द्वारा जनसुनवाई के दौरान कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट -3 सुदामा वर्मा,जिला प्रोवेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह सहित सभी संभंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात सदस्या ने जिला कारागार नैनी में महिला बैरक, जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) में प्रसव वार्ड तथा महिला वार्ड एवं नारी निकेतन खुल्दाबाद का निरीक्षण कर महिलाओं से मुलाकात की एवं उनके उनसे बातचीत किया। उन्होंने वहां पर साफ सफाई एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।